Pocketly एप से लोन कैसे लें, Pocketly loan app full details

जरूरी नहीं है कि हम जॉब या बिजनेस करते हैं तो अपनी सभी जरूरतों को पूरा कर पाएंगे, कभी-कभी ऐसा वक्त आता है कि हमें अपनी मनचाही जरूरतों को पूरा करने के लिए कुछ ज्यादा पैसों की आवश्यकता पड़ती है| और हम इस आस में रहते हैं कि कहीं ना कहीं से कुछ पैसे मिल जाए और हम अपनी जरूरत को पूरा कर ले| और एक स्टूडेंट के लिए तो अपनी जरूरतों को पूरा करना बहुत मुश्किल हो जाता है|

कभी-कभी तो हमें इमरजेंसी में पैसों की इतनी जरूरत पड़ती है कि हम अपने सारे बाकी जरूरी काम मैं ध्यान नहीं लगा पाते, क्योंकि पैसों की चिंता हमारे दिमाग में चलती रहती है, कि कहां से पैसे हम जुटा सकते हैं, कौन हमें पैसे दे सकता है|

लेकिन जरूरत के वक्त में कहीं से भी पैसे ना मिलने के कारण हमारे दैनिक जीवन बहुत प्रभावित होता है, और हम काफी परेशान हो जाते हैं और उदास मन के साथ सारी उम्मीदें छोड़ देते हैं|

लेकिन आज के बाद आपके साथ ऐसा नहीं होगा, क्योंकि हम आपको बताने वाले हैं एक मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में जिस की सहायता से आप अपनी पैसों की छोटी मोटी जरूरतों को तुरंत पूरा कर पाएंगे| जहां से आप तुरंत पर्सनल लोन प्राप्त करके इमरजेंसी के वक्त पर अपनी पैसों की जो जरूरत है उसे पूरा कर लेंगे|

एप्लीकेशन का नाम है “Pocketly” मोबाइल एप्लीकेशन, जिसकी सहायता से आप कुछ ही मिनटों में पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं| और अपनी छोटी मोटी सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसों का इंतजाम तुरंत कर पाएंगे|

आइए विस्तार में जानते हैं “Pocketly” Loan एप्लीकेशन के बारे में, जिससे कि हम जान पाएंगे कि कैसे आपको आपको Pocketly एप्लीकेशन की सहायता से पर्सनल लोन मिलेगा, कितना आप लोन ले सकते हैं,  लोन की ब्याज दर कितनी रहेगी, कितने समय के लिए आपको लोन मिल सकता है, यह सभी जरूरी बातें आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानने को मिलेंगे| तो हमारे साथ जुड़े रहे और जानिए सभी जरूरी जानकारियों के बारे में|

Table of Contents

Pocketly एप क्या है

Pocketly एप क्या है
Pocketly एप क्या है

Pocketly मोबाइल एप्लीकेशन एक ऐसी एप्लीकेशन है जो कि भारत के सभी लोगों के लिए पैसों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन की सुविधा देती है| खास तौर पर यह एप्लीकेशन स्टूडेंट्स के लिए पर्सनल लोन देने का कार्य करती है, जिससे कि वह अपने सभी खर्चे आसानी से संभाल सके|

Pocketly मोबाइल एप्लीकेशन का मुख्य उद्देश्य है भारत के सभी विद्यार्थियों को पैसों की चिंता से मुक्त करना है ताकि वह अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दे सकें| लोन लेते वक्त विद्यार्थियों के सामने सबसे बड़ा संकट यह आता है कि उनके पास लोन लेने के लिए कोई भी गारंटर नहीं होता| लेकिन इस समस्या का समाधान करते हुए Pocketly मोबाइल एप्लीकेशन बिना किसी गारंटर के स्टूडेंट्स को पर्सनल लोन की सुविधा देती है|

न केवल स्टूडेंट बल्कि जॉब करने वाले व्यक्ति या खुद का छोटा मोटा बिजनेस करने वाले व्यक्ति भी Pocketly एप्लीकेशन की सहायता से अपनी जरूरतों के अनुसार पर्सनल लोन पा सकते हैं और बाद में लोन को EMI के तौर पर चुका सकते हैं|

