Money View se Loan kaise le,अभी अप्लाई करें

आज के समय में इस भागदौड़ भरे जीवन में पैसों का एक महत्वपूर्ण स्थान है, पैसों की सहायता से ही हर व्यक्ति अपनी आजीविका चला पा रहा है लेकिन कभी-कभी हमें अर्जेंट पैसों की जरूरत  पड़ जाती है और उस वक्त पैसे जमा करना एक बहुत बड़ी चुनौती बन जाती है|

इसीलिए आज हम आपको ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताएं जो आपको इंस्टेंट लोन दे सकती है| आप ₹10000 से लेकर ₹500000 तक का लोन बिना किसी पेपरवर्क के कुछ कि मिनटों में ले सकते हैं| एप्लीकेशन का नाम है Money View Personal Loan App चलिए जानते हैं कैसे आप Money View एप्लीकेशन से लोन ले सकते हैं, ब्याज दर कितनी होगी,  कितने समय के लिए लोन मिलेगा और भी अन्य  जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं| तो हमारे साथ अंत तक बनी रहे|

Money View App kya hai

Money View app kya hai
Money View app kya hai

Money View एप्लीकेशन इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है एप्लीकेशन की सहायता से आप ₹10000 से लेकर ₹500000 तक का लोन बहुत ही कम ब्याज दर पर 3 महीने से लेकर 5 साल तक के लिए बड़ी आसानी से कुछ ही मिनटों में अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं|

Money View App को 20 जून 2017 को गूगल प्ले स्टोर पर लांच किया गया था और तब से लेकर अब तक यह एप्लीकेशन करोड़ों जरूरतमंद लोगों को लोन दे चुकी है| गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन के अब तक 4.6 की रेटिंग के साथ 1करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं| इसके साथ-साथ करीब 750000 लोगों ने Money View App परअपने रिव्यूज भी दिए हैं|

Money View एप्लीकेशन अब तक  पूरे भारत में 5000 जगहों पर लोन सर्विस प्रदान कर चुकी है और यह एप्लीकेशन भारत की 8 भाषाओं में उपलब्ध है|

Money View एप्लीकेशन आरबीआई (RBI) द्वारा रजिस्टर्ड  नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज (NBFCs) के साथ काम करती है जोकि RBI द्वारा जारी गाइडलाइंस को भी फॉलो करती हैं | Money View  जिन कंपनियों के साथ काम करती है उनमें से कुछ कंपनियां बहुत नामी कंपनियां हैं जैसे आदित्य बिरला  कैपिटल ग्रुप, IDFC फर्स्ट बैंक और भी अन्य बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ इनकी पार्टनरशिप है जैसे:

Aditya Birla Finance Limited

IDFC First Bank Limited

Whizdm Finance Private Limited

DMI Finance Private Limited

Clix Capital Services Private Limited

Kisetsu Saison Finance (India) Private Limited

Growth Source Financial Technologies Pvt Ltd

Fullerton India Credit Company Limited

Western Capital Advisors Private Limited

INCRED Financial Services Limited

Norther Arc Capital Limited

Piramal Capital & Housing Finance Limited

IIFL Finance Limited

Money view loan details इन हिंदी

एप्लीकेशन का नामMoney View Personal Loan App
लोन के प्रकारपर्सनल लोन
Money View से लोन लेने के लिए आयु21 वर्ष से 57 वर्ष के बीच
जरूरी डाक्यूमेंट्सआधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र,बैंक डिटेल इत्यादि
कौन-कौन लोन ले सकता हैSalaried और Self-Employed  दोनों
कितना लोन मिल सकता है₹10000से लेकर ₹500000 तक
Money view loan interest/ब्याज दर1.3% से लेकर 3.2% तक
प्रोसेसिंग फीस +  GST2% से लेकर 8%  तक
Money view loan tenure/ समय अवधि3 महीनों से लेकर 5 सालों तक
लोनअप्लाई करने का तरीका100% ऑनलाइन
Money view loan apk downloadClick Here
Money view customer no.080 4569 2002
Money view loan mail id[email protected]

Money view loan documents required/जरूरी डाक्यूमेंट्स

Money view loan documents required
Money view loan documents required

Moneyview Loan एप्लीकेशन से लोन आवेदन करने के लिए आपको अपने कुछ दस्तावेजों की जरूरत होती है जो कि लोन लेने में काम आते हैं| Money View एप्लीकेशन लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी:

