जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारी जरूरत है कभी खत्म नहीं होती, और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए हमें पैसों की जरूरत होती है और उसके लिए हम नौकरी या फिर खुद का व्यवसाय कर रहे होते हैं लेकिन कहीं ना कहीं हमें इमरजेंसी में पैसों की सख्त जरूरत पड़ जाती है और तब पैसे ना होना एक बहुत बड़ी टेंशन का कारण बन जाता है|
और पैसे ना होने के कारण हम जल्दबाजी में किसी भी व्यक्ति से उधार पैसे ब्याज पर ले लेते हैं और और वहां पर हमारी मजबूरी का फायदा उठाया जाता है और हमें ब्याज के नाम पर एक मोटी रकम देनी होती है| और बीच-बीच में बार-बार पैसे देने के लिए बोला जाता है जो कि एक बहुत बड़ी समस्या है|
इसीलिए हम आपको एप्लीकेशन से अवगत कराना चाहते हैं जो कि आपको तुरंत लोन दे सकती है एप्लीकेशन का नाम है “PaySense Personal Loan App” जिससे कि आप 2 मिनट के अंदर ही लोन के लिए घर बैठकर ही आवेदन कर सकते हैं, आपको कहीं भी किसी बैंक के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है|
आज के ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे कि आप “PaySense Personal Loan App” की सहायता से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके साथ ही जानेंगे की, लोन की ब्याज दर कितनी होगी, लोन के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए, लोन की पात्रता मापदंड क्या होगी, उनको हम कहां-कहां यूज कर सकते है इत्यादि सभी जानकारियों के बारे में बात करेंगे|
What is Paysense App (Paysense ऐप क्या है)
PaySense एप्लीकेशन पर्सनल लोन देने वाली एक बहुत ही फेमस स्मार्टफोन मोबाइल एप्लीकेशन है जोकि ₹5000 से लेकर 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन बहुत ही आकर्षक किस्तों के साथ आसान EMIs पर उपलब्ध कराती है|
कोई भी भारतीय व्यक्ति चाहे जॉब करता हो या उसका खुद कोई बिजनेस करता हो, PaySense ऐप के द्वारा आसानी से पर्सनल लोन ले सकता है, और लोन की राशि को अपनी इमरजेंसी के वक्त में, मनचाही जरूरतों और अपने पर्सनल खर्चों के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं|
PaySense Loan एप्लीकेशन पूरे भारत के बड़े-बड़े शहरों में उपलब्ध करवाती है, कोलकाता, बेंगलुरु, चंडीगढ़ चेन्नई, मुंबई, दिल्ली समेत 180 से भी ज्यादा बड़े-बड़े शहरों में PaySense एप्लीकेशन लोगों को उनकी जरूरतों के अनुसार पर्सनल लोन देती है|
PaySense एप्लीकेशन को 11 फरवरी 2016 को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च करके लोगों के बीच उनकी फाइनेंसियल मदद करने के लिए लाया गया था| और अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग PaySense Loan ऐप कि मदद से लोन ले चुके हैं|
PaySense ऐप आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड NBFCs कंपनियों के साथ मिलकर काम करती है और लोगों को पर्सनल लोन की सुविधा देती है| यह कुछ कंपनियां है जिनके साथ PaySense एप्लीकेशन काम करती है: PayU Finance India Private Limited, HDB Financial Services Limited, NorthernArc Capital Limited, Kisetsu Saison Finance India Private Limited, IDFC FIRST BANK LIMITED, Fullerton India Credit Company Limited. और यह सभी कंपनियां आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड कंपनियां है|
आगे आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि PaySense Loan एप्लीकेशन लोन लेने के लिए पात्रता मापदंड क्या रहेगी, इसीलिए ब्लॉग को आगे पढ़ते रहिए|
PaySense Loan Details इन हिंदी
लोन एप का नाम | PaySense Personal Loan App |
Loan Type | Personaol Loan |
लोन लेने के लिए निर्धारित उम्र | 21 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच |
Personal Loan Documents | पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक डिटेल इत्यादि |
कौन-कौन लोन के ले सकता है | भारतीय नागरिक |
लोन की रकम | ₹5,000से लेकर ₹5,00,000 तक |
Paysense loan interest rate | पर 1.33% से लेकर 3% ( मासिक ब्याज दर) |
Personal Loan प्रोसेसिंग फीस & GST | 0% से लेकर 4% + 18% GST |
Personal Loan की समयावधि | 3 महीने से लेकर 60 महीने |
