क्या आपको भी अर्जेंट पैसों की जरूरत है और आप बैंक से लोन लेने के लिए बार-बार चक्कर काट रहे हैं लेकिन लोन नहीं मिल पा रहा और केवल निराशा ही हाथ लग रही है, तो जरा रुकिए हम आपकी मदद कर सकते हैं|
आज हम आपको बताएंगे “Navi Loans & Health Insurance” एप्लीकेशन के बारे में जी की सहायता से आप तुरंत पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं लोन के पैसों को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं|
Navi Loan एप्लीकेशन के माध्यम से आप इंस्टेंट पर्सनल लोन या होम लोन लेकर अपनी सारी जरूरत है पूरी सकते हैं और इसके लिए आपको बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ते क्योंकि Navi Loan ऐप आपकी मदद से आप अपने घर पर ही बैठे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं|
तो आइए जानते हैं कि कैसे आप Navi Loan ऐप की मदद से लोन के लिए अप्लाई करेंगे, कितनी लोन राशि मिलेगी, लोन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या रहेगा, लोन की ब्याज दर कितनी होगी, लोन के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है और साथ ही साथ जानेंगे की Navi Loan की विशेषताएं क्या क्या है|
Navi Loan एप्लीकेशन के बारे में संपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे ताकि आपको लोन लेने में कोई समस्या का सामना ना करना पड़े|
Navi एप क्या है/ About navi loan
Navi Loan एप्लीकेशन भारत की एक सुप्रसिद्ध मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से कोई भी भारतीय नागरिक पर्सनल लोन और होम लोन अपने घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं| और अपनी सभी जरूरतों को Navi Loan एप्लीकेशन की मदद से पूरा कर सकते हैं|
Navi Loan ऐप की मदद से आप पर्सनल लोन तुरंत ही प्राप्त कर सकते हैं इसके साथ- साथ यह एप्लीकेशन होम लोन और अनेकों प्रकार के इंश्योरेंस की सुविधा भी देती है हम कह सकते हैं कि Navi Loan एप्लीकेशन एक ऑल-इन-वन प्लेटफार्म है जहां से हर एक भारतीय अनेकों प्रकार के लाभ उठा सकते हैं|
Navi Loan एप्लीकेशन को 30 अप्रैल 2020 तिथि को एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया था| और यह एप्लीकेशन 5.0 एंड्राइड वर्जन या उससे अधिक के एंड्रॉयड वर्जन पर काम करती है| इस एप्लीकेशन का साइज लगभग 30 MB के आसपास है| गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन के अब तक लगभग 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसे अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड किया है जो कि एक काफी बड़ी संख्या है|
एंड्राइड के साथ-साथ यह एप्लीकेशन iOS ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए भी लांच किया गया है जिसमें किअगर कोई व्यक्ति iphone फोन यूज करते हैं तो वह भी इस एप्लीकेशन के सहायता से लोन और इंश्योरेंस प्राप्त कर सकते हैं|
iphone मैं इस एप्लीकेशन को यूज करने के लिए iOS 13.0 वर्जन या उससे अधिक iOS वर्जन होना अनिवार्य है| ऐप स्टोर पर इस एप्लीकेशन का साइज 147.4 MB है|
Navi Loan एप्लीकेशन की सहायता से आप ₹5000 से लेकर 20 लाख रुपए तक का इंस्टेंट Personal Loan ले सकते हैं और 5 करोड रुपए तक का Home Loan ले सकते हैं वह भी पूरी तरह 100% ऑनलाइन प्रक्रिया के साथ|
इस आर्टिकल में आगे हम आपको बताएंगे कि लोन के लिए एलिजिबिलिटी क्या होगी डॉक्यूमेंट कौन से चाहिए होंगे और लोन का प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा तो चलिए Navi Loan एप्लीकेशन के बारे में और डिटेल में जानते हैं|
Navi loan app details
लोन एप का नाम | Navi Loans & Health Insurance |
Loan Type | पर्सनल लोन |
Navi loan age limit | 21 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच |
Loan Documents | पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक डिटेल इत्यादि |
कौन-कौन लोन के लिए अप्लाई कर सकता है | भारतीय नागरिक |
Navi loan limit | ₹5,000से लेकर ₹20,00,000 तक |
Navi personal loan interest | 0.82% से लेकर 3.75% (मासिक ब्याज दर) |