  • पहचान पत्र ( आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस)
  • निवास प्रमाण पत्र ( आधार कार्ड, पासपोर्ट, बिजली बिल, या अन्य कोई भी दस्तावेज जिसमें आपका पता लिखा हो)|
  • सैलरी स्लिप क्या बिजनेस आयकर रिटर्न|
  • पिछले 3- 6 महीने की बैंक डिटेल्स|
  • पासपोर्ट साइज सेल्फी फोटो|

इन्हें भी पढ़ें

Kreditbee Se Loan Kaise Le>>>

Branch Loan App से लोन कैसे लें>>>

Avail Finance App से लोन कैसे लें>>>

Swift App Se Loan Kaise Le>>>

Money view loan eligibility/योग्यता

Money view Loan एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए कुछ शर्तें  रखी गई है जिन्हें आपको लोन लेने के लिए पूरा करना पड़ता है| Money View एप से लोन लेने के लिए शर्तें कुछ इस प्रकार हैं:

  • लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए|
  • आपका सिबिल स्कोर कम से कम 600 होने चाहिए|
  • लोन लेने के लिए आपके पास जॉब या खुद का बिजनेस होना अनिवार्य है|
  • आपकी मासिक आय कम से कम ₹13000 तक होनी चाहिए
  • आप की मासिक आय आपके बैंक खाते में ही आनी चाहिए|

Money view app se loan kaise le/ लोन अप्लाई

Money view app se loan kaise le
Money view app se loan Kaise le

Money View एप्लीकेशन से लोन लेना बहुत ही आसान है और यह एक 100% ऑनलाइन प्रोसेस है नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे:

Step 1: आपको गूगल प्ले स्टोर से Money View एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है|

Step 2: एप्लीकेशन को ओपन करके बेसिक Permission को Allow कर देना है और अपनी भाषा को चुनकर कर Get Instant Loan पर क्लिक करें|

Step 3: इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से Signup करके OTP डालकर एप्लीकेशन में रजिस्टर कर लेना है|

Step 4: अब आपको अपनी निजी जानकारी जैसे आपका नाम, पता, कंपनी का नाम, आपकी मासिक आय इत्यादि भरकर eligibility को चेक कर लेना है|

Step 5:  अगर आप Eligible  पाए जाते हैं तो आपको अपनी जरूरत के हिसाब से  लोन चुनकर अपने KYC डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा|

Step 6:   इसके बाद आपको अपनी बैंक डिटेल भरनी है और आपके लोन अप्रूवल के  बाद आपको SMS या कॉल  द्वारा सूचित किया जाएगा और फिर लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी|

ध्यान रहे कि आप अपनी सभी डिटेल्स भरने के बाद एक बार जरूर चेक कर ले ताकि आपके लोन अप्रूवल में कोई दिक्कत ना आए और आपको आसानी से लोन  मिल जाए|

Money view loan review

Money View App review
Money View App review

Money View एप्लीकेशन भारत की एक बेहद पॉपुलर लोन एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से आप ₹10000 से लेकर ₹500000 तक का लोन बहुत कम ब्याज दर पर 3 महीनों से लेकर 5 साल तक के लिए कुछ ही मिनटों में  ले सकते हैं|

मनी व्यू एप्लीकेशन पूरे भारत में अब तक 1 करोड़ लोगों को अपनी लोन सर्विस दे चुकी है|  गूगल प्ले स्टोर पर एप्लीकेशन के 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं|  गूगल प्ले स्टोर पर Money View  एप्लीकेशन को 4.6  की रेटिंग मिली है जोकि बहुत अच्छी रेटिंग है और लगभग 750000 लोगों ने मनी व्यू एप्लीकेशन पर अपनी राय दी है जिसमें संतुष्ट कस्टमर्स  मैं अपने मनी व्यू के साथ लोन एक्सपीरियंस के बारे में  बताया है|

Money View एप्लीकेशन 100%  पेपरलेस लोन की सुविधा देता है जिसमें की आपको कोई भी Extra fees  और और Hidden Charges नहीं देने पड़ते| मनी व्यू एप्लीकेशन से जॉब करने वाला या अपना व्यापार करने वाले दोनों तरह के व्यक्ति लोन ले सकते हैं और लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर 600 से अधिक होना चाहिए|

Money View एप्लीकेशन आरबीआई (RBI) रजिस्टर्ड और और नियंत्रित NBFCs कंपनियों के साथ काम करती है और आरबीआई (RBI) की गाइडलाइन को ही फॉलो करती है| इस वजह से Money View एप्लीकेशन और भी विश्वसनीय हो जाती है|