PaySense Personal Loan की प्रक्रिया | Online |
Download paysense app | Click Here |
Paysense email id | [email protected] |
Paysense contact number | Not Available |
Paysense website | Click Here |
Paysense loan eligibility criteria (पात्रता मानदंड)
PaySense Personal Loan App द्वारा लोन के लिए कुछ शर्तें तय कि गई है, जिन्हें आपको पूरा करना होता है अगर आपको पर्सनल लोन चाहिए तो| तो चलिए बात करते हैं तय की गई शर्तों के बारे में:
- लोन अप्लाई करने के लिए आपकी नेशनलिटी भारतीय होनी चाहिए|
- आपकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 60 वर्षों के बीच होनी चाहिए|
- साथ-साथ आपके पास होना इनकम सोर्स चाहिए मतलब या तो जॉब या आपको खुद का व्यवसाय|
- अगर आप जॉब करते हैं तो आपकी सैलरी कम से कम ₹18000 मासिक होनी चाहिए|
- यदि आप अपना बिजनेस करते हैं तो आपकी आए कम से कम ₹15000 मासिक होनी चाहिए|
- आपके पास एक बैंक खाता होना चाहिए जिसमें आपका पर्सनल मोबाइल नंबर लिंक हो|
Paysense documents required (आवश्यक दस्तावेज)
PaySense Personal Loan एप्लीकेशन से लोन के लिए हमें कुछ जरूरी दस्तावेजों (Documents) की जरूरत होती है, जिन्हें हम KYC डॉक्युमेंट्स भी कहते हैं| यह सभी डाक्यूमेंट्स हमें लोन लेते वक्त हमारी पहचान करने में मदद करते हैं| तो जान लीजिए कि आपको किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी जब आप लोन के लिए अप्लाई करेंगे:
- पहचान प्रमाण पत्र जैसे: आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि|
- निवास प्रमाण पत्र जैसे: वोटर आईडी, फैमिली आईडी, आधार कार्ड इत्यादि|
- अगर आप जॉब करते हैं तो आपके इनकम प्रूफ चाहिए होगा जैसे बैंक की डिटेल या सैलरी स्लिप|
- यदि आप अपने खुद का व्यवसाय करते हैं तो आपको ITR पेपर या आप बैंक की डिटेल दे सकते हैं|
- एक डिजिटल सेल्फी फोटो|
Paysense loan process (स्टेप by स्टेप)
PaySense Personal Loan App एप्लीकेशन से लोन लेना बहुत ही easy है| आइए जानते हैं PaySense एप्लीकेशन से लोन लेने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जो कि आपको लोन लेने में मदद करेगा|
Step 1: लोन लेने के लिए सबसे पहले आप PaySense ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या फिर आप PaySense Personal Loan App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर कर ले|
Step 2: अब एप्लीकेशन को ओपन करके सभी Permission को Allow कर दे, यह सभी परमीशंस को आज्ञा देना एप्लीकेशन के लिए जरूरी है|
Step 3: इसके बाद अपने मोबाइल नंबर डालकर “Proceed” बटन पर क्लिक करके OTP को वेरीफाई करें या फिर अपने गूगल अकाउंट भी यूज़ कर सकते हैं|
Step 4: इस स्टेप में आपको अपनी निजी जानकारी के बारे में विवरण देना होगा जैसे आपका पूरा नाम, DOB, Gender, ईमेल एड्रेस, Employement Type (जॉब या व्यवसाय), सैलरी या इनकम (शब्दों में), पैन कार्ड नंबर, आपका एड्रेस पिन कोड आदि|
Step 5: यह सब डिटेल भरकर Terms & Conditions को Agree करके “Save & Continue” बटन पर क्लिक करें|
Step 6: इसके बाद आपके लोन की एलिजिबिलिटी चेक की जाएगी, और अगर आप लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो आप आगे का प्रोसेस Continue कर पाएंगे|
Step 7: लोन के लिए एलिजिबल हो जाने के बाद “Select EMI Plan & Apply” बटन पर क्लिक करें, जहां पर आपको राशि समयावधि और लोन की EMI चुनने का ऑप्शन मिल जाता है| यह सब सिलेक्ट करके एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे|
Step 8: आपको KYC डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन करनी होगी, जिसमें आपको आपके डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा ताकि लोन के लिए आप की पहचान हो सके|
Step 9: KYC डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपको आपकी सैलरी वेरीफिकेशन को पूरा करना है जिसमें आपको अपनी सैलरी का ब्यौरा देना होगा| सारी जानकारियां भर देना के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें|
Step 10: इसके बाद आप के लोन के प्रोसेस पूरा हो जाएगा और कुछ समय बाद आपके दिए गए बैंक खाते में आपके द्वारा चुनी गई लोन की राशि को ट्रांसफर कर दिया जाएगा|