लोन प्रोसेसिंग फीस & GST | 2% से लेकर 5% + GST |
लोन की समयावधि | 3 महीनों से लेकर 72 महीने तक |
Navi application process | Online |
Download navi apk | Click Here |
Navi email id | [email protected] |
Navi toll free number | 91-80108-33333 |
Navi App से लोन लेने की पात्रता (Navi loan criteria)
Navi Loan एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ योग्यता मापदंड तय किए गए हैं लोन लेने के लिए जिसको पूरा करना अनिवार्य है तभी आप पर्सनल लोन ले सकते हैं, लेने के लिए पात्रता मापदंड निम्नलिखित है:
- Navi Loan एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष से लेकर 65 वर्षों के बीच होनी चाहिए|
- आपकी नेशनलिटी भारतीय होनी चाहिए मतलब कि आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए|
- पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास एक जॉब होनी चाहिए या फिर आपका खुद का व्यवसाय होना चाहिए|
- अगर आप जॉब करते हैं तो आपकी सैलरी बैंक अकाउंट में आनी चाहिए
- यदि आपका खुद का व्यवसाय है तो आपके पास ITR और GST पेपर होनी चाहिए|
- लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर कम से कम 650 होना चाहिए|
Navi Loan एप्लीकेशन की तरफ से यह कुछ योग्यता मापदंड तय किए गए हैं जिन्हें पूरा करने पर ही आप पर्सनल लोन के लिए एलिजिबल हो पाएंगे|
Navi personal loan documents (आवश्यक दस्तावेज)
Navi Loan एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने के लिए हमें अपने निजी आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है जो कि लोन लेते समय हमारी पहचान करने में सहायक होते हैं| पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची निम्नलिखित है:
- पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास आपका पैन कार्ड होना चाहिए|
- आपको आधार कार्ड की भी जरूरत पड़ेगी|
- इनकम की डिटेल जैसे ( अगर जॉब करते हैं तो सैलरी स्लिप और यदि व्यवसाय करते हैं तो आपके व्यवसाय की पूरी डिटेल्स)|
- आपके आपके 6 महीने की बैंक खाते की डिटेल्स|
Navi se loan kaise le (स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस)
Navi Loan एप्लीकेशन से Personal Loan की प्रक्रिया एक ऑनलाइन प्रक्रिया है मतलब की आप अपने घर बैठे मोबाइल फोन की मदद से ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं| हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि कैसे आप पर्सनल लोन के लिए Navi Loan एप्लीकेशन से अप्लाई कर सकते हैं, और आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं|
Step 1: गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Navi Loan एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लीजिए, और यदि आप iphone यूज करते हैं तो ऐप स्टोर पर जाकर Navi Loan एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लीजिए|
Step 2: मोबाइल फोन में एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद एप्लीकेशन में अपना मोबाइल नंबर डालिए जिस पर एक OTP आएगा उसे सबमिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें|
Step 3: Navi Loan एप्लीकेशन के होम पेज पर आपको “Personal Loan” ऑप्शन दिखाई देगा इसे सिलेक्ट कर ले|
Step 4: इसके बाद आपसे आपकी निजी जानकारी पूछी जाएगी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, पिन कोड, DOB, क्वालिफिकेशन, आप कहां काम करते हैं इत्यादि जानकारियों को आपको सही से भर लेना है, और जानकारी भरकर सबमिट कर दे|
Step 5:आपकी निजी सबमिट होने के बाद अब आपकी लोन के लिए एलिजिबिलिटी चेक की जाएगी जिसमें 2-3 मिनट का समय लगेगा| अगर आप लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो आप आगे की प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे और (यदि आप तो लोन की एलिजिबिलिटी को पूरा नहीं कर पाते हैं तो आप लोगों के लिए 90 दिनों के बाद फिर से अप्लाई कर सकते हैं)|
Step 6:अगर आप लोन के लिए एलिजिबल हो जाते हैं तो अब आपको लोन की डिटेल्स जैसे लोन की राशि, समयावधि, EMI पेमेंट को सिलेक्ट कर लेना है|
