Kissht App से लोन कैसे लें, Kissht App Loan Details In Hindi

क्या आप भी एन मौके पर पैसे ना होने के कारण परेशान हो जाते हैं और आप अपनी daily life खर्चे जैसे बिजली बिल, गैस बिल, मोबाइल रिचार्ज, Fast tag रिचार्ज का भुगतान समय पर नहीं कर पा रहे हैं| तो आज हम आपको Kissht App के बारे में बताने वाले हैं कि कैसे आप इस एप्लीकेशन की मदद से तुरंत लोन ले सकते हैं| और अपनी निजी जरूरतों को आसानी से के पूरा कर सकते हैं| अगर आप एक छोटे व्यापारी हैं या आप जॉब करते हैं तो यह एप्लीकेशन आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकती है|

क्या आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं अपनी मनपसंद चीजें जैसे, स्मार्टफोन, लैपटॉप, कैमरा, ज्वेलरी और अन्य चीजें बिना किसी क्रेडिट कार्ड के EMI पर खरीदना चाहते हैं तो Kissht एप्लीकेशन आपके लिए बहुत बढ़िया एप्लीकेशन साबित हो सकती है|

Kissht App आपको बिना किसी क्रेडिट कार्ड के EMI पर ऑनलाइन शॉपिंग करने में मदद करती है औरआपके द्वारा की गई ऑनलाइन शॉपिंग के पैसों को भर देती है जिसे की आप EMI के तौर पर बाद में 3 से 12 महीने तक भर सकते हैं|

Kissht App से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे Kissht App se loan kaise le, Kissht Loan App क्या है, Kissht Personal Loan Documents, Eligibility, Interset Rate, Online Apply कैसे करें इत्यादि जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से दी जाएगी तो आप इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें जिससे कि आपको इस एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी मिल सके और आप उसका लाभ उठा सके|

Table of Contents

Kissht App kya hai/Kissht Loan App Details

Kissht Loan App Details
Kissht Loan App Details

Kissht App एक इंस्टेंट लोन देने वाली एक मोबाइल एप्लीकेशन है, Kissht मोबाइल एप्लीकेशन शॉपिंग ऑफर्स के साथ-साथ इंस्टेंट पर्सनल लोन, इंस्टेंट लाइन ऑफ क्रेडिट लोन भी देती है| यह एप्लीकेशन लोन के रूप में ₹10000 से लेकर ₹100000 तक प्रदान करती है|

Kissht App भारत के हर राज्य के नागरिक के लिए सामान्य रूप से लोन की सुविधा देती है, Kissht एप्लीकेशन से लिए गए लोन के पैसों को आप अपनी जरूरतों के हिसाब से कहीं पर भी खर्च कर सकते हैं|

Kissht App का यूज करके ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं औरआप अपनी मनपसंद चीजों को ऑनलाइन EMI पर भी खरीद सकते हैं|

Kissht App आपको QR Code द्वारा पेमेंट करने का भी ऑप्शन देती है जिससे कि आप QR कोड स्कैन करके पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं|

यह मोबाइल एप्लीकेशन Android और IOS दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है जिससे कि कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से लोन ले सकता है|

Kissht App 14 अगस्त 2015 को लॉन्च किया गया था और गूगल प्ले स्टोर पर किस्त एप्लीकेशन के 4.3 की रेटिंग के साथ 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं|

Kissht एप्लीकेशन आरबीआई (RBI) द्वारा अप्रूव्ड नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) जैसे Fedbank Financial Services Limited, MAS Financial Services Ltd, Si Creva Capital Services Pvt Ltd काम करती है|