नोट: ऑनलाइन प्रोसेस के साथ-साथ आप लोन के लिए ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं उसके लिए आपको अपने शहर की नजदीकी PaySense शाखा में जाना होगा और वहां जाकर आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं|
Paysense pay EMI online (लोन रीपेमेंट)
PaySense Personal Loan एप्लीकेशन की मदद से लिए गए पर्सनल लोन की EMI पेमेंट करने के लिए आपको एप्लीकेशन के अंदर “NACHO Active” फीचर मिल जाता है जिसकी मदद से आपके लोन की EMI आपके बैंक खाते थे ऑटोमेटिक कट जाएगी लेकिन शर्त यह है कि आपके खाते में उतनी राशि होनी अनिवार्य है|
अगर आप यह फीचर का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप बहुत सारे अलग-अलग Payment Method के जरिए लोन की क़िस्तों को भर सकते हैं| लोन की EMI भरने के लिए आप डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं|
ध्यान रहे कि लोन की EMI को 4-5 दिन पहले ही कर दे क्योंकि कुछ Cases मैं लोन की पेमेंट प्रोसेस मे 4 से 5 दिन लग सकते हैं| लोन की EMI पेमेंट के लिए एप्लीकेशन की तरफ से आपको Due Date से पहले ही नोटिफिकेशन या एसएमएस भेज दिया जाता है, जिससे कि आप समय पर लोन की किस्तों को भर सकते हैं|
यह पर्सनल लोन एप्लीकेशनस भी चेक करें
Money View se Loan kaise le>>>
Paysense एप्लीकेशन से किस-किस को लोन मिल सकता है
PaySense Loan एप्लीकेशन की मदद से हर व्यक्ति जो भारत का रहने वाले है और जिसकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच है वह अपने लोन की एलजीबीटी को PaySense एप्लीकेशन या PaySense वेबसाइटके माध्यम से चेक करके लोन के लिए अप्लाई कर सकता है|
अगर आपके लोन की एलजीबीटी पूरी हो जाती है तो अपनी मर्जी के अनुसार को चुन सकते हैं और चुने गए लोन की राशि को बैंक के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है|
Paysense एप्लीकेशन से लोन लेने के फायदे
PaySense Personal Loan एप्लीकेशन देने के फायदे हैं जिनके बारे में हम आज जाने वाले हैं, जो कि आपको लोन लेने में काफी मदद कर सकते हैं:
- PaySense Loan एप्लीकेशन से लोन लेने की प्रक्रिया ऑनलाइन ओर ऑफलाइन दोनों है| मतलब आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं या फिर नजदीकी PaySense शाखा में जाकर भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं|
- PaySense एप्लीकेशन से ₹5000 से लेकर ₹5 लाख रुपए तक का लोन बहुत ही आकर्षक ब्याज दर पर और आसान किस्तों पर मिल जाता है, जिसमें आप समय अवधि खुद चुन सकते हैं|
- अगर आप एलिजिबल होते हैं तो आपके लोन एप्लीकेशन को 2 मिनट के अंदर ही अप्रूव कर दिया जाता है अधिक से अधिक 2 से 5 दिन लग सकते हैं| और आपके द्वारा चुनी गई लोन की राशि को सीधा आपके बैंक खाते में भेज दिया जाता है
- PaySense ऐप के जरिए आप बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स साथ में पर्सनल लोन को अप्लाई कर सकते प्राप्त कर सकते हैं|
- पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किसी भी गारंटर या किसी भी कीमती चीज को गिरवी रखने की कोई आवश्यकता नहीं है, Paysense एप्लीकेशन की सहायता से आप बिना टेंशन के लोन ले सकते हैं|
- PaySense एप्लीकेशन पर लो क्रेडिट स्कोर (Low Credit Score) पर भी लोन देने की सुविधा उपलब्ध है, जिससे कि अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो भी आप PaySense एप्लीकेशन से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं|
- PaySense Personal Loan एप्लीकेशन यूजर इंटरफेस (UI) काफी सरल और आसान है जिससे कि एप्लीकेशन को चलाने में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता, और कोई भी एप्लीकेशन को यूज़ करके लोन के लिए अप्लाई कर सकता है|
- अगर आपको कभी लोन संबंधित कोई परेशानी आती है तो आप 24/7 PaySense कस्टमर केयर में बात करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं|
Paysense एप्लीकेशन से कितने प्रकार का पर्सनल लोन मिल सकता है
PaySense Personal Loan एप्लीकेशन से आप निम्नलिखित प्रकार के पर्सनल लोन ले सकते हैं जैसे:
- Marriage पर्सनल लोन
- Car या Two-Wheeler पर्सनल लोन
- Travel पर्सनल लोन
- Education पर्सनल लोन
- Medical Emergencies पर्सनल लोन
Paysense loan कहां-कहां इस्तेमाल कर सकते हैं