Money view App से कितना लोन मिल सकता है

Money View एप्लीकेशन की सहायता से आप ₹10000 से लेकर ₹500000 तक का लोन कुछ ही मिनटों में प्राप्त कर सकते हैं|

Money view App से कितने समय के लिए लोन मिलेगा

Money View एप्लीकेशन  से लिए गए लोन की समय अवधि 3 महीनों से लेकर 5 साल तक हो सकती है| ध्यान रहे की समय अवधि आपके द्वारा चुनी गई लोन राशि और आपकी क्रेडिट प्रोफाइल पर निर्भर करती है|

Money view loan interest rate/ ब्याज दर

Money View App के लोन की वार्षिक  ब्याज दर 16% से लेकर 39% तक हो सकती है| यह ब्याज दर आपकी क्रेडिट प्रोफाइल और आपके द्वारा चुनी गई लोन राशि पर निर्भर करती है|

Money view loan processing fees

Money View App के लोन की  प्रोसेसिंग फीस 2% से लेकर 8% तक हो सकती है प्रोसेसिंग फीस में GST फीस भी शामिल नहीं होती| GST फीस लोन की राशि पर अलग से लगती है| और अगर आप लोन रीपेमेंट टाइम से नहीं कर पाते हैं तो लेट फीस चार्ज (Late Fees Charge )भी लग सकता है|

Money view loan Emi payment Kaise Kare

Money View App के लोन की EMI रीपेमेंट आप इसी एप्लीकेशन की सहायता से कर सकते हैं|  जिसने आपको रीपेमेंट के बहुत सारे ऑप्शंस मिल जाते हैं जैसे आप  क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, बैंक ट्रांसफर या UPI के माध्यम से भी  लोन EMI  की पेमेंट कर सकते हैं|

Money view loan app customer care number

Contact Number: 080 4569 2002

Email Id:  [email protected]

Official Website: Click Here

Facebook: Click Here

Tweeter: @MyMoneyView

Money view loan application status check

अगर  आपने Money View  एप्लीकेशन से लोन के लिए अप्लाई किया है और आप स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो नीचे बताया गए Instructions  को फॉलो करके आप आसानी से application status check कर सकते हैं:

On Money View App:

अगर आपने मोबाइल फोन से लोन के लिए अप्लाई किया है तो अपने मोबाइल फोन में Money View  एप्लीकेशन ओपन कीजिए ओपन करने के बाद ऊपर दिए गए “Loans” सेक्शन पर क्लिक करें आप अपने आप Application Status पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप अपने Application स्टेटस को चेक कर सकते है|

On Money View Website:

अगर आपने सीधे वेबसाइट के माध्यम से  लोन को अप्लाई किया है तो आपको Money View वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लेना है|  लेकिन आने के बाद आप सीधे Dashboard पर पहुंच जाएंगे और वहां पर नीचे Application Status पर क्लिक करके आप अपने लोन का स्टेटस चेक कर सकते हैं|

Money view app download apk

Money View Application को आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकते हैं| या आप Get APK पर क्लिक करके भी मनी बिल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं|

Conclusion:

आज हमने आपको Money View लोन एप्लीकेशन के बारे में बताया हैं हम उम्मीद करते हैं कि आप हमारे द्वारा दी गई Money View लोन एप्लीकेशन के बारे में जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रहेगी|

नोट: अगर कभी भविष्य में मनी व्यू एप्लीकेशन अपनी शर्तों में बदलाव लाती है तो इसके जिम्मेदार नहीं होंगे| इसलिए लोन अप्लाई करने से पहले मनी व्यू एप्लीकेशन की सभी शर्तों को ध्यान से पढ़ ले और लोन अपने रिस्क पर ले|

हमें फॉलो करें>>>

अगर Documnets Verification में दिक्कत आए तो क्या करें?

अगर आप Money View एप्लीकेशन मे लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं और आपको लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में दिक्कत आ रही है तो Contact Number 080 4569 2002 इस नंबर पर कॉल करके Money View App की टीम के साथ बात करके आप अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं|

Money View लोन अप्रूवल कब तक मिल जाएगा?

Money View एप्लीकेशन से लोन अप्लाई करने के बाद  कुछ ही मिनटों में आपको लोन अप्रूवल मिल जाता है| कभी-कभी टेक्निकल समस्या के कारण 24 घंटे या उससे अधिक लग सकते हैं|

Leave a Comment