Handy Loan App Se Loan Kaise Le>>>

Kissht Loan Details In Hindi

एप्लीकेशन का नामKissht Instant Line Of Credit
लोन के प्रकारपर्सनल लोन (Instant Credit, Revolving Line Of Credit)
Kissht App से लोन लेने के लिए आयु21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच
जरूरी डाक्यूमेंट्सआधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र,बैंक डिटेल इत्यादि
कौन-कौन लोन ले सकता हैभारतीय नागरिक
कितना लोन मिल सकता है₹10000 से लेकर ₹100000 तक
लोन ब्याज दर1% से लेकर 2.5% तक
प्रोसेसिंग फीस2% से लेकर 5%  तक
समयावधि/Tenure3 महीनों से लेकर 24 महीनों तक
लोनअप्लाई करने का तरीकाऑनलाइन
Kissht Loan App DownloadClick Here
Kissht Customer Care Number022 62820570,WhatsApp- 022 48913044

Kissht Personal Loan के लिए जरूरी दस्तावेज

Kissht Personal Loan के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स
Kissht Personal Loan के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

लोन लेने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है और Kissht App की सहायता से ऑनलाइन डॉक्युमेंट सबमिट करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं| लोन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • डिजिटल पासपोर्ट साइज फोटो (Selfie)
  • 6 महीने की बैंक डिटेल

Kissht Personal Loan योग्यता/Eligibility

KIssht App से लोन लेने के लिए निम्नलिखित योग्यता मापदंड ( Elegibiloty Criteria ) तय किया गया है, जिनको आप को पूरा करना होता है उसके बाद ही आप लोन के लिए एलिजिबल हो पाएंगेजिसको पूरा करके आप बड़ी ही आसानी से लोन ले सकते हैं|

  • KIssht App से लोन लेने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है|
  • आपकी उम्र 21 वर्षों से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए|
  • लोन लेने के लिए आपका खुद का व्यवसाय या फिर आप एक जॉब पर कार्यरत होने चाहिए|
  • अगर आप जॉब करते हैं तो आपकी मासिक आय कम से कम ₹12000 होनी चाहिए|
  • KYC डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज सेल्फी फोटो इत्यादि|
  • पिछले 6 महीने की बैंक डिटेल्स|

Kissht Personal Loan Apply कैसे करें

Kissht Personal Loan Apply कैसे करें
Kissht Personal Loan Apply Kaise Kare

अगर आप Kissht एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो आप अपने घर पर ही अपने मोबाइल से ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं| हम आपको बहुत ही सरल और आसान तरीका स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं जिसकी सहायता से लोन को आसानी से अप्लाई कर सकते हैं| लोन को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

Step 1: गूगल प्ले या ऐप स्टोर पर जाकर Kissht App को इंस्टॉल कर ले|

Step 2: Kissht App इंस्टॉल होने के बाद आप Google, Facebook या अपने मोबाइल नंबर से Sigun Up करके रजिस्टर कर ले|

Step 3: Kissht एप्लीकेशन जो भी basic permissions मांगता है उसे allow कर दीजिए, और इस तरह आपका अकाउंट किस्त एप्लीकेशन पर बन जाएगा|

Step 4: इसके बाद आप होमपेज पर दिए गए Get It Now पर क्लिक करके अपनी निजी जानकारी जैसे आपका नाम, DOB, पता, और आपकी एंप्लॉयमेंट डिटेल्स जैसे अगर आपका खुद का व्यापार है तो Self Employed डिटेल्स और अगर आप जॉब करते हैं तो आपकी कंपनी की डिटेल्स भरकर जमा करें|

Step 5: अब आपको KYC डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करनी होगी जिसके लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड ऐड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट्स और सेल्फी फोटो अपलोड करने होंगे|

Step 6: अब आपको बैंक डिटेल्स जैस बैंक खाता नंबर IFSC कोड डिटेल सबमिट करानी होंगी|

Step 7: इसके बाद आपकी Elegibility चेक की जाएगी और अगर आप Elegibility क्राइटेरिया मैं सफल होते हैं तो आपको ईमेल या फ़ोन के माध्यम से बता दिया जाएगा और आपके लोन की राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी|

ध्यान दें: Kissht App से लोन लेते वक्त आपके द्वारा भरी गई जानकारी को दोबारा चेक जरूर कर ले, और लोन के लिए अप्लाई करने से पहले Term & Conditions को ध्यान से पढ़ ले|

