अगर आपको पर्सनल खर्चों और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत है और आप उधर ऐसे मांग-मांग कर थक चुके हैं तो हम आपकी समस्या का समाधान लेकर आ चुके हैं, और जो समाधान हम आपको बताएंगे उससे आप अपनी सभी जरूरत चुटकी में पूरी कर सकते हैं|
आज पैसों की समस्या का जो समाधान हम लेकर आए हैं उसमें आपको बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स के साथ अच्छा खासा पर्सनल लोन ले सकते हैं और पर्सनल लोन के पैसों की सहायता से अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं और अपने खर्चों को संभाल सकते हैं|
हम आपको बताने वाले हैं Buddy Loan App के बारे में जो कि एक Online Loan की सुविधा देने वाला एक स्मार्टफोन एप्लीकेशन है, जिसकी सहायता से लोन लेकर आप अपना कोई भी कार्य कर सकते हैं और बाद में लोन को EMI के तौर पर चुका सकते हैं|
अब आपको पता चल गया होगा कि हां आज हम आपको बताएंगे कि Buddy Loan एप्लीकेशन से लोन कैसे लेते हैं, लोन के लिए आवेदन का तरीका क्या है, कितने रुपए लोन के तौर पर मिल सकते हैं, लोन की रकम पर कितना इंटरेस्ट रेट लगेगा ,लोन Fees और Charges और लोन लेने के लिए किन किन शर्तों को पूरा करना होगा| इसके साथ साथ हम आपका यह भी बताएंगे कि Buddy Loan एप्लीकेशन एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है या नहीं, और एप्लीकेशन के बारे में रिव्यू भी इसआर्टिकल में दिया जाएगा|
तो Buddy Loan App से लोन के बारे में संपूर्ण जानकारी लेने के लिए हमारे साथ आर्टिकल के अंत तक बने रहे|
Buddy app kya hai
Buddy Loan एप्लीकेशन एक इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली एप्लीकेशन है जो खासतौर पर युवाओं को जो कि जॉब करते हैं उन्हें पर्सनल लोन देती है और साथ ही साथ उन लोगों को भी Buddy Loan एप्लीकेशन के माध्यम से लोन मिल सकता है जो कि खुद का व्यवसाय कर रहे हैं करते हैं या जिनकी सैलरी बहुत कम है|
ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से आप Buddy Loan एप्लीकेशन द्वारा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपने डॉक्यूमेंट जमा करा कर लोन प्राप्त कर सकते हैं जो कि एक बहुत ही आसान प्रोसेस है|
Buddy Loan एप्लीकेशन के माध्यम से ₹10000 से लेकर ₹500000 तक का पर्सनल लोन इंस्टेंट प्राप्त कर सकते हैं| जिससे कि आप अपनी सभी जरूरतों को पूरा कर पाएंगे और लोन की राशि का उपयोग करके आप अपने सपनों को भी पूरा कर लेंगे|
Buddy लोन एप्लीकेशन की सहायता से लिए गए पैसों से आप अपने मनचाहे काम के लिए उपयोग कर सकते हैं जैसे शादी खर्च में, घर रिपेयर करने के लिए, कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए, अपने सपनों का घर खरीदने के लिए, खुद का बिजनेस करने के लिए या मेडिकल इमरजेंसी के लिए भी पैसों का यूज कर सकते हैं|
Buddy Loan App गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है| गूगल प्ले स्टोर पर Buddy Loan एप्लीकेशन को 4.5 की रेटिंग मिली है, और अब तक 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड से गूगल प्ले स्टोर से हो चुके हैं| इसके साथ साथ लगभग 2 लाख daily एक्टिव यूजर्स है| एप स्टोर पर भी Buddy Loan को 4.8 की रेटिंग मिली है|
Buddy लोन एप्लीकेशन द्वारा अभी तक 66 हजार करोड़ रुपए तक का पर्सनल लोन दे चुकी है, जिसमें से की लोन अप्रूवल रेट 80% है|
Buddy Loan एप्लीकेशन का मुख्य ऑफिस बेंगलुरू कर्नाटका में स्थित है| यह एप्लीकेशन आरबीआईn(RBI) द्वारा रजिस्टर्ड एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है| जो कि पूर्णतया RBI (आरबीआई) द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस को फॉलो करती है|
Buddy loan details इन हिंदी
लोन एप का नाम | Buddy Loan Personal Loan |
Loan Type | पर्सनल लोन |
Buddy App से लोन लेने के लिए निर्धारित उम्र | 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच |
लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स | इनकम प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, फोटो, बैंक डिटेल इत्यादि |
कौन-कौन लोन ले सकता है | भारतीय नागरिक |
Buddy एप से कितना लोन मिल सकता है | ₹10000 से लेकर ₹1500000 तक |
लोन की ब्याज दर कितनी है | 1% से 3% तक ( वार्षिक ब्याज दर) |
लोन Processing Fees & GST | 2% + GST Only |
लोन चुकाने की समयावधि | 6 महीने से लेकर 5 साल तक |
लोन आवेदन का माध्यम | Online |
Buddy loan apk Download | Android/iOS |
Buddy Loan Email | [email protected] |
Buddy app से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
Buddy Loan एप्लीकेशन से पर्सनल लोन पर्सनल लोन पाने के लिए आपको कुछ सामान्य दस्तावेजों की होती है जिनसे आपको लोन लेने में मदद मिलेगी और ध्यान रहे कि यह सब आपके निजी दस्तावेज होनी चाहिए| लोन लेने के लिए सामान्य और जरूरी दस्तावेज निम्नलिखित है:
जॉब करने वालों के लिए जरूरी दस्तावेज:
- निवास प्रमाण पत्र जैसे: आधार कार्ड, पासपोर्ट, बिजली बिल, राशन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस|
- निवास का मालिकाना हक प्रूफ के लिए डॉक्यूमेंट: प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट, बिजली बिल, मेंटेनेंस बिल|
- फोटो पहचान का प्रमाण: पासपोर्ट, वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या आधार कार्ड|
- इनकम प्रूफ: पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप या पिछले 6 महीने की बैंक डिटेल|
- वर्तमान जॉब का प्रूफ: एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट, आपकी कंपनी आईडी, या जॉब लेटर|
- पासपोर्ट साइज डिजिटल फोटो|
बिजनेस करने वालों के लिए जरूरी दस्तावेज:
- निवास प्रमाण पत्र जैसे: पासपोर्ट, आधार कार्ड, बिजली बिल, राशन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस|
- ऑफिस एड्रेस प्रूफ: प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट, बिजली बिल, मेंटेनेंस बिल|
- फोटो पहचान का प्रमाण: वोटर आईडी, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या आधार कार्ड|
- वर्तमान बिजनेस प्रूफ: कंपनी लाइसेंस, टैक्स रजिस्ट्रेशन डीटेल्स
- इनकम प्रूफ: पिछले 2 साल की टैक्स रिटर्न|
- पिछले 1 साल की बैंक डीटेल्स|
- पासपोर्ट साइज डिजिटल फोटो|
NRI वालों के लिए जरूरी दस्तावेज:
- एंप्लोई आईडी, जॉब लेटर
- ऑफिशियल ईमेल आईडी और HR’s ईमेल आईडी|
- पिछले 6 महीने की बैंक डिटेल और सैलरी स्लिप|
- वर्तमान समय की पासपोर्ट साइज डिजिटल फोटो|
जेल कैदियों के लिए जरूरी दस्तावेज:
- आईडेंटिटी प्रूफ: राशन कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बर्थ सर्टिफिकेट या स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट|
- निवास प्रमाण पत्र: पासपोर्ट, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल या ड्राइविंग लाइसेंस|
- इनकम प्रूफ: बैंक पासबुक, पिछले 4 महीने की बैंक डिटेल्स, Form 16, इनकम टैक्स रिटर्न|
- पासपोर्ट साइज डिजिटल फोटो|
Buddy app से लोन लेने के लिए योग्यता
Buddy Loan एप्लीकेशन से लोन के लिए आवेदन करने के लिए योग्यता पात्रता मापदंड रखे गए हैं जिन्हें आपको पूरा करना होता है तभी आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं| Buddy Loan एप्लीकेशन से लोन के लिए पात्रता मापदंड निम्नलिखित:
- लोन लेने के लिए आपका भारत का नागरिक होना जरूरी है|
- लोन आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्षों से लेकर 60 वर्षों के बीच होनी चाहिए|
- अगर आप जॉब करते हैं और लोन लेना चाहते हैं तो आपका उस कंपनी में 2 साल या उससे अधिक का कार्यरत लेना जरूरी है|
- अगर आप जॉब करते हैं तो आपकी इनकम कम से कम ₹15000 होनी चाहिए|
- अगर आप अपना खुद का बिजनेस करते हैं उन्होंने ना चाहते हैं तो आपका बिजनेस दो कम से कम 2 साल पुराना होना चाहिए|
- आपका क्रेडिट स्कोर कम से कम 650 या उससे अधिक होना चाहिए|
