यदि आप तुरंत पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आप Loaney Loan एप्लीकेशन द्वारा अपने आधार कार्ड पैन कार्ड और बैंक डिटेल की सहायता से ₹200 से लेकर ₹20000 तक का पर्सनल लोन तुरंत प्राप्त कर सकते हैं|
कभी-कभी हम अपने रोजमर्रा के खर्चों से परेशान हो जाते हैं और हमें एक्स्ट्रा पैसों की जरूरत होती है ताकि हम अपने सभी खर्चों को संभाल सके और अपने परिवार का भी ध्यान रख पाएं, लेकिन जरूरत के वक्त पैसे न मिल पाने के कारणवश हमारी परेशानियों और बढ़ जाती है और हम परेशान हो जाते हैं|
और पैसे इकट्ठे करने के लिए हम अपने करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के पास चक्कर लगाते रहते हैं लेकिन हमें कहीं से भी पैसों की उम्मीद नहीं होती| इसके बाद हम बैंकों के चक्कर लगाते हैं और वहां से भी हमें केवल निराशा ही मिलती है|
इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में जिसकी सहायता से आप तुरंत ही अपनी पैसों की सभी मुसीबतों से छुटकारा पा सकते हैं| एप्लीकेशन का नाम है “Loaney App” इस एप्लीकेशन की मदद से आप इंस्टेंट पर्सनल लोन लेकर अपनी जरूरत के अनुसार कहीं भी खर्च कर सकते हैं और अपनी सभी जरूरतों को पैसों की सहायता से पूरा कर सकते हैं|
हम आपको बताते हैं कि कैसे आप जरूरत पड़ने पर अपने घर बैठे Loaney App की सहायता से पर्सनल लोन ले सकते हैं, लोन पर कितनी ब्याज दर लगेगी, कितने समय के लिए आपको लोन मिलेगा, क्या क्या आपको दस्तावेज चाहिए और लोन लेने के लिए क्या शर्तें तय की गई| यह सभी जानकारी आपको देने वाले हैं|
loaney loan app क्या है
Loaney एप्लीकेशन भारत के लोगों को पर्सनल लोन की सुविधा देने वाली एप्लीकेशन है, जिसकी सहायता से हर भारतीय नागरिक लोन लेकर अभी पैसों की सारी दिक्कतों को मिटा सकता है, टेंशन फ्री होकर रह सकता है|
Loaney app की सहायता से आप अपने घर बैठे ही मोबाइल फोन की मदद से लोन ले सकते हैं, लोन के पैसों को अपनी जरूरत पूरी करने के लिए खर्च कर सकते हैं जैसे पढ़ाई की फीस के लिए, घर रिपेयर करवाने के लिए, मेडिकल एमरजैंसी में, गाड़ी खरीदने के लिए, या अपने फोन के बिल का भुगतान करने के लिए भी आप पर्सनल लोन ले सकते हैं|
Loaney एप्लीकेशन की मदद से ₹200 से लेकर ₹30000 तक का लोन 92 दिनों के तक के लिए कम ब्याज दर पर ले सकते हैं, जिसे आप अपनी पर्सनल सभी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं और बाद में लोन को आराम से चुका सकते हैं|
Loaney App आरबीआई (RB)I द्वारा रजिस्टर्ड Apollo Finvest (India) और Ferrymill Financial Technology Private Limited NBFC’s कंपनी के साथ काम करती है जिसका registration number 13.00722 है|
Loaney App गूगल प्ले स्टोर और एप्स्टोर दोनों ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध है| जिसमें गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन के अब तक 500000 से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं और बहुत सारे लोगों ने अपनी राय भी Loaney एप्लीकेशन के बारे में दी है और वही एप स्टोर पर भी लोग इस एप्लीकेशन को काफी पसंद कर रहे हैं और 4.0 की रेटिंग ऐप स्टोर पर Loaney App एप्लीकेशन को मिली है|
Loaney loan एप्लीकेश के भारत में दो मेन ऑफिस हैं जिसमें एक ऑफिस Andheri (West) मुंबई मैं है और दूसरा Bangalore कर्नाटक में है|
Loaney Loan App Highlights
लोन एप का नाम | Loaney – Instant Personal Loan |
Loan Type | पर्सनल लोन |
Loaney App से लोन लेने के लिए आयु | 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच |
लोन के लिए डॉक्युमेंट्स | पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक डिटेल |