Kissht App लोन के प्रकार/Type Of Person Loans & Offers

kissht एप्लीकेशन आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन के साथ-साथ ऑनलाइन शॉपिंग के लिए लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराता है| चलिए जानते हैं की की एप्लीकेशन आप कितने प्रकार के पर्सनल लोन ले सकते हैं:

kissht App आप दो प्रकार के पर्सनल लोन ले सकते हैं:

1. Rvolving Line Of Credit: किस्त एप्लीकेशन Rvolving Line Of Credit के माध्यम से इंस्टेंट लाइन ऑफ क्रेडिट उपलब्ध कराता है| इस प्रकार के लोन में आपको ₹30000 तक का लोन 3 महीनों से लेकर 15 महीने तक मिल सकता है| और इस की ब्याज दर 16% से लेकर 26% तक हो सकती है| लोन की ब्याज दर कस्टमर की क्रेडिट प्रोफाइल पर निर्भर करती है|

लाइन ऑफ क्रेडिट लोन लिमिट को आप रीपेमेंट करके 2 साल तक यूज कर सकते हैं, इसके साथ-साथ अगर आपका क्रेडिट को अच्छा करती है और आप टाइम से रीपेमेंट करते हैं तो Kishht एप्लीकेशन द्वारा फीस कम कर दी जाती है

ध्यान रहे: लाइन ऑफ क्रेडिट लोन उन लोगों के लिए है जो जॉब (salaried Individuals) पर कार्यरत हैं या जिनको सैलरी मिलती है|

2. Instant Credit To Small Business: इंस्टेंट क्रेडिट लोन छोटे व्यापारियों के लिए है जिन्हें एन वक्त पर पैसों की सख्त जरूरत होती है अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए| इंस्टेंट क्रेडिट मैं आपको ₹10000 से लेकर ₹100000 तक का लोन 15% – 25% वार्षिक ब्याज दर पर 24 महीने तक के लिए मिल सकता है| जिसमें प्रोसेसिंग फीस 2% से लेकर 5% तक हो सकती है, प्रोसेसिंग फीस कस्टमर की क्रेडिट प्रोफाइल पर निर्भर करती है|

इंस्टेंट क्रेडिट लोन राशि की मदद से छोटे बिजनेस ओनर्स अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च कर सकते हैं जैसे बिल पेमेंट करना, कारीगरों की सैलरी देना, बिजनेस के लिए सामान लेना इत्यादि| किस्त एप्लीकेशन QR Code की सुविधा भी उपलब्ध कराते हैं जिससे कि आप भेज और रिसीव भी कर सकते हैं|

3. Online Shopping EMI Offer: Kissht App आपको ऑनलाइन शॉपिंग ऑफर मैं भी सहायता करती है जैसे अगर आपको आपकी मन पसंदीदा चीजें ऑनलाइन खरीदनी है तो Amazon, Flipkart आदि जैसी बड़ी-बड़ी वेबसाइट पर कोई भी सामान EMI पर खरीद सकते हैं| उन पैसों को आप EMI के तौर पर बाद में 3 से 12 महीने तक भर सकते हैं|

Kissht Personal loan Features

Kissht Personal loan के बहुत सारे फीचर्स हैं जो कि आपको अवश्य जान लेने चाहिए जिससे कि आपके मन की शंका दूर हो जाए, तो Kissht पर्सनल लोन के फीचर्स कुछ इस प्रकार हैं:

  • Kissht Personal loan आपको बहुत ही कम ब्याज दर और बहुत ही कम प्रोसेसिंग फीस पर मिल जाता है|
  • Kissht एप्लीकेशन द्वारा पर्सनल लोन लेने के लिए आपको बहुत ही कम डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है
  • Personal loan के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं जो कि 5 मिनट के अंदर ही अप्रूव कर दिया जाता है|
  • लोन अप्रूव होने के बाद पैसों को आपके द्वारा दिए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है|
  • Kissht Loan एप्लीकेशन आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड कंपनियों के साथ ही काम करती है|
  • लोन की रकम को चुकाने के लिए आपको अच्छी खासी समय अवधि मिल जाती है|
  • लोन की राशि को आप बाद में EMI के तौर पर भरकर चुका सकते हैं|
  • Personal loan के पैसों को आप अपनी के अनुसार कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं|