PaySense एप्लीकेशन से पर्सनल लोन को आप अपने खर्चों और जरूरतों को पूरा करने के लिए कहीं पर भी खर्च कर सकते हैं, जैसे , एमरजैंसी में, ट्रैवलिंग में, कार्य बाइक खरीदने में, ऑनलाइन शॉपिंग करने में, बिल भुगतान करने में, शादी के खर्चों में, पढ़ाई के खर्चों में इत्यादि कहीं पर भी जहां आप खर्च करना चाहते हैं वहां लोन की राशि को इस्तेमाल कर सकते हैं|
Paysense loan की कुछ मुख्य बातें
Paysense एप्लीकेशन से पर्सनल लोन कितना मिलेगा (Loan Amount)
अगर आप PaySense एप्लीकेशन से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आप ₹5000 से लेकर ₹5 लाख तक का पर्सनल लोन तुरंत प्राप्त कर सकते हैं|
Paysense लोन पर कितना ब्याज लगेगा (paysense personal loan interest rate)
यदि आप PaySense एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपको लोन की ब्याज दर पहले जान लेनी चाहिए| PaySense एप्लीकेशन से लिए जाने वाले पर्सनल लोन की ब्याज दर 1.33% से लेकर 3% ( मासिक ब्याज दर) तक हो सकती है| आपके द्वारा चुनी गई लोन राशि पर निर्भर करती है|
Paysense App से लोन कितने समय के लिए मिलेगा (Tenure)
यदि आप PaySense एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि लोन कितने समय के लिए मिलेगा तो, PaySense एप्लीकेशन से लोन की समयअवधि को आप स्वयं चुन सकते हैं, जो कि 3 महीने से लेकर 60 महीने तक हो सकती है|
Paysense लोन पर लगने वाले चार्ज (paysense processing fee)
PaySense ऐप से लिए गए पर्सनल लोन पर थोड़ी बहुत प्रोसेसिंग फीस लगती है जोकि 0% से लेकर 4% तक हो सकती है और लोन की राशि पर 18% जीएसटी फीस भी लागू होती है|
Paysense ऐप से लोन अप्रूव होने में कितना समय लगेगा (paysense loan disbursal time)
अगर आप PaySense ऐप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं और अगर आप लोन के लिए एलिजिबल हो जाते हैं तो, आपके लोन को 2 मिनट के अंदर ही अप्रूव कर दिया जाता है, कभी-कभी यह समय 2 दिनों से लेकर 5 दिनों तक भी हो सकता है|
Paysense customer care
Paysense customer care email id– [email protected]
Paysense customer care number– Not Available
paysense website– Click Here
Paysense Linkedin– Click Here
Paysense Facebook– Click Here
Paysense Instagram– Click Here
Paysense Youtube– Click Here
Paysense app review
PaySense ऐप पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसकी सहायता से कोई भी भारतीय नागरिक जिसको पैसों की जरूरत है वह PaySense एप्लीकेशन से पर्सनल लोन ले सकता है और अपनी पैसों की जरूरतों को पूरा कर सकता है|
PaySense एप्लीकेशन 11 फरवरी 2016 को गूगल प्ले स्टोर लॉन्च किया गया था| गूगल प्ले स्टोर पर PaySense एप्लीकेशन के अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं, और लगभग 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लोन लेने के बाद इस एप्लीकेशन पर अपनी राय दी है| जिसमें की PaySense एप्लीकेशन को काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिला है|
PaySense Loan एप्लीकेशन आरबीआई (RBI) द्वारा अप्रूव्ड नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी के साथ काम करती है जिसका नाम है PaySense Services India Private Limited. यह कंपनी आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड है| साथ ही साथ कुछ और कंपनियां भी है जिसके साथ PaySense एप्लीकेशन लोन देने की सुविधा देती है जैसे
PayU Finance India Private Limited, HDB Financial Services Limited, NorthernArc Capital Limited, Kisetsu Saison Finance India Private Limited, IDFC FIRST BANK LIMITED, Fullerton India Credit Company Limited. और यह सभी कंपनियां भी आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड कंपनियां है और आरबीआई द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस को फॉलो करती है|
और PaySense एप्लीकेशन अपने कस्टमर की प्राइवेसी और सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखती है, एप्लीकेशन को यूज करने वाले किसी भी व्यक्ति की निजी जानकारी को थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के साथ शेयर नहीं किया जाता| इसलिए PaySense एप्लीकेशन सेफ और सिक्योर एप्लीकेशन है|