कौन-कौन लोन ले सकता है | भारतीय नागरिक |
Loaney एप से कितना लोन ले सकते हैं | ₹200से लेकर ₹20000 तक |
लोन की ब्याज दर | 12% से 36% तक (वार्षिक ब्याज दर) |
लोन की Processing Fees & GST | 15% + GST |
लोन की समयावधि | 92 दिनों के लिए |
लोन आवेदन का तरीका | Online |
Loaney App Download | Google Play Store/ App Store |
Loaney App Email ID | [email protected] |
Loaney App लोन लेने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स
Loaney एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट बेहद जरूरी है जो हमारी पर्सनल लोन लेने में मदद करने वाले हैं जिन्हें हमें लोन लेते वक्त सबमिट करना होता है तो चलिए जान लेते हैं कि कौन-कौन से जरूरी डॉक्यूमेंट हमें चाहिए लोन लेने के लिए:
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज सेल्फी फोटो
- बैंक अकाउंट डिटेल्स जैसे आईएफएससी कोड (IFSC Code) अकाउंट नंबर (Account Number) इत्यादि|
Lonely App से लोन लेने के लिए तय की गई शर्तें
Loaney एप्लीकेशन की तरफ से पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ शर्ते रखी गई है| जो लोन लेना चाहता है उन्हें यह शर्ते माननी होंगी और पूरा करना होगा तब आप पर्सनल लोन लेने ले सकते हैं| पर्सनल लोन लेने के लिए शर्तें निम्नलिखित:
- लोन लेने के लिए आपका इंडियन होना जरूरी है|
- पर्सनल लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र 18 से 65 वर्ष होनी चाहिए|
- लोन अप्लाई करने वाले व्यक्ति का इनकम सोर्स होना चाहिए सैलरी या बिजनेस इनकम|
- आपके पास एक खुद का बैंक अकाउंट होना चाहिए|
Loaney App Se Loan Kaise Le
अगर आपके पास जरूरी डाक्यूमेंट्स है Loaney एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो यह बिल्कुल भी कठिन नहीं है| हमने लोन लेने के प्रोसेस को बहुत ही सिंपल स्टेप्स में नीचे बताया है| स्टेप्स को फॉलो करके आप लोन के लिए आसानी से आवेदन कर पाएंगे:
Step 1: लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको Loaney Loan app को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लेना है, या फिर आप पर्सनल लोन के लिए डायरेक्ट ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी अप्लाई कर पाएंगे|
Step 2: जैसे ही आप एप्लीकेशन ओपन करेंगे वहां पर आपको “Sign up” जहां से आप एप्लीकेशन में रजिस्टर हो पाएंगे|
Step 3: रजिस्टर होने के बाद आपको “Apply Now” का बटन मिलेगा जहां से आपके लोन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी|
Step 4: सबसे पहले आपसे आपकी निजी जानकारी पूछी जाएगी जैसे आपका नाम, आपके पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ (DOB), मोबाइल नंबर, पैन कार्ड नंबर, आपकी ईमेल आईडी इत्यादि|
Step 5: इसके बाद आपसे आपके काम के बारे में पूछा जाएगा कि आप जॉब करते हैं या खुद का व्यवसाय करते हैं यह जानकारी भी आपको दे देनी है|
Step 6: इसके बाद आपसे आपके डॉक्यूमेंट को सबमिट करने के लिए बोला जाएगा जहां पर आपको अपने डॉक्यूमेंट की करनी है फोटो अपलोड करनी है|
Step 7: आपसे आपके बैंक की डिटेल मांगी जाएंगी जहां पर आपके लोन की राशि आपको चाहिए तो आपको वो डिटेल्स भर देनी है|
Step 8: सभी जानकारियां भर देने के बाद आपके लोन की एलिजिबिलिटी चेक की जाएगी अगर आप एलिजिबल होते हैं तो आपको लोन की रकम, ब्याज दर, समय अवधि को चुनने का ऑप्शन मिल जाएगा| जिसे आप चुनकर सबमिट कर दीजिए|
Step 9: इसके बाद आपके लोन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और Loaney एप्लीकेशन एग्जीक्यूटिव द्वारा आपकी एप्लीकेशन को चेक किया जाएगा और आपको उसके बारे में सूचना दी जाएगी|