- आपके पास इनकम प्रूफ जैसे सैलरी स्लिप या GST रिटर्न होनी चाहिए|
Buddy app से लोन लेने का तरीका (स्टेप by स्टेप)
Buddy Loan एप्लीकेशन से लोन के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है, हम आपको बहुत ही आसान स्टेप्स के साथ बताएंगे कि कैसे आप Buddy एप्लीकेशन से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं| तो चलिए जानते हैं लोन अप्लाई करने के लिए आसान स्टेप्स के बारे में:
Step 1: सबसे पहले आपको Buddy लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा उसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर या एप स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं| इसके साथ-साथ आप Buddy ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं|
Step 2: इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर के साथ एप्लीकेशन रजिस्टर कर लेना है|
Step 3: रजिस्टर हो जाने के बाद जाने के बाद आपको Apply Now मिलेगा जहां पर जाकर आपके लोन के लिए ऑप्शन मिल जाएंगे|
Step 4: इसके बाद आपको जरूरत के अनुसार लोन को सेलेक्ट करना है|
Step 5: आपको अपनी निजी जानकारी उपलब्ध करानी होगी जैसे ईमेल एड्रेस, कंपनी का नाम, सैलरी डिटेल, पैन कार्ड डिटेल्स, अपना पूरा नाम, बैंक खाता डिटेल्स, वर्तमान घर का पता और अपना मोबाइल नंबर|
Step 6: सभी जानकारियां भरने के बाद आपकी एलिजिबिलिटी को चेक किया जाएगा अगर आप एलिजिबल होते हैं तो आपको लोन के बहुत सारे ऑप्शंस मिल जाते हैं|
Step 7: एलिजिबल जाने के बाद आप अपने लोन की रकम, ब्याज दर और लोन की समय अवधि को चुन सकते हैं|
Step 8: अब आपके लोन की एप्लीकेशन प्रक्रिया पूरी हो गई है, और लोन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद Buddy Loan एग्जीक्यूटिव की तरफ से एप्लीकेशन को चेक किया जाएगा आपको उसके बारे में जानकारी दी जाएगी|
Step9: लोन अप्रूव हो जाने के बाद लोन के पैसों को बैंक खाते में भेज दिया जाता है|
यह जरूर ध्यान रखें कि आपको कोई भी जानकारी को गलत नहीं भरना है वरना आपका लोन रिजेक्ट भी हो सकता है और सभी जानकारियों को सबमिट करने से पहले एक बार दोबारा चेक जरूर कर ले|
तो कुछ इस तरीके से आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप Buddy Loan एप्लीकेशन से पर्सनल लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं और आपका लोन जल्दी ही अप्रूव हो जाएगा|
पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ अन्य एप्लीकेशन
Money View se Loan kaise le>>>
Bajaj Finserv app se loan kaise le>>>
Buddy Loan एप्लीकेशन के बारे में कुछ बेहद जरूरी जानकारियां:
Buddy App पर कितना लोन मिलता है (Loan Amount)
Buddy Loan एप्लीकेशन की सहायता से आपको कम से कम ₹10000 से लेकर अधिकतम 1500000 रुपए तक का पर्सनल लोन मिल सकता है|
Buddy App पर लोन की राशि पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)
Buddy Loan एप्लीकेशन की सहायता से लिए जाने वाले पर्सनल लोन की ब्याज दर 11.9 % से लेकर 36% ( वार्षिक ब्याज दर) तक हो सकती है| और यह ब्याज दर आपके द्वारा चुनी गई लोन की राशि और आपकी प्रोफाइल पर भी निर्भर करती है| अगर आपकी प्रोफाइल एक रिस्क प्रोफाइल है या आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो आपका ब्याज दर ज्यादा होगा|
Buddy App पर कितने समय के लिए लोन मिलता है (Tenure)
अगर आप Buddy Loan एप्लीकेशन की मदद से पर्सनल लोन लेते हैं तो लोन की समय अवधि को आप स्वयं सुन सकते हैं| जो कि 6 महीनों से लेकर 5 साल तक की हो सकती है|
कौन-कौन लोन ले सकता है
अगर आप एक भारतीय नागरिक हैं जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और यदि आप जॉब करते हैं या आपका खुद का बिजनेस है तो आप Buddy Loan एप्लीकेशन की मदद से पर्सनल लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं| लेकिन आपको सबसे पहले सिबिल स्कोर चेक करके एलिजिबिलिटी को पूरा करना होगा और साथ ही साथ आपके पास जरूरी डाक्यूमेंट्स भी होना अनिवार्य है|