Kissht App Reviews

Kissht App Reviews
Kissht App Reviews

Kissht App इंस्टेंट लोन देने वाली एक बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है जिसके गूगल पर 10 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं और एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.3 की रेटिंग भी मिली है जो कि एक बहुत अच्छी रेटिंग है| Appstore पर भी Kissht एप्लीकेशन को 2.7 की रेटिंग मिली है और वहां पर भी लोगों ने इस को बहुत पसंद किया है

करीब 7 लाख लोगों ने Kissht App के बारे में अपनी राय दी है जिसमें एप्लीकेशन को बहुत ही पॉजिटिव और अच्छा रिस्पांस मिला है|

अगर Kissht App के बारे में लोगों द्वारा दिए गए रिव्यूज की बात करें तो Kissht एप्लीकेशन से संतुष्ट कस्टमरस की संख्या बहुत ज्यादा है| जिन्हें Kissht एप्लीकेशन द्वारा लोन के माध्यम से बहुत मदद मिली है|

जैसे कि हम जानते हैं कि एप्लीकेशन नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) जैसे Fedbank Financial Services Limited, MAS Financial Services Ltd,Si Creva Capital Services Pvt Ltd काम करती है और वर्तमान में Kissht एप्लीकेशन OnEMi Technology Solutions Pvt. Ltd कंपनी द्वारा संचालित है और यह सभी कंपनियां आरबीआई (RBI) द्वारा अप्रूव्ड है| इससे यह एप्लीकेशन और भी विश्वसनीय और सिक्योर बन जाती है|

इन्हें भी पढ़ें

Kreditbee Se Loan Kaise Le>>>

Branch Loan App से लोन कैसे लें>>>

Avail Finance App से लोन कैसे लें>>>

Money View se Loan kaise le>>>

Kissht Loan App Download

Kissht एप्लीकेशन Android और IOS दोनों प्लेटफॉर्म्स के लिए उपलब्ध है, एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Kissht Instant Line of Credit नाम सर्च करके इंस्टॉल कर सकते हैं ऐसे ही Appstore पर जाकर Kissht नाम सर्च करके अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकते हैं|

या आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी Kissht App को इंस्टॉल कर सकते हैं

For Android : Click Here
For iPhone : Click Here

Kissht app से कितना लोन मिल सकता है

Kissht एप्लीकेशन से आप ₹10000 से लेकर ₹100000 तक का पर्सनल लोन बड़ी आसानी से बिना किसी पेपर वर्क के प्राप्त कर सकते हैं|

Kissht Loan कब तक जमा करवाना होगा

Kissht App से लिए गए लोन की समय अवधि (Tenure) लोन की राशि पर निर्भर करती है वैसे आपको किस्त एप्लीकेशन से लिए गए लोन के लिए 3 महीनों से लेकर 24 महीने तक का समय मिलता है इस समय के अंतराल में आपको लोन का भुगतान करना होता है|

Kissht Loan App Safe Hai Kya/ kissht loan app safe or not

Kissht एप्लीकेशन OnEMi Technology Solutions Pvt. Ltd कंपनी द्वारा संचालित है और यह कंपनी आरबीआई (RBI) द्वारा अप्रूव्ड है| जिससे कि यह एप्लीकेशन और भी विश्वसनीय और सिक्योर बन जाती है| इसलिए हम कह सकते हैं कि यह एप्लीकेशन सेफ और सिक्योर है|

Kissht App Loan Interest Rate

Kissht एप्लीकेशन द्वारा 14% से लेकर 28% के वार्षिक ब्याज दर पर मैं मिलता है ध्यान रहे कि ब्याज दर लोन की राशि पर निर्भर करता है| जैसे अगर आप ₹30000 का लोन तो 18% वार्षिक ब्याज दर के हिसाब से 12 महीनों के लिए लोन मिलता है| प्रोसेसिंग फीस और GST अलग से लिए जाते हैं|