Step 10: जैसे कि आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो आपके लोन की रकम को आपके दिए गए बैंक खाते मैं भेज दिया जाएगा|
यह है बिल्कुल आसान प्रोसेस Loaney एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने का और यह है स्टेप्स फॉलो करके आप पर्सनल लोन ले सकते हैं| कुछ बातों का ध्यान दें जैसे जब आपअपनी निजी जानकारी को भर रहे हो तो उसे ठीक-ठीक भरें ताकि लोन लेने में कोई समस्या ना आए|
Loaney App से कितना लोन ले सकते हैं
loaney एप्लीकेशन से इंस्टेंट लोन आप ₹200 से लेकर ₹20000 तक का ले सकते हैं वह भी केवल अपने मोबाइल फोन की सहायता से अप्लाई करके|
Loaney Loan की ब्याज दर कितनी होती है
loaney एप्लीकेशन से लिए गए इंस्टेंट लोन की ब्याज दर 12% से लेकर 36% तक जा सकती है जोकि आपकी लोन की राशि पर पूरी तरह निर्भर करती है|
Loaney App से कितने समय के लिए लोन मिल सकता है
अगर आपने loaney एप्लीकेशन से इंस्टेंट पर्सनल लोन लिया है तो आपको 92 दिनों तक चुकाना होता है जोकि लोन की समय अवधि है|
Loaney App से लिए गए लोन पर कितनी प्रोसेसिंग फीस लगती है
loaney एप्लीकेशन से लिए गए इंस्टेंट लोन पर आपको 15% तक की प्रोसेसिंग फीस चुकानी पड़ सकती है जिसमें GST इसी फीस में आती है|
Loaney App Loan Repayment कैसे करें
loaney एप्लीकेशन द्वारा लिए गए Personal Loan चुकाने के लिए आपको बहुत सारे रीपेमेंट ऑप्शंस मिल जाते हैं जो कि एप्लीकेशन के अंदर ही उपलब्ध है| जिनकी सहायता से आप लोन की ईएमआई (EMI) हर महीने र सकते हैं|
- लोन रीपेमेंट के लिए आपको बैंक कार्ड जैसे: VISA, MasterCard, AmEx, Rupay Diner’s इत्यादि कार्ड की सुविधा मिल जाती है| जो आपको लोन की ईएमआई भरने में सहायता करती है|
- Loan Repayment के लिए आप UPI ऑप्शन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जो कि आपके डायरेक्ट बैंक से जुड़ी होती है|
- loaney Loan ईएमआई भरने के लिए आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जिसमें की पूरे भारत में से 50 से ज्यादा बैंकों की लिस्ट उपलब्ध है|
Loaney Loan App फीचर्स और फायदे
loaney एप्लीकेशन से अगर आप पर्सनल लोन लेते हैं तो इसके अपने कुछ फायदे हैं जो कि हम आपको बताने वाले हैं और यह सभी फीचर्स और फायदे जानकर आपको बहुत मदद मिलेगी|
- loaney एप्लीकेशन से अगर आप पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको तुरंत ही लोन मिल जाता है| क्योंकि जैसे ही आप एलिजिबल होते हैं आपके लोन को जल्दी ही अप्रूवल मिल जाता है|
- loaney एप्लीकेशन से लोन लेने का प्रोसेस पूरी तरह डिजिटल प्रोसेस है जिसमें किसी भी तरह का फिजिकल वेरिफिकेशन नहीं होता| मतलब आपको कहीं चक्कर काटने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे हैं पर्सनल लोन पा सकते हैं|
- loaney Loan App से लोन लेने के लिए आवेदन करने के लिए आपको किसी भी गारंटर की कोई जरूरत नहीं पड़ती|
- loaney एप्लीकेशन यूज कर रहे सभी कस्टमर्स के डाटा और उनकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखा जाता है|
- loaney ऐप से लोन लेने का प्रोसेस पूरी तरह पेपरलेस प्रोसेस है जिसमें आपको किसी भी कागजात की जरूरत नहीं पड़ती|
- बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स के साथ में आपको पर्सनल लोन की सुविधा loaney एप्लीकेशन के माध्यम से मिल जाती है|
- अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो भी आप loaney एप्लीकेशन की सहायता से अच्छा खासा पर्सनल लोन आसानी से ले पाएंगे|