Buddy App पर लोन की राशि पर लगने वाली फीस और चार्ज (Fees and Charge)
यदि आप Buddy Loan एप्लीकेशन की सहायता से लोन लेते हैं तो आपको 2% तक की प्रोसेसिंग फीस लोन की राशि पर देनी पड़ सकती है इसके साथ-साथ 18% GST भी आपको देनी होती है|
Buddy Loan Partner कौन-कौन से हैं
Buddy Loan एप्लीकेशन बहुत सारे RBI द्वारा रजिस्टर्ड नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज के साथ काम करती है जिनमें से कुछ पार्टनर्स के नाम नीचे बताए गए हैं|
mPokket Financial Services Private Limited
DRP Financial Services Pvt Ltd
Ditya Finance Private Limited
UPWARDS CAPITAL PRIVATE LIMITED
VIVIFI India Finance Private Limited
TapStart Capital Private Limited
LENDINGKART Finance Limited
buddy loan office कहां पर है
Buddy Loan एप्लीकेशन का मुख्य ऑफिस 21st Cross Rd, Sector7, HSR Layout, बेंगलुरू, कर्नाटका 560102 की लोकेशन पर है|
Buddy loan EMI calculator
पर्सनल लोन की EMI को कैलकुलेट करने के लिए आप गूगल पर जाकर Personal Loan EMi Calculator टाइप करके सर्च कर सकते हैं वहां पर आपको ईएमआई EMI कैलकुलेट करने के लिए बहुत वेबसाइट दिख जाएंगी जहां पर आप लोन की EMI को कैलकुलेट कर सकते हैं| याbआप स्वयं भी Loan की EMI को चेक कर सकते हैं|
Buddy loan रीपेमेंट कैसे करते हैं|
Buddy Loan App की सहायता से लिए गए पर्सनल लोन की रीपेमेंट आपको EMI के तौर पर भरनी होती है जिसके लिए आपको बहुत सारे ऑप्शन एप्लीकेशन के अंदर ही मिल जाते हैं जैसे:
- चेक की मदद से
- Electronics Fund Transfer (EFT) की मदद से
- Buddy Loan एप्लीकेशन की ब्रांच शाखा में जाकर भी आप पेमेंट कर सकते हैं|
- बैंक खाते द्वारा
- डेबिट/ क्रेडिट कार्ड द्वारा|
- UPI के माध्यम से
- ऑटोमेटिक रीपेमेंट ऑप्शन की मदद से ( जिसमें लोन की ईएमआई आपके बैंक खाते से ऑटोमेटिक कट कर ले जाती है)
Buddy loan Email:
Email: [email protected]
Official Website: Click Here
Buddy Loan Features & Benefits
Buddy Loan के बहुत सारे फीचर्स और फायदे हैं जिन्हें आज हम जानने वाले हैं| जो कि आपको Buddy लोन एप्लीकेशन को और ज्यादा समझने में सहायता करेंगे|
- Buddy Loan एप्लीकेशन की सहायता से आप ऑनलाइन ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं|
- बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स की सहायता से आपको Buddy Loan एप्लीकेशन के माध्यम से लोन मिल जाता है
- Buddy एप्लीकेशन में आपको लोन की रकम ब्याज दर और समय अवधि को स्वयं चुनने का मौका भी मिल जाता है|
- अगर आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो कुछ ही मिनटों में आपको आपके लोन का अप्रूवल मिल जाता है|
- Buddy Loan के अंदर कोई भी हिडन चार्जेस (Hidden Charges) नहीं है|
- Buddy Loan एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस (UI) बहुत ही सिंपल है जिसकी कोई भी व्यक्ति आसानी से यूज कर कर सकता है और लोन के लिए अप्लाई कर सकता है|
- Buddy Loan एप्लीकेशन आरबीआई (RBI) द्वारा रजिस्टर्ड एप्लीकेशन है|
- Buddy लोन एप्लीकेशन की तरफ से आपको 24/7 कस्टमर केयर की सुविधा मिलती है|
Buddy Loan एप्लीकेशन कितने प्रकार का लोन मिल सकता है
Buddy Loan आपकी सहायता से आप अपनी जरूरत के अनुसार लोन प्राप्त कर सकते हैं| एप्लीकेशन के अंदर आपको लोन के बहुत सारे ऑप्शंस मिल जाते हैं जैसे:
- Personal loan
- Business loan
- Car loan
- Bike loan
- Marriage loan
- Travel loan
- Medical loan
- Education loan
- Home loan
- Gold loan
Buddy app download कैसे करें
Buddy Loan एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर और एप्स्टोर दोनों पर ही उपलब्ध है| जहां से आप एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं| इसके साथ साथ आप Buddy Loan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे|
Is Buddy loan app safe?
