Navi home loan kaise le, डाक्यूमेंट्स, ब्याज दर, एलिजिबिलिटी, रिव्यू

क्या आप अपना घर बनाना चाहते हैं और आपके पास घर बनाने के लिए पैसे नहीं है, उनके आप घर बनाने के लिए लोन लेने के लिए बैंकों के चक्कर काट रहे हैं| लेकिन हम सब जानते हैं कि बैंक से लोन लेना कितना मुश्किल होता है|

लेकिन आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि हम आपको आपके घर बनाने के लिए लोन लेने में मदद कर सकते हैं, हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपना घर बनाने के लिए बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं और बाद में लोन को ईएमआई के द्वारा चुका सकते हैं|

हम बात करने वाले हैं “Navi Loans & Health Insurance” लोन एप्लीकेशन के बारे में, इस एप्लीकेशन की सहायता से आप घर बनाने के लिए लोन ले सकते हैं| एप्लीकेशन से लेना बहुत ही आसान है और कोई भी व्यक्ति इस एप्लीकेशन से मदद से लोन ले सकता है|

तो बात करते हैं Navi Loans एप्लीकेशन के बारे में जोकि आपके घर बनाने में सहायता कर सकती है, और हम जानेंगे कि Navi लोन एप्लीकेशन से आप कितनी ब्याज दर पर और कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं| तो चलिए जान लेते हैं Navi Loans एप्लीकेशन से लोन लेने से संबंधित सभी जानकारियों के बारे में|

Table of Contents

Navi home loan Higlights

लोन एप का नामNavi Loans & Health Insurance
Loan TypeHome Loan
Navi loan age limit25 वर्ष से लेकर 62 वर्ष के बीच
Loan Documentsपैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक डिटेल इत्यादि
कौन-कौन लोन के लिए अप्लाई कर सकता हैभारतीय नागरिक
Navi Home loan limit5 करोड रुपए तक
Navi Home loan interest Rate8.39% ( वार्षिक ब्याज दर)  
लोन प्रोसेसिंग फीस & GSTGST Only
लोन की समयावधि30  सालों के लिए
Navi application processOnline
Download Navi appClick Here
Navi home loan contact number1800 123 0004, 022-40943600
Navi email id[email protected],[email protected]
Navi toll free number1800 123 0004

घर बनाने के लिए के लिए लोन कैसे लेते हैं

घर बनाने के लिए के लिए लोन कैसे ले
घर बनाने के लिए के लिए लोन कैसे ले

अगर आप घर बनाने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आप Navi Loans तुरंत होम लोन प्राप्त कर सकते हैं और लोन के पैसों को अपने मन पसंदीदा घर बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं|

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि Navi Loans एप्लीकेशन भारत में एक पॉपुलर लोन एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से कोई भी भारतीय पर्सनल लोन, होम लोन, इंश्योरेंस आसानी से प्राप्त कर सकते हैं और अपनी जरूरतों के अनुसार पैसों को इस्तेमाल भी कर सकते हैं|

होम लोन लेने के लिए आपको जानना होगा कि लोन लेने के लिए आपको कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी और लोन के लिए एलिजिबिलिटी क्या रहेगी| साथ ही साथ हम आपको बताएंगे कि लोन लेने का प्रोसेस क्या है तो चलिए जान लेते हैं इन सभी जानकारियों के बारे में|

Navi App से होम लोन लेने के लिए योग्यता (Navi home loan eligibility)

Navi App से होम लोन लेने के लिए योग्यता
Navi App से होम लोन लेने के लिए योग्यता

Navi Loan मोबाइल एप्लीकेशन से होम लोन लेने के लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होता है, जो कि कुछ इस प्रकार हैं:

  • Navi Loan मोबाइल एप्लीकेशन से होम लोन अगर आप लेते हैं तो उसके लिए आपकी उम्र 25 वर्ष से लेकर 62 वर्षों के बीच होनी अनिवार्य है|
  • होम लोन लेने के लिए आप की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए|
  • होम लोन लेने के लिए आप किसी जॉब पर कार्यरत होने चाहिए या फिर आपका खुद का बिजनेस होना चाहिए|
  • अगर आप किसी कंपनी मैं जॉब करते हैं तो आपकी सैलरी बैंक अकाउंट में आनी चाहिए, तभी आप लोन लेने में  सक्षम होंगे|
  • और यदि आपका खुद का बिजनेस करते हैं तो आपके पास ITR और GST Returns डीटेल्स होनी चाहिए|

Navi Loan मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा यह कुछ शर्तें तय की गई है, जिन्हें आप अगर पूरा कर लेते हैं तो आपको होम लोन बड़ी आसानी से मिल जाएगा|

Navi App से होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Home loan documents)

Navi App Navi App से होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
Navi App Navi App से होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप Navi Loan मोबाइल एप्लीकेशन से होम लोन लेने के लेना चाहते हैं तो आपको लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी जो कि नीचे बताए गए हैं|

  • होम लोन लेने के लिए आपके पास आपका पैन कार्ड होना चाहिए|
  • लोन लेने के लिएआपको आधार कार्ड की भी आवश्यकता होगी|
  • आपकी इनकम का प्रूफ और डीटेल्स आपको देनी होती है|
  • Navi Loan मोबाइल एप्लीकेशन से होम लोन लेने के आपके पास 6 महीने की बैंक खाते की डिटेल्स होनी चाहिए|

 तो यह कुछ डाक्यूमेंट्स है जिनकी आपको होम लोन लेने के लिए जरूरत पड़ेगी|

Navi App से होम लोन कैसे ले (Step by step)

Navi Loan मोबाइल एप्लीकेशन से होम लोन आप अपने घर बैठे-बैठे अप्लाई कर सकते हैं| और हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताएंगे जिससे कि आसानी से लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे:

Step 1: सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर पर जाकर Navi Loan एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोडऔर इंस्टॉल कर लीजिए

Step 2: इसके बाद एप्लीकेशन को ओपन करके अपने मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन कर लीजिए|

Step 3: अब आपको Navi Loan एप्लीकेशन के होम स्क्रीन पर पर आपको “Home Loan” ऑप्शन दिखेगा ऊपर क्लिक करें|

Step 4: इसके बाद लोन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जिसमें आपसेआपसे आपकी निजी जानकारी के बारे में पूछा जाएगा जैसे नाम, DOB, पिन कोड, आप कहां रहते हैं,  क्या काम करते हैं और आपको इन सभी जानकारी को भरकर सबमिट कर  देना है|

Step 5: अपनी जानकारी को भरने के बाद अब आपकी होम लोन के लिए एलिजिबिलिटी को जांचा जाएगा जिसमें कुछ समय लग सकता है और जैसे ही आप एलिजिबल होते हैं तो आप आगे की प्रक्रिया पूरी करने के लिए ऑप्शंस मिल जाएंगेऔर यदि आपके लोन की एलिजिबिलिटी को  रिजेक्ट कर दिया जाता है तो आप आगे का प्रोसेस नहीं कर सकते|

Step 6: यदि आप एलिजिबल होते हैं तो अब आपको Home Loan की डिटेल्स जैसे लोन की राशि, समयावधि, EMI को  अपनी जरूरत के अनुसार चुनलेना है|

Step 7: फिर आपको KYC डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कंप्लीट करनी होगी जिसमें की आपको मांगे गए डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा|

Step 8: KYC डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कंप्लीट बाद आपको अपने बैंक खाते की डिटेल्स को सबमिट करना होगा जैसे बैंक खाता नंबर, IFSC कोड इत्यादि| ध्यान रहे की लोन की राशि आपके इसी बैंक खाते में ट्रांसफर करी जाएगी, इसीलिए बैंक खाते की डिटेल ध्यान से भरे|