Pocketly App Loan Improtant Details

एप का नामPocketly
Loan Typeपर्सनल लोन
Pocketly से लोन लेने के लिए आयु18 से 30 वर्ष के बीच
लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्सपहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, बैंक डिटेल
कौन-कौन लोन ले सकता हैभारतीय स्टूडेंट और नागरिक
Pocketly एप से कितना लोन ले सकते हैं ₹600 -₹10000 तक
Pocketly Loan interest rate1% से 3% तक (मासिक ब्याज दर)  
Pocketly लोन की Processing Fees & GST₹20 से लेकर ₹120 तक + GST
Pocketly लोन को चुकाने की समयावधि61 दिनों से लेकर 120 दिनों तक
Pocketly लोन आवेदन का तरीकाऑनलाइन
Pocketly app downloadAndroid/iPhone
pocketly email[email protected]
pocketly websiteClick Here

Pocketly app se loan kaise le

Pocketly app se loan kaise le
Pocketly app se loan Kaise le

Pocketly मोबाइल एप्लीकेशन से लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Pocketly एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना है| Pocketly दोनों ही प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है Android & iOS, तो यदि आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं और यदि आपके पास आईफोन है तो आप एप स्टोर पर जाकर एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर पाएंगे|

Pocketly एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी, इसके साथ आपको लोन लेने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होगा| यदि आप यह सभी चीजें कर लेते हैं तो आप बड़ी सरलता से Pocketly एप्लीकेशन के माध्यम से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं|

जैसे ही आपका लोन अप्रूव होगा आपके द्वारा आवेदन की गई राशि को आपके बैंक खाते में तुरंत भेज दिया जाता है जिसे आप अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं|

Pocketly लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

Pocketly Loan Documents
Pocketly Loan Documents

Pocketly लोन एप्लीकेशन से लोन पाने के लिए आपको अपनी कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी, और यह सभी दस्तावेज लोन लेते वक्त आपके काम में आएंगे| लोन लेते वक्त चाहने वाले डाक्यूमेंट्स निम्नलिखित है|

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • बैंक खाते की डिटेल्स

Pocketly ऐप से लोन लेने के लिए तय शर्तें

Pocketly Loan Eligibility
Pocketly Loan Eligibility

Pocketly लोन एप्लीकेशन से लोन पाने के लिए आपको कुछ तय की गई शर्तों को पूरा करना होगा, यदि आप नीचे दी गई सभी शर्तों को पूरा कर लेते हैं तो आप पर्सनल लोन के लिए आसानी से एलिजिबल हो सकते हैं

  • आपकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए|
  • आपके पास सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए|
  • आपको एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी (Email ID) की जरूरत होगी|
  • KYC के लिए वीडियो कॉल करनी होगी|

Pocketly लोन प्रोसेस (Step by Step)

Pocketly app se loan kaise le
Pocketly app se loan kaise le

Pocketly लोन एप्लीकेशन से लोन पाने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, पर्सनल लोन लेने के लिए आप नीचे बताए गए बेहद सरल स्टेप्स को फॉलो करके Pocketly एप्लीकेशन से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं|

Step1: Pocketly से लोन लेने के लिए आपको एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना है, Pocketly लोन एप्लीकेशन Android और iOS दोनों की प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है| तो जो भी आप स्मार्ट फोन यूज कर रहे हैं उसमें Pocketly लोन एप्लीकेशन कैस्ट्रोल कर लीजिए|

Step2: अब आपको एप्लीकेशन में अपने मोबाइल नंबर के साथ Sign Up करके रजिस्टर करना है|

Step3:  इसके बाद लोन प्रोसेस शुरू करने के लिए आपको एप्लीकेशन के अंदर  “Apply Now”  बटन पर क्लिक करना है|

Step4: अब आपसे आपके निजी जानकारी पूछी जाएगी जैसे पैन कार्ड नंबर, नाम, पता, DOB  इत्यादि, सभी जानकारी को भर दे|

Step5: जानकारियां भर देने के बाद आपको KYC कंप्लीट करनी होगी जिसमें लोन के लिए मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स की फोटो को अपलोड करना होगा|

Step6: यह सब हो जाने के बाद आपसे आपके बैंक की डिटेल्स मांगी जाएंगी जिसमें आपके लोन की राशि को भेजा जाएगा|

Step7: इसके बाद आप अपनी जरूरतों के अनुसार लोन की राशि और समय अवधि को चुन सकते हैं|

Step8: जैसे ही आपका लोन अप्रूव होगा लोन की रकम को आपके बताएगी बैंक खाते में भेज दिया जाएगा|

5 लाख का लोन तुरंत पाएं>>>

Pocketly लोन एप के बारे में जरूरी जानकारी

Pocketly maximum loan amount कितनी है?