Buddy Loan एप्लीकेशन आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड NBFC कंपनी है जो कि आरबीआई द्वारा लागू की गई गाइडलाइन और नियमों का पालन करती है| साथ ही साथ यह एप्लीकेशन अपने कस्टमर्स की प्राइवेसी टाटा का पूरा ध्यान रखती है और कस्टमर्स के द्वारा की गई सारी ट्रांजैक्शन को 128-bit SSL encryption द्वारा सुरक्षित रखा जाता है| और किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के साथ किसी भी प्रकार के डाटा का लेन-देन नहीं किया जाता| इसलिए हम कह सकते हैं कि Buddy Loan App एक सुरक्षित मोबाइल लोन एप्लीकेशन है|
Buddy loan review
हम आपको बताना चाहते हैं कि Buddy Loan एप्लीकेशन आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड NBFC कंपनी है जो कि आरबीआई द्वारा लागू किए गए नियमों का पालन करती है| साथ ही साथ Buddy Loan एप्लीकेशन के जितने भी पाउडर पार्टनर्स है वह सब भी आरबीआई (RBI) द्वारा अप्रूव्ड है
Buddy Loan एप्लीकेशन भारत की सबसे पॉपुलर एप्लीकेशनस मैं से एक एप्लीकेशन है जो कि पूरे भारतवर्ष में लोन देने की सुविधा प्रदान करती है| Buddy Loan App का अप्रूवल रेट 80% है जो कि इस एप्लीकेशन को ग्रीन साइन देता है, यानी कि यह एक अच्छी एप्लीकेशन है|
Buddy एप्लीकेशन द्वारा अपने कस्टमर्स कि निजी जानकारी का पूरा ध्यान रखा जाता है और किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन द्वारा कस्टमर का डाटा शेयर नहीं किया जाता|
लगभग सभी कस्टमर्स के द्वारा एप्लीकेशन को पॉजिटिव रिव्यूज मिले हैं, जिसके साथ साथ एप्लीकेशन को प्ले स्टोर और एप स्टोर दोनों पर ही काफी अच्छी रेटिंग मिली है, इन सभी बातों को ध्यान में रखकर हम कह सकते हैं कि Buddy Loan एप्लीकेशन लोन देने वाली एक काफी अच्छी एप्लीकेशन है|
Buddy Loan एप्लीकेशन से संबंधित सामान्य प्रश्न उत्तर
Buddy Loan एप्लीकेशन से कितना लोन ले सकते हैं?
Buddy Loan एप्लीकेशन की सहायता से आप कम से कम ₹10000 और अधिक से अधिक ₹1500000 तक का लोन बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं|
पर्सनल लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?
पर्सनल लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर कम से कम 650 होना चाहिए और 750 एक अच्छा क्रेडिट स्कोर माना जाता है|
क्या लोन लेने के लिए guarantor की जरूरत है?
Buddy एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किसी भी guarantor कि कोई जरूरत नहीं होती|
पर्सनल लोन लेने के लिए कम से कम कितनी सैलरी होनी चाहिए?
अगर आप जॉब करते हैं और Buddy Loan एप्लीकेशन की सहायता से लोन लेना चाहते हैं तो आपकी सैलरी कम से कम ₹15000 से लेकर ₹18000 तक होनी चाहिए|
Buddy Loan एप्लीकेशन से कितने समय के लिए लोन मिल सकता है?
Buddy एप्लीकेशन से 6 महीने से लेकर 5 साल तक के लिए आपको लोन मिल सकता है|
Buddy Loan की ब्याज दर कितनी है?
Buddy Loan एप्लीकेशन से लिए गए लोन की ब्याज दर 1% से लेकर 3% (मासिक ब्याज दर) तक हो सकती है
निष्कर्ष:
आज का हमारा टॉपिक था Buddy Loan एप्लीकेशन के बारे में जिसमें हमने आपको एप्लीकेशन से संबंधित संपूर्ण जानकारी को उपलब्ध कराया है| और आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपके लिए सहायक मंद होगा|
Disclaimer:
ध्यान दें कि Buddy Loan एप्लीकेशन के बारे में इस आर्टिकल के अंदर जितनी भी जानकारी दी गई है वह सभी जानकारी इंटरनेट से एकत्रित करके दी गई है| तो किसी भी प्रकार से अगर भविष्य में यह एप्लीकेशनअपनी शर्तों में बदलाव करती है तो इसके जिम्मेदार हम नहीं होंगे| इसलिए लोन अपने रिस्क पर ले और सभी शर्तों को लोन लेने से पहले ध्यान से पढ़ ले|
हमारे साथ जुड़े>>>