- loaney ऐप द्वारा 24/7 कस्टमर केयर की सुविधा उपलब्ध है जिसमें अगर आपको कोई दिक्कत आती है तो आपकी समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा|
Loaney App Review
loaney Loan एप्लीकेशन की सहायता से कोई भी भारतीय नागरिक घर बैठे पर्सनल लोन की सुविधा प्राप्त कर सकता है और यह एप्लीकेशन पूरे भारत में बहुत पॉपुलर एप्लीकेशन है|
गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन के अब तक लगभग 500000 से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं और 3.3 की रेटिंग स्कोर गूगल प्ले स्टोर पर मिली है| और साथ ही साथ यह एप्लीकेशन iOS प्लेटफार्म के लिए भी उपलब्ध है जहां पर भी इस एप्लीकेशन को 3.9 की रेटिंग मिली है और लोगों के लिए यह एप्लीकेशन काफी मददगार साबित हो रही है|
Loaney App भारतीय गवर्नमेंट द्वारा अप्रूव्ड Apollo Finvest (India) और Ferrymill Financial Technology Private Limited NBFC’s कंपनी के साथ मिलकर कार्य करती है जिसका अप्रूवल registration number 13.00722 यह है|
साथ ही साथ इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से किसी भी प्रकार से कस्टमर्स की प्राइवेसी कोड सिक्योर कोई नुकसान नहीं पहुंचता, और ना ही कस्टमर के डाटा को किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के साथ साझा किया जाता है| इसलिए हम कह सकते हैं कि यह एप्लीकेशन अच्छी एप्लीकेशन है|
Loaney App Download
loaney एप्लीकेशन दोनों ही प्लेटफार्म के लिए अवेलेबल है अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज़ करते हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर loaney app को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं और यदि आप iOS प्लेटफॉर्म वाले स्मार्टफोन यूज करते हैं तो आप ऐप स्टोर पर जाकर loaney app को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं|
आप loaney की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी अपने प्लेटफार्म चुनकर एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड इंस्टॉल कर पाएंगे|
हमारे साथ जुड़े>>>
Loaney App से जुड़े कुछ सवाल जवाब:
Loaney App से कितना लोन मिलता है?
loaney Loan एप्लीकेशन आपको ₹200 से लेकर ₹20000 तक का पर्सनल लोन तुरंत मिल जाता है
Loaney App से कितने टाइम के लिए लोन मिलेगा?
loaney Loan एप्लीकेशन से आपको 92 दिनों तक के लिए लोन मिलता है जिन्हें आप को इस समय के अंतराल में चुकाना होगा|
Loaney Loan की ब्याज दर कितनी है?
loaney Loan एप्लीकेशन चलिए लोन की ब्याज दर 12% से लेकर 36% तक हो सकती है जो कि एक वार्षिक ब्याज दर है|
क्या Loaney App आरबीआई (RBI) द्वारा रजिस्टर्ड है?
जी हां बिल्कुल, loaney Loan एप्लीकेशन आरबीआई द्वारा है| Loaney App आरबीआई (RB)I द्वारा रजिस्टर्ड Apollo Finvest (India) और Ferrymill Financial Technology Private Limited NBFC’s कंपनी के साथ पार्टनरशिप है|
Conclusion
Loaney Loan एप्लीकेशन के बारे में संपूर्ण जानकारी हमने आपको इस ब्लॉग के माध्यम से उपलब्ध कराई है हम यही आशा करते हैं कि हमारे द्वारा बताएं आपको कुछ मदद मिली होगी, आप हमें बताइए कि क्या आप Loaney Loan एप्लीकेशन द्वारा पर्सनल लोन लेना चाहते हैं और यदि आपने इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लिया है तो आप का एक्सपीरियंस कैसा रहा, यह हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइए|
Disclaimer
loaney Loan एप्लीकेशन के बारे में नहीं ऊपर बताई गई सभी जानकारी को इंटरनेट के माध्यम से एकत्रित करके इस आर्टिकल में बताया गया है| इस एप्लीकेशन से संबंधित हमारी कोई भी जिम्मेवारी नहीं है, इसलिए कोई भी लोन आप अपने रिस्क पर ले|