Kissht Customer Care Contact Number

Email[email protected]
Call– 022 62820570
WhatsApp– 022 48913044

निष्कर्ष: आज किस आर्टिकल में हमने Kissht एप्लीकेशन के बारे डिटेल में बताया है कि कैसे आप Kissht App से बहुत ही कम ब्याज दर पर बड़ी ही आसानी से लोन ले सकते हैं| अगर आपको Kissht App से संबंधित और अधिक जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं आपकी मदद करके हमें बहुत खुशी मिलेगी|

नोट: अगर भविष्य में Kissht एप्लीकेशन अपनी टर्म एंड कंडीशन को बदल देते हैं तो हम इसमें जिम्मेदार नहीं होंगे तो ध्यान रहे कि लोन लेने से पहले आप Terms And Conditions और अन्य सभी जरूरी जानकारी को जरूर पढ़ें|

हमें फॉलो करें>>>

FAQ:

लोन रीपेमेंट में देरी होने पर कितनी लेट फीस लगेगी?

अगर आपने किस्त (Kissht) एप्लीकेशन द्वारा लोन लिया है और आप लोन रीपेमेंट टाइम से नहीं कर पाते हैं तो आपको लेट फीस देनी पड़ती है पर चिंता की कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि अगर आपने लोन रीपेमेंट टाइम से नहीं कर पाते हैं तो बहुत ही कम लेट फीस के साथ आप रीपेमेंट कर सकते हैं| ध्यान रहे कि बार-बार टाइम से पेमेंट ना करने पर आपका क्रेडिट स्कोर बिगड़ सकता है|

लोन अप्रूवल में कितना टाइम लगेगा?

जब आप Kissht एप्लीकेशन से लोन के लिए अप्लाई करते हैं और अगर आप Elegibility criteria को पूरा कर लेते हैं तो 10 मिनट के अंदर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है| कुछ केस में लोन अप्रूवल में देरी भी लग सकती है जिसमें 2 से 3 दिन का समय भी लग सकता है|

क्या Kissht Loan App लोन लेने पर क्रेडिट स्कोर बढ़ेगा?

अगर आपने Kissht एप से लोन लिया है और आप टाइम से लोन की रीपेमेंट करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर जरूर बढ़ जाएगा जिससे कि आगे आपको किस्त एप से लोन लेने के लिए आसानी होगी और आप ज्यादा लोन की रकम ले पाएंगे|

मैं एक स्टूडेंट हूं क्या मुझे भी Kissht App से लोन मिल सकता है?

अगर आप एक स्टूडेंट है और आप Kissht एप से लोन लेना चाहते हैं तो यह बहुत ही कठिन है क्योंकि Kissht एप्लीकेशन छोटे व्यापारियों या जॉब करने वाले व्यक्तियों को ही लोन देता है| लेकिन आप Kissht Customer नंबर (Call- 022 62820570) पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

Kissht लोन रीपेमेंट किन-किन तरीकों से कर सकते हैं?

Kissht App मैं लोन रीपेमेंट के लिए बहुत सारे ऑप्शंस मिल जाते हैं Gpay, Phonepe, BHIM UPI, Paytm, Bank Transfer, Debit/Credit Card इत्यादि इन सभी options की मदद से आप लोन की रीपेमेंट कर सकते हैं|

Kissht एप से कितना लोन मिलता है?

Kissht एप की मदद से आपको ₹10000 से लेकर 1 लाख रुपए का पर्सनल लोन आपके मोबाइल फोन की सहायता से मिल सकता है|

Kissht एप लोन की ब्याज दर कितनी है?

Kissht एप लोन की ब्याज दर 1% से लेकर 2.5% ( मासिक ब्याज दर) के लगभग हो सकती है?

Kissht एप से कितने समय के लिए लोन मिलता है?

Kissht एप्लीकेशन से आपको 3 महीना से लेकर 24 महीनों तक के लिए लोन मिल जाएगा|

Leave a Comment