Step 7: इसके बाद आपको KYC डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करनी होगी जिसमें आपको अपने डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा और साथ ही साथ एक फोटो सेल्फी भी अपलोड करनी पड़ेगी|
Step 8: यहां से पूरा हो जाने के बाद आपको अपने बैंक की डिटेल्स को भरना होगा जैसे बैंक खाता नंबर, IFSC कोड इत्यादि| बैंक की डिटेल्स को ध्यान से बड़े क्योंकि लोन की राशि आपके इसी बैंक खाते में ट्रांसफर करी जाएगी|
Step 9: कुछ समय के इंतजार के बाद आपके द्वारा चुनी गई लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है|
तो यह था Navi Loan एप्लीकेशन से Personal Loan लेने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस, और इस प्रोसेस की सहायता से आप Navi Loan एप्लीकेशन से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं|
ध्यान दें कि जब भी आप अपनी जानकारी को एप्लीकेशन में भरे, तो उसे एक बार पुनः चेक जरूर कर ले क्योंकि गलत जानकारी के साथ आप लोन रिजेक्ट भी हो सकता है|
Navi app से किस-किस को लोन मिल सकता है
हर वह भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच है जो जॉब करता है या अपना खुद का व्यवसाय कर रहे हैं और साथ ही साथ जिसका सिबिल स्कोर अच्छा है, वह Navi Loan एप्लीकेशन से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और पर्सनल लोन लेकर अपनी पैसों की सभी जरूरतों को कर सकते हैं|
यह लोन एप्लीकेशनस भी चेक करें
Bajaj Finserv app se loan kaise le>>>
Money View se Loan kaise le>>>
Navi app से कितने प्रकार के लोन लिए जा सकते हैं
Navi Loan एप की मदद से 2 प्रकार के लोन लिए जा सकते हैं
- Personal Loan (पर्सनल लोन)
Navi Loan आपकी मदद से आप 20 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन बहुत ही कम ब्याज दर पर 3 महीनों से लेकर 72 महीने तक के लिए ले सकते हैं|
पर्सनल लोन की सहायता से आप अपने सभी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं जैसे EMI भरना, बिजली बिल भुगतान करना, मोबाइल रिचार्ज करना, DTH रिचार्ज, शॉपिंग, ट्रैवलिंग या कहीं पर भी जहां पर आपको पैसों की जरूरत है लोन की राशि को आप इस्तेमाल कर सकते हैं|
- Home Loan (होम लोन)
अगर आपको घर बनाना है और आपके पास पैसे नहीं है तो Navi Loan आपकी मदद से आप 5 करोड़ रुपए तक का होम लोनभी ले सकते हैं| और लोन की राशि से आप मन पसंदीदा सपनों के घर का निर्माण कर सकते हैं| और बाद में लोन को EMI के तौर पर भरकर चुका सकते हैं|
अगर आप Navi Loan एप्लीकेशन से Home Loan लेना चाहते हैं तो (Navi Home Loan) लिंक पर क्लिक करके होम लोन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
Navi loan emi payment कैसे करें
Navi Loan एप्लीकेशन से किए गए लोन के लिए पेमेंट हर महीने EMI के तौर पर भरनी होती है| लोन प्रीपेमेंट के लिए हमें बहुत सारे ऑप्शंस मिल जाते हैं जैसे बैंक ट्रांसफर, UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड इत्यादि| इसके साथ साथ Navi एप्लीकेशन आपको Auto-Debit का ऑप्शन भी देती है जिसमें आपके लोन की EMI ऑटोमेटिक आपके अकाउंट से कट जाती है लेकिन सकता है कि आपके अकाउंट में कितने पैसे होने चाहिए जितनी आपकी मासिक EMI चुकानी होती है|
Step 1: सबसे पहले आप Navi Loan एप्लीकेशन ओपन करें या फिर Navi ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने अकाउंट के साथ लॉगिन कर ले|
Step 2: इसके बाद लोन रीपेमेंट ऑप्शन को सिलेक्ट करें|
Step 3: हां पर आपको दिख जाएगा कि आपको कितनी EMI चुकानी है, अब लोन EMI की राशि को सबमिट करें
Step 4: इसके बाद पेमेंट मेथड को सिलेक्ट करके EMI की पेमेंट कर दें|
Navi App की विशेषताएं
Navi Loan एप्लीकेशन से लिए गए लोन की बहुत सारी खूबियां है जिसके बारे में आपको जरूर से जानना चाहिए जो कि लोन लेने से पहले आपके लिए फायदेमंद साबित होंगी| तो चलिए जानते हैं Navi एप्लीकेशन की विशेषताओं के बारे में:
- Navi एप्लीकेशन से लोन लेने की प्रक्रिया 100% ऑनलाइन प्रक्रिया है|
- बहुत ही कम डॉक्यूमेंट के साथ आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं|
- लेने के लिए किसी भी नॉमिनी या सिक्योरिटी की जरूरत नहीं होती|
- अगर आप लोन लेने के लिए एलिजिबल होते हैं तो आपका लोन इंस्टेंट अप्रूव कर दिया जाता है|
- लोन लेने के लिए आपको किसी भी सैलरी स्लिप की आवश्यकता नहीं होती
- लोन अप्रूवल के बाद लोन की राशि को तुरंत बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है|
- लोन की समय अवधि आप स्वयं चुन सकते हैं|
- लोन की राशि का इस्तेमाल आप अपनी जरूरतों के हिसाब से कर सकते हैं|
- Navi ऐप द्वारा लिए गए लोन को आप बाद में मासिक EMI के तौर पर भर सकते हैं|
- Navi एप्लीकेशन में EMI रीपेमेंट के बहुत सारे ऑप्शंस मिल जाते हैं जैसे UPI, बैंक ट्रांसफर क्रेडिट/डेबिट कार्ड इत्यादि|
- अगर आप लोन की EMI समय पर करते रहते हैं तो आपका सिबिल स्कोर और अच्छा हो जाता है|
- समय पर की गई EMI रीपेमेंट से आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ जाती है|
- सिर्फ Personal Loan ही नहीं Navi ऐप की सहायता से आप Home Loan, इंश्योरेंस, Mutual Fund इत्यादि सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं|
Navi पर्सनल लोन से संबंधित कुछ मुख्य बातें
Navi App पर कितना लोन मिलता है (Loan Amount)
Navi Loan एप्लीकेशन की मदद से आप ₹5000 से लेकर ₹20 लाख तक का Personal Loan घर बैठे बहुत ही कम डॉक्यूमेंट के साथ प्राप्त कर सकते हैं|
Navi App लोन पर कितना ब्याज लगता है (navi personal loan interest rates)
Navi एप्लीकेशन से लोन की ब्याज दर 9.9% से लेकर 45% ( वार्षिक ब्याज दर) तक हो सकती हैं, ध्यान रहे कि लोन की ब्याज दर आपके द्वारा चुनी गई लोन की राशि और आपकी रिस्क प्रोफाइल पर निर्भर करती है|
Navi App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है (Tenure)
Navi Loan ऐप की सहायता से लिए गए लोन की समय अवधि को आप स्वयं चुन सकते हैं जोकि 3 महीनों से लेकर 72 महीने तक हो सकती है|
Navi App पर प्रोसेसिंग फीस
पर्सनल लोन की राशि पर कुछ प्रोसेसिंग फीस लगती है जो कि 2% से लेकर 5% तक हो सकती है और इसके अलावा लोन की राशि पर GST फीस भी अलग से लगती है|
Navi Personal Loan App Contact Details
Navi email id– [email protected]
navi helpline number– +91-80108-33333
Navi Website– Click Here
Navi Facebook– Click Here
Navi Twitter– Click Here
Navi Linkedin– Click Here
Navi Instagram– Click Here
Navi is rbi registered
Navi लोन एप्लीकेशन आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी) कंपनी के साथ काम करती है जिसका नाम है Navi Technologies Pvt. Ltd और यह कंपनी RBI द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस को पूरी तरह फॉलो करती है|
वर्तमान में Navi एप्लीकेशन Navi Technologies Pvt. Ltd कंपनी द्वारा संचालित है जो कि एक रजिस्टर्ड कंपनी है जिसको आप mca.gov वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं| यह वेबसाइट गवर्नमेंट जहां पर आप यह चेक कर सकते हैं कि कौन-कौन सी कंपनी रजिस्टर्ड कंपनियां है|
Navi loan app review in hindi
Navi Loan एप्लीकेशन एक बहुत ही पॉपुलर पर्सनल लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है जिसको 30 अप्रैल 2020 को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया था| और इस एप्लीकेशन के अब तक प्ले स्टोर पर लगभग 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं|
इसके साथ साथ Navi Loan ऐप को 4.2 की रेटिंग भी मिली है जो कि बहुत बढ़िया रेटिंग है, और लगभग 3 लाख लोगों ने Navi Loan App के बारे में अपनी राय दी है जिसमें एप्लीकेशन को बेहतरीन फीडबैक मिला है|
Navi App iOS स्मार्टफोंस के लिए ऐप स्टोर पर भी उपलब्ध है, ऐप स्टोर पर इस एप्लीकेशन को 5 में से 4.5 की रेटिंग मिली है| और काफी संतुष्ट लोगों ने ऐप स्टोर पर अपने रिव्यूज दिए हैं, जिसे आप ऐप स्टोर पर जाकर पढ़ सकते हैं|
फिलहाल Navi Loan एप्लीकेशन Navi Technologies Pvt. Ltd कंपनी द्वारा संचालित है जो कि एक RBI द्वारा रजिस्टर्ड NBFC कंपनी है| इसलिए हम कह सकते हैं कि Navi एप्लीकेशन एक सुरक्षित और सिक्योर्ड लोन एप्लीकेशन है|
Navi apk download
Navi लोन एप्लीकेशन एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Navi Loan के नाम से सर्च करके एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकते हैं या फिर आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी को डाउनलोड कर सकते हैं:
यदि आप iOS स्मार्ट फोन यूज करते हैं तो उसके लिए आप ऐप स्टोर पर जाकर Navi Loan नाम से सर्च करके एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं:
हमसे जुड़े>>>
Conclusion
आज के लेख में हमने आपको Navi Loan एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी दी है उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके जरूर काम आएगी| Navi लोन एप से संबंधित आपको कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं|
Disclaimer: ऊपर दिए गए लेख में Navi Loan एप्लीकेशन के बारे में सभी जानकारी इंटरनेट से ली गई है, अगर भविष्य में कभी Navi एप्लीकेशन अपनी शर्तों बदलाव में करते हैं तो इसकी जिम्मेवारी हम नहीं लेंगे| इसलिए लोन अप्लाई करने से पहले सभी शर्तों को ध्यान से पढ़ें और अपने रिस्क पर ही लोन ले|
Navi App से सम्बंधित कुछ सवाल
Navi app is safe or not?
जी हां बिल्कुल, Navi Loan एप्लीकेशन एक सेफ और सिक्योर एप्लीकेशन है, यह एप्लीकेशन कस्टमर का डाटा किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के साथ से नहीं करती और साथ ही साथ Navi Loan एप्लीकेशन RBI रजिस्टर्ड एप्लीकेशन भी है|
Navi app owner?
Navi Loan एप्लीकेशन ओनर का नाम Sachin Bansha जो कि भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart कंपनी के पूर्व फाउंडर है, और Ankit Agarwal बैंक ऑफ अमेरिका के बैंकर रह चुके हैं| इन्होंने लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए Navi Loan एप्लीकेशन को हम सबके बीच लाए हैं जो कि हमें पर्सनल लोन के साथ-साथ अनेकों को सुविधाएं देती है|
Navi loan app fake or real?
Navi Loan एप्लीकेशन एक Real एप्लीकेशन है जो कि हमें पर्सनल लोन प्रदान करने की सुविधा देती है| यह एप्लीकेशन 1 करोड़ से ज्यादा लोगों का विश्वास जीत चुकी है| एप्लीकेशन के सभी कस्टमर्स लोन की सर्विस से काफी संतुष्ट है| और साथ ही साथ Navi Loan एप्लीकेशन RBI दवारारजिस्टर्ड Navi Technologies Pvt. Ltd कंपनी द्वारा संचालित है|
Is Navi loan app rbi approved
जी हां, Navi Loan एप्लीकेशन RBI द्वारा अप्रूव्ड एप्लीकेशन है और वर्तमान में है यह एप्लीकेशन Navi Technologies Pvt. Ltd कंपनी द्वारा संचालित है| जोकि RBI द्वारा अप्रूव्ड NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) है|
Navi loan minimum salary
Navi एप्लीकेशन से लेने के लिए कोई मासिक सैलरी का टारगेट सेट नहीं किया गया है| लेकिन लोन लेने के लिए आपकी सैलरी कम से कम 13000 रुपए तक होनी चाहिए, जिससे कि आपको लोन जल्दी से जल्दी मिल जाए|
Navi loan age limit
अगर आप Navi एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं और आप जानना चाहते हैं कि लोन लेने के लिए आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए तो, Navi एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष से लेकर 65 वर्षों के बीच होनी चाहिए|
Navi एप्लीकेशन से कितना लोन ले सकते हैं?
Navi एप्लीकेशन से आप ₹5000 से लेकर 20 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं|
Navi लोन की ब्याज दर कितनी है?
Navi एप्लीकेशन से लिए गए पर्सनल लोन की ब्याज दर 1% से लेकर 3.75 प्रतिशत तक हो सकती है, और यह ब्याज दर मासिक ब्याज दर है|
Navi एप्लीकेशन से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?
यदि आप वार्षिक ब्याज दर ऐप की मदद से लोन लेते हैं तो आपको लोन की राशि को 3 महीनों से लेकर 72 महीने तक के अंतराल में चुकाना होता है|