Paysense app download
PaySense ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Search bar मैं “PaySense Personal Loan App” नाम से एप्लीकेशन को सर्च करके अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकते हैं|
या फिर आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके PaySense एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म मैनुली अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं|
paysense loan apk for android>>>
Conclusions
आशा करते हैं कि ऊपर दी गई PaySense ऐप के बारे में जानकारी आपको अच्छी लगी होगी| Paysense एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने में यह जानकारी आपकी मदद करेगी| PaySense ऐप से संबंधित अगर कोई समस्या है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं, धन्यवाद|
नोट: PaySense ऐप के बारे में ऊपर दी गई सभी जानकारी Internet से ली गई है, हम किसी भी प्रकार का लोन नहीं देते| अगर कभी भविष्य में PaySense अपनी शर्तों में बदलाव करते हैं तो इसकी जिम्मेदारी हम नहीं लेते| इसीलिए लोन अपने रिस्क पर ले और लोन लेने से पहले सभी शर्तों को ध्यान से पढ़ ले|
हमसे जुड़े>>>
Paysense app लोन से सम्बंधित कुछ सामान्य प्रश्न
Paysense एप से कितना लोन मिलेगा
PaySense ऐप की मदद से आप अपनी जरूरत के अनुसार लोन ले सकते हैं, लोन की राशि ₹5000 से लेकर ₹5 लाख तक आसानी से प्राप्त कर सकते हैं|
Paysense loan अप्रूवल में कितना समय लगेगा?
Paysense App से लोन 2 मिनट के अंदर ही अप्रूव कर दिया जाता है, कभी-कभी कस्टमर की रिस्क-प्रोफाइल के अनुसार यह समय 2 दिनों से लेकर 5 दिनों तक भी हो सकता है|
paysense loan को बंद कैसे करें?
Paysense एप्लीकेशन से लिए गए पर्सनल लोन को बंद कराने के लिए सबसे पहले आपको लोन की सारी पेमेंट को चुकाना होगा| लोन की पेमेंट चुकाने के बाद आप कस्टमर केयर में ईमेल [email protected] के माध्यम से संपर्क करके लोन बंद कराने की प्रोसेस शुरू कर सकते हैं|
paysense loan application status चेक कैसे करें?
Paysense एप्लीकेशन से लिए गए पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए आप एप्लीकेशन में जाकर Loans पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं, ध्यान रहे कि कभी-कभी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में देरी हो जाती है तो लोन की प्रक्रिया 48 घंटों तक लंबी हो जाती है| अगर फिर भी आपको कोई स्टेटस नहीं दिखता तो आप [email protected] ईमेल करके कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं|
paysense loan app is safe or not?
PaySense एप्लीकेशन अपने कस्टमर की प्राइवेसी और सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखती है,PaySense एप्लीकेशन को यूज करने वाले किसी भी व्यक्ति की निजी जानकारी को थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के साथ शेयर नहीं किया जाता| और PaySense Loan एप्लीकेशन आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड (RBI) और अप्रूव्ड एप्लीकेशन है जिसे हम कह सकते हैं कि एप्लीकेशन पूरी तरह से safe एप्लीकेशन है|
Is paysense registered with RBI?
जी हां, PaySense Loan एप्लीकेशन आरबीआई (RBI) द्वारा अप्रूव्ड नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी के साथ काम करती है जिसका नाम है PaySense Services India Private Limited. यह कंपनी आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड है और RBI द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस को फॉलो करती है|
paysense app से कितना लोन ले सकते हैं?
Stashfin Loan एप्लीकेशन से आपको ₹5000 से लेकर ₹5 लाख तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन घर बैठे मिल सकता है|
paysense Loan की ब्याज दर कितनी है?
Stashfin Loan की ब्याज दर 1.33% से लेकर 3% (मासिक ब्याज दर) तक हो सकती है|
paysense Loan app को चुकाने के लिए कितना समय मिलता है?
Stashfin Loan एप्लीकेशन की सहायता से लिए गए पर्सनल लोन को चुकाने के लिए आपको महीने से लेकर 60 महीने तक की समय सीमा मिलती है|