Step 9: जैसे ही आपके लोन का अप्रूवल होता है आपको Navi लोन एप्लीकेशन की तरफ से एक लेटर मिलेगा जिसमें कि लोन से संबंधित सभी जानकारियों को बता दिया जाएगा|

तो कुछ इस तरीके से आप Navi Loan मोबाइल एप्लीकेशन से  होम लोन आप अपने घर बैठे-बैठे आवेदन कर सकते है|

Personal Loan लेने के लिए यह एप्लीकेशनस भी चेक करें

Navi App Se Personal Loan Kaise le>>>

Money View se Petsonal Loan kaise le>>>

Stashfin Personal loan details>>>

घर बनाने के लिए के लिए कितनी लोन राशि मिल सकती है|

यदि आप घर बनाना चाहते हैं और घर बनाने के लिए Navi Loan मोबाइल एप्लीकेशन की मदद लेते हैं तो आप एप्लीकेशन की मदद से से 5 करोड रुपए का होम लोन प्राप्त कर सकते हैं

Home loan की ब्याज दर कितनी है|

Navi Loan मोबाइल एप्लीकेशन की मदद लिए गए 5 करोड रुपए तक के होम लोन पर ब्याज दर 8.39% (वार्षिक ब्याज दर) से शुरू होगी|

Home loan कितने दिनों तक के लिए ले सकते हैं|

Navi Loan मोबाइल एप्लीकेशन की मदद लिए गए होम लोन कुछ खाने के लिए 30 सालों तक की अवधि मिलती है,  जिसके अंतराल में आप लोगों को ईएमआई के तौर पर चुका सकते हैं|

होम लोन की प्रोसेसिंग फीस + GST

Navi Loan मोबाइल एप्लीकेशन की मदद लिए गए  होम लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस (0% प्रोसेसिंग फीस) नहीं लगती| हां लेकिन लोन की राशि पर 18% GST फीस लगती है|

होम लोन की EMI को कैसे कैलकुलेट करें (navi home loan emi calculator)

होम लोन की EMI को कैसे कैलकुलेट करने के लिए आपको Navi की ऑफिशियल वेबसाइट (Click Here) पर जाना होगा जहां पर आपको Home Loan EMI Calculator मिल जाएगा जी की सहायता से आप लोन की EMI को कैलकुलेट कर सकते हैं|

Navi Home Loan EMI पेमेंट कैसे करते हैं

Navi App Navi Home Loan EMI पेमेंट कैसे करते हैं
Navi App Navi Home Loan EMI पेमेंट कैसे करते हैं

Navi Loan मोबाइल एप्लीकेशन की मदद लिए गए होम लोन की EMI पेमेंट आप Navi मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से ही कर सकते हैं, जिसके लिए आपको UPI, बैंक ट्रांसफर आदि जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं|

Navi home loan reviews

Navi Loan मोबाइल एप्लीकेशन एक भरोसेमंद और बेहद पॉपुलर मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसकी सहायता से काफी लोग Loan की सहायता से अपनी जरूरतों को पूरा कर पाते हैं| गूगल प्ले स्टोर पर भी काफी लोगों ने Navi एप्लीकेशन के बारे में अपने सुझाव और एक्सपीरियंस शेयर किया है जिसे आप प्ले स्टोर पर रिव्यूज सेक्शन में जाकर पढ़ सकते हैं| और गूगल प्ले स्टोर पर Navi मोबाइल एप्लीकेशन को बहुत अच्छा और पॉजिटिव रिस्पांस मिला है|

और हम सब जानते हैं कि Navi Loan मोबाइल एप्लीकेशन एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है जोकि अपने कस्टमर की प्राइवेसी और सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखती है| और साथ ही साथ ही है एप्लीकेशन RBI (आरबीआई) द्वारा अप्रूव्ड एप्लीकेशन भी है|

अगर आप Navi Loan एप्लीकेशन की सहायता से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो (Navi Personal Loan) लिंक पर  क्लिक करके पर्सनल लोन के बारे में जानकारी ले सकते हैं|