Pocketly एप्लीकेशन की मदद से आप ₹600 से लेकर ₹10000 तक पर्सनल लोन के रूप में प्राप्त कर सकते हैं|

Pocketly लोन की ब्याज दर क्या है?

Pocketly एप्लीकेशन से लिए गए पर्सनल लोन की ब्याज दर 1 प्रतिशत से लेकर 3% तक होती है, और यह ब्याज दर एक मासिक ब्याज दर है|

Pocketly लोन कितने समय के लिए मिलेगा?

Pocketly एप्लीकेशन द्वारा लिया गया पर्सनल लोन आपको कम से कम 61 दिनों के लिए और अधिक से अधिक 120 दिनों तक के लिए मिल सकता है|

Pocketly लोन की प्रोसेसिंग फीस कितनी है?

Pocketly पर्सनल लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस ₹20 से लेकर ₹120 तक हो सकती है, और लोन की राशि पर GST अलग से लगती है|

Pocketly loan customer care number

Email: [email protected]

Pocketly office

Pocketly एप्लीकेशन का मुख्य ऑफिस एड्रेस HSR Layout, Bengaluru, India है|

Pocketly लोन EMI कैसे भरते हैं?

Pocketly एप्लीकेशन से लिए गए पर्सनल लोन की EMI भरने के लिए आपको एप्लीकेशन के अंदर ही बहुत सारेऑप्शन मिल जाते हैं जिनकी सहायता से आप लोन प्रीपेमेंट आसानी से कर पाएंगे| लोन रीपेमेंट करने के लिए मुख्य ऑप्शंस है: बैंक ट्रांसफर द्वारा, क्रेडिट कार्ड-डेबिट कार्ड द्वारा, UPI द्वारा और भी अन्य ऑप्शंस आपको मिल जाते हैं|

Pocketly एप से किस-किस को लोन मिल सकता है?

Pocketly एप्लीकेशन भारत के हर नागरिक के लिए पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करती है| खास तौर पर Pocketly एप्लीकेशन स्टूडेंट्स के लिए पर्सनल लोन देने का कार्य करती है| जिनकी उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच है, वह अपने जरूर डाक्यूमेंट्स की सहायता से पर्सनल लोन ले सकता है| और साथ ही साथ लोन लेने वाले व्यक्ति को तय की गई शर्तों को पूरा करना होगा|

Pocketly पर्सनल लोन को कहां-कहां यूज कर सकते हैं

Pocketly एप्लीकेशन पर्सनल लोन को आप अपनी मर्जी के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे अगर आप कहीं बाहर घूमने जाते हैं तो उसके खर्च के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं, शॉपिंग करने के लिए, पढ़ाई की फीस भरने के लिए, मेडिकल इमरजेंसी में, मूवी देखने के लिए, खाने के खर्चों के लिए, गिफ्ट खरीदने के लिए या और भी जगहों पर आप पर्सनल लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं|

Pocketly  पर्सनल लोन के फायदे

Pocketly एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने के बहुत सारे फायदे हैं जिनमें से कुछ निम्नलिखित है|

  • Pocketly एप्लीकेशन से आप अपने मोबाइल फोन से ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं|
  • बहुत ही कम डॉक्यूमेंट के साथ में आप लोन प्राप्त कर पाएंगे|
  • आप कम से कम ₹600 और अधिक से अधिक ₹10000 का पर्सनल लोन आसानी से ले पाएंगे
  • आपके लोन को कुछ ही मिनटों में अप्रूव कर दिया जाता है|
  • लोन की ब्याज दर बहुत ही कम है|
  • Pocketly एप्लीकेशन खास तौर पर स्टूडेंट्स के लिए पर्सनल लोन देती है|
  • लोन लेने के लिए किसी भी गारंटर की कोई जरूरत नहीं है|
  • पर्सनल लोन देते वक्त कोई भी फिजिकल वेरिफिकेशन नहