Avail Finance App से लोन कैसे लें, Avail Instant Loan Online

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमें कभी-कभी पैसों की Urgent जरूरत होती है जैसे EMI भरने के लिए, ट्रैवलिंग के लिए, बिल भुगतान, विवाह शादियों के लिए या अन्य जरूरतों के लिए ताकि हम उस वक्त की जरूरत को पूरा कर पाए लेकिन हम कहीं से भी पैसे जुटा नहीं पाते|

इसलिए हम आज आपको बताएंगे कि कैसे आप इंस्टेंट लोन ले सकते हैं और अपनी हर जरूरत को पूरा कर सकते हैं| हम आपको Avail Finance App  के बारे में बताएंगे जहां से आप इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं और साथ ही साथ यह भी बताएंगे कि आपको कितना लोन मिल सकता है, ब्याज दर कितनी होगी, किन-किन जरूरतों के लिए आप लोन ले सकते हैं लोन चुकाने के लिए आपको कितनी समय अवधि मिलेगी| तो आइए जानते हैं Avail Finance App से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में|

Avail Finance App Details

Avail Finance App Details
Avail Finance App Details

Avail Finance App  एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो हमें हमारी जरूरतों के लिए इंस्टेंट पर्सनल देती है और आप कई तरह के पर्सनल लोन इस एप्लीकेशन की मदद से ले सकते हैं| यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जहां से आप इसको बड़ी ही आसानी से डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं|

Avail Finance App 16 जुलाई 2018 को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया है, Avail एप्लीकेशन के गूगल प्ले स्टोर पर 50 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं| और इस एप्लीकेशन को 4.2 रेटिंग के साथ लोगों ने इस एप्लीकेशन को बहुत पसंद किया है|

Avail Finance App भारत में हर नागरिक के लिए पर्सनल लोन की सुविधा देती है और यहां से हर भारतीय नागरिक अपनी छोटी – बड़ी सभी जरूरतों के लिए इंस्टेंट पर्सनल लोन बड़ी ही आसानी से ले सकते हैं| इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप ₹1000- ₹40000 तक इंस्टेंट पर्सनल लोन 90 से 70 दिनों के लिए 1.25%-3% ब्याज दर पर इंस्टेंट लोन प्रदान करती है और अप्रूवल के बाद लोन की राशि सीधे आपके बैंक में ट्रांसफर कर दी जाती है|

Avail App क्रेडिट एटीएम (Credit ATM) के माध्यम से आपको क्रेडिट कार्ड जैसे विकल्प प्रदान करती है और आपको इंसटेंट क्रेडिट लाइन के लिए एक्सेस देती है ताकि आपको पैसों के लिए चिंता करने की जरूरत ना पड़े| अवेल फाइनेंस एप्लीकेशन पर आप लाइफ टाइम क्रेडिट एक बार के आवेदन से ले सकते हैं| ₹5000 तक का क्रेडिट लाइन आप ₹200 की सालाना एक्टिवेशन फीस के साथ पा सकते हैं|

Avail Finance App का नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) के साथ पार्टनरशिप है और साथ ही साथ आरबीआई (RBI) द्वारा Avail एप्लीकेशन को लाइसेंस भी किया गया है| जिससे कि यह एप्लीकेशन पूरी तरह सुरक्षित और विश्वसनीय बन जाती है| अगर आपको Avail Finance लोन से संबंधित जानकारी, फीडबैक, या कोई समस्या है तो आप बड़ी ही आसानी से Avail केयर में ईमेल के माध्यम सेसंपर्क कर सकते हैं| Avail App का मुख्य ऑफिस Goddard Technical Solutions Private Ltd के नाम से बेंगलुरु मैं है|

Avail Finance Loan Details In हिंदी

लोन एप्लीकेशन का नामAvail Finance Credit Loan App
लोन का प्रकार             Small-Ticket Personal Loan
Avail Finance लोन लोन लेने के लिए आयु18 से 60 वर्ष के बीच
लाभार्थीभारत का हर नागरिक
लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंटआधार कार्ड, पैनकार्ड, पहचान पत्र, बैंक अकाउंट डिटेल्स
लोन की रकम₹1000 से ₹4000 तक
लोन ब्याज दर1.25% से 3%
Processing Fees₹0 से ₹1500 तक + GST
लोन की अवधि3 महीनों से 9 महीने तक
लोन Apply करने का प्रोसेसOnline Apply
Official WebsiteClick here
Avail Finance App डाउनलोड करेंClick here

Avail Finance Loan को कहां-कहां Use कर सकते हैं

Avail Finance एप्लीकेशन द्वारा लिए गए लोन को आप अपनी पर्सनल जरूरतों के हिसाब से कभी भी कहीं पर भी Use कर सकते हैं| लोन के पैसों से आप अपने बिजली बिल, पानी का बिल, LPG गैस के लिए बुकिंग, DTH केबल रिचार्ज, Fast Tag रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज और मोबाइल बिल भी भर सकते हैं|

Avail Finance App की मदद से आप UPI द्वारा भी Transaction कर सकते हैं और इसके लिए आपको Signup या अन्य App की जरूरत नहीं होती| यह लाभ आपको Avail एप्लीकेशन के द्वारा ही मिल जाता है और साफ-साफ आप QR Code स्कैन करके भी पेमेंट कर सकते हैं|

लोन लेने की योग्यता/Elegiblity

Avail ऐप द्वारा लोन लेने के लिए कुछ पात्रता मापदंड को तय किया गया है, जिन्हें आपको लोन लेने से पहले पूरा करना होता है| अगर आप Avail App से इंसटेंट पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो लोन लेने के लिए पात्रता मापदंड कुछ इस प्रकार हैं:

  • आवेदक का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है|
  • आपकी आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष तक के बीच होनी चाहिए|
  • आपके पास निजी डॉक्यूमेंट जैसे आईडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए|
  • आप सेल्फ एंप्लॉयड या किसी जॉब पर कार्यरत होने चाहिए|
  • आपके पास किसी भी बैंक का खाता होना अनिवार्य है|
  • आपके पास 6 महीने की सैलरी स्लिप या 6 महीने की बैंक डिटेल होनी चाहिए|

Avail Finance App Se Loan Kaise le/ Online Apply

Avail Finance App Se Loan Kaise le
Avail Finance App Se Loan Kaise le

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने मोबाइल फोन से Avail Finance Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं:

Step 1: सबसे पहले तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Avail Finance Credit Loan App अपने फोन में डाउनलोड/इंस्टॉल कर लेना है|

Step 2: Avail Finance App इंस्टॉल हो जाने के बाद अपने मोबाइल नंबर से Signup पर क्लिक करके रजिस्टर करें| ध्यान रहे कि जिस मोबाइल नंबर से आप रजिस्टर करेंगे उस पर एक OTP आएगा और उसे आपको Verify करना पड़ेगा|

Step 3: रजिस्टर हो जाने के बाद अपनी निजी जानकारी जैसे नाम, पता और अपने KYC डॉक्युमेंट्स अपलोड करके सबमिट करें|

Step 4: इसके बाद आप अपनी जरूरत के हिसाब से लोन राशि चुने|

Step 5: अब अपनी बैंक से संबंधित जानकारी जैसे बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, IFSC इत्यादि जानकारी भरे| इसके साथ- साथआपको अपनी डिजिटल पासपोर्ट साइज सेल्फी और e-signature की भी आवश्यकता होगी|

Step 6: सब जानकारियां सबमिट कर देने के बाद जैसे ही आपका लोन अप्रूव्ड हो जाता है तो आपके लोन की राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जाती है|

ऊपर बताए गए सभी आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप Avail ऐप द्वारा पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, ध्यान रहे कि सभी जानकारियों को भरने के बाद दुबारा फिर से पढ़ ले ताकि कोई जानकारी गलत भरी गई हो तो आप उसे तभी ठीक कर ले|

नोट: Avail Loan App से आपको कुछ मिनटों में ही लोन के लिए अप्रूवल मिल जाता है लेकिन ध्यान रहे तकनीकी खराबी के कारण अप्रूवल में कुछ समय लग सकता है|

लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

Loan Lene Ke Liye Jaruri Documents
Loan Lene Ke Liye Jaruri Documents

Avail ऐप द्वारा लोन लेने के लिए कुछ नहीं जी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, जो कि आपका पर्सनल लोन लेने में मदद करेंगे| अगर आप Avail App से इंसटेंट पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स होने जरूरी हैं:

  • Identity Proofs: आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट|
  • Address Proofs: वोटर आईडी, बिजली बिल इत्यादि|
  • पिछले 6 महीने की बैंक खाता स्टेटमेंट|
  • अगर आप जॉब करते हैं तो सैलरी बैंक खाते की डिटेल्स|

इन्हें भी पढ़ें

Kreditbee Se Loan Kaise Le>>>

Branch Loan App से लोन कैसे लें>>>

Handy Loan App से लोन कैसे लेते हैं>>>

Avail Finance App संबंधित कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

हम आपको बताएंगे Avail Finanavce लोन एप्लीकेशन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में जैसे लोन की रकम कितनी मिलती है, लोन की राशि पर Interest Rate कितना लगता है, लोन की प्रोसेसिंग फीस कितनी है, लोन चुकाने के लिए समय अवधि कितनी मिलती है, Avail RBI अप्रूवल, कस्टमर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी के बारे में Avail App क्या कदम उठाते हैं और अंत में आपको Avail finance Whatsapp Number भी भी बताया गया है|

Avail finance लोन रकम

Avail Finance App की मदद से आप ₹1000 से लेकर ₹40000 तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन मिल सकता है जो कि आपके बैंक खाते में अप्रूवल के बाद तुरंत भेज दिया जाता है|

Loan Amount: ₹1000-₹40000

Avail finance loan ब्याज दर (Interest Rate)

Avail Finance App आपको बहुत ही कम 1.25%-3% मासिक ब्याज दर पर तत्काल पर्सनल लोन प्रदान करता है

Maximum APR 42%

Processing Fees

Avail App से लोन लेने पर आपको लोन राशि पर पर कुछ प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है जो कि ₹0 से लेकर ₹1500 तक हो सकती है|

Processing Fees: ₹0-₹1500

समय अवधि/Tenure

Avail App द्वारा लिए गए लोन का भुगतान आपको 90 दिनों से लेकर 270 दिनों के बीच करना होता है लोन राशि का भुगतान आप अपने मोबाइल से Avail App की मदद से किस्तों में कर सकते हैं

Minimum Period For Repayments: 3 महीने

Maximum Period For Repayments: 9 महीने

RBI और NBFC अप्रूवल

Avail Finance Credit Loan एप्लीकेशन फोन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) के लिए व्यावसायिक सर्विस प्रदान करती है और Avail App को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा भी लाइसेंस मिला हुआ है यानी कि यह एप्लीकेशन आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड है|

Customer Data Safety & Security

Avail Finance Credit Loan एप्लीकेशन अपने कस्टमर्स का डाटा किसी भी Third Party एप्लीकेशन के साथ शेयर नहीं करती| और जो भी ट्रांजैक्शन अवेल एप्लीकेशन की मदद से की जाती है वह सभी ट्रांजैक्शंस 128-bit SSL द्वारा इंक्रिप्टेड (encrypted) होती है| जिससे कि Avail यूजर्स की निजी जानकारी सुरक्षित रहती है|

Avail finance Whatsapp Number

Whatsapp Number: +919019734932

Avail Finance Loan की प्रमुख विशेषताएं

अगर आप Avail Finance App से लोन लेते हैं तो आपको बहुत सारे लाभ मिल सकते हैं और आइए जानते हैं Avail Finance App के कुछ प्रमुख विशेषताओं के बारे में:

  • Avail App से आप घर बैठे अपने फोन से ही पर्सनल लोन के लिएऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं|
  • पर्सनल लोन लेने के लिए आपको सिर्फ एक बार ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करना होता है|
  • लोन के लिए किसी भी प्रकार का फिजिकल वेरीफिकेशन या विजिट नहीं किया जाता|
  • Avail App आपको ₹1000 से लेकर ₹40000 तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन बहुत ही कम ब्याज दर पर देती है|
  • लोन रीपेमेंट आप बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं|
  • हर रीपेमेंट पर आप अपने क्रेडिट स्कोर Credit Score) को इंप्रूव कर सकते हैं|
  • लोन राशि को आप अपनी जरूरतों के हिसाब से कहीं भी यूज कर सकते हैं|