Navi home loan contact number

Contact Number=Toll-Free 1800 123 0004, 022-40943600

Email= [email protected]

Email for senior citizens= [email protected]

Navi loan office address

Navi loan office address Bangalore

Navi Finserv, Mandi Commercial, 4th B Cross Rd, 5th Block, Koramangala Industrial Layout, Bengaluru, Karnataka 560095

Navi loan office address Chennai

Navi Finserv, Awfis Space Solutions, No: 143/1, Uthamar Gandhi Salai, Nungambakkam, Chennai – 600034

Navi loan office address Mysore

New No.83/B, 2nd floor, Raghavendra Mension, Opp. Saraswathi Theater, New kantharaj urs road, Saraswathipuram, Mysore-570009

Navi loan office address Hyderabad

Navi Finserv, No 6/3/354, 1st Floor, SB Tower, Road No 1, Panjjagutta, Banjara Hills, Hyderabad, Telangana-500034

हमसे जुड़े>>>

Conclusion:

आज हमने आपको कैसे आप Navi Loan एप्लीकेशन की सहायता से Home Loan आसानी से ले सकते हैं, हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी के माध्यम से आपको लोन लेने में आसानी होगी|

Note: Navi Loan एप्लीकेशन के बारे में दी गई सभी जानकारी इंटरनेट से ली गई है| Navi Loan मोबाइल एप्लीकेशन अपनी शर्तों में कभी भी बदलाव कर सकते हैं इसीलिए लोन लेने से पहले लोन की शर्तों को ध्यान से पढ़ ले| और हम किसी भी प्रकार के लोन की सुविधा नहीं देते|

Navi home loan से सम्बंधित कुछ सवाल

क्या मैं घर रिपेयर करवाने के लिए भी लोन ले सकता हूं?

जी हां, आप घर रिपेयर करवाने के लिए भी Navi Loan मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से लोन ले सकते हैं और अपने घर की मरम्मत आसानी से करवा सकते हैं|

क्या घर बनाने के लिए हमें कुछ ऐसे अपने पास से देने पड़ेंगे?

जी हां, आपको घर बनाने के लिए अपनी तरफ से 10%-25% तक खुद के पैसों लगाने पड़ेंगे और बाकी के लिए Navi Loan मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से आपको लोन मिल जाएगा|

होम लोन की किस्त को कैसे भर सकते हैं?

Navi Loan मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से लोन की किस्तों को आप Navi एप्लीकेशन की सहायता से बैंक ट्रांसफर या फिर UPI के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं|

Navi एप्लीकेशन से घर बनाने के लिए कितना होम लोन ले सकते हैं?

Navi एप्लीकेशन से आप 5 करोड़ रुपए तक का होम लोन आसानी से ले सकते हैं|

Navi होम लोन की ब्याज दर कितनी है?

Navi एप्लीकेशन से लिए गए होम लोन की ब्याज दर 8.39% (वार्षिक ब्याज दर) से शुरू होगी|

Navi एप्लीकेशन से होम लोन कितने समय के लिए मिलेगा?

यदि आप Navi ऐप की मदद से होम लोन लेते हैं तो आपको लोन की राशि 5 साल के अंदर चुकाना होता है|

क्या Navi app सेफ है?

Navi app भारत कि एक बहुत ही पॉपुलर लोन एप्लीकेशन है, इसकी सहायता से आप अनेकों प्रकार के लोन ले सकते हैं| हम आपको बता दें कि यह एप्लीकेशन आरबीआई (RBI) द्वारा रजिस्टर्ड एप्लीकेशन है| और Navi app किसी भी प्रकार से कस्टमर के डाटा को थर्ड पार्टी एप्लीकेशंस के साथ शेयर नहीं करता इसलिए यह एप्लीकेशन एक सिक्योर एंड सेफ एप्लीकेशन बन जाती है|

Leave a Comment