Avail Finance App Loan Review

Avail Finance App इंसटेंट पर्सनल लोन देने वाली एक बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है जिसके गूगल पर 4.2 की रेटिंग के साथ 5M+ डाउनलोड हो चुके हैं| लगभग 200000 लोगों ने Avail Finance App पर अपने रिव्यूज दिए हैं जिसमें की Avail एप्लीकेशन को बहुत ही अच्छा और पॉजिटिव रिस्पांस मिला है|

अवेल एप्लीकेशन को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) लाइसेंस मिला हुआ है जिससे कि यह एप्लीकेशन और भी विश्वसनीय और सेफ हो जाती है| एप्लीकेशन का कस्टमर केयर सर्विस और फीडबैक सिस्टम काफी अच्छा है जोकि अपने कस्टमर्स पर पूरा ध्यान देते हैं अधिक जानकारी के लिए आप प्ले स्टोर पर जाकर लोगों द्वारा दिए रिव्यूज पढ़ सकते हैं|

Avail Finance App Contact Detail

Avail Finance App  कस्टमर केयर में आप निम्नलिखित तरीकों से संपर्क कर सकते हैं:

Contact Numbers: 08045681445 / 08880428245

Email : [email protected] / [email protected]

Whatsapp Number: +919019734932

Official Website: https://availfinance.in/

हमें फॉलो करें>>>

Conclusion

आज हमने आपको Avail Finance App से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में बताया है आशा करते हैं यह सभी जानकारी आपके लिए हेल्पफुल होंगी| अगर आप Avail Finance App से संबंधित अधिक जानकारी चाहते हैं आप नीचे कमेंट बॉक्स मैं कमेंट करके पूछ सकते हैं|

नोट: Avail Finance App के बारे में जो भी जानकारी हमने इस आर्टिकल में दी है, यह सभी जानकारी इंटरनेट सोर्सेस के आधार पर बताई गई है अगर भविष्य में Avail App अपनी Terms & Conditions मैं बदलाव लाए तो हम इसके जिम्मेदार नहीं होंगे इसीलिए लोन लेने से पहले आप लोन की राशि, ब्याज दर, समय अवधि, प्रोसेसिंग फीस और अन्य सभी जानकारी जरूर से पढ़ ले|

लोन अप्रूवल में कितना समय लगेगा?

Avail Loan App से आपको कुछ ही समय (1-2 Hours) में लोन के लिए अप्रूवल मिल जाता है लेकिन ध्यान रहे तकनीकी खराबी के कारण अप्रूवल में कुछ समय लग सकता है|

Verification के लिए OTP नहीं आ रहा है तो क्या करें?

Avail App रजिस्टर करते वक्त अगर Verification के लिए OTP नहीं आ रहा है  तो आप अपने मोबाइल नंबर की जांच कर ले| और ध्यान रहे मोबाइल नंबर से आप रजिस्टर कर रहे हैं वह नंबर आपके मोबाइल फोन में होना चाहिए| अगर आपको फिर भी वेरिफिकेशन OTP नहीं मिलता है तो आप एप्लीकेशन को बंद करके या कुछ समय बाद दोबारा प्रयास कर सकते हैं या आप कस्टमर केयर में संपर्क कर सकते हैं|

लोन Repayment नहीं हो पा रही तो क्या करें?

अगर आप Avail App द्वारा लिए गए लोन का भुगतान (Repayment) नहीं कर पा रहे हैं तो उसके लिए आपको जल्द से जल्द कस्टमर केयर Contact Numbers: 08045681445 / 08880428245/ +919019734932 पर संपर्क करना चाहिए

Avail finance से कितना लोन मिलता है?

Avail Finance App की सहायता से आप ₹1000 से लेकर ₹40000 का पर्सनल लोन तुरंत प्राप्त कर सकते हैं?

Avail finance लोन की ब्याज दर कितनी है?

Avail Finance लोन की ब्याज दर 1.25% से लेकर 3% मासिक ब्याज दर तक हो सकती है|

Avail finance से कितने समय के लिए लोन मिलता है?

Avail finance के लिए लोन को चुकाने के लिए थे 90 दिनों से लेकर 270 दिनों का समय मिलता है|

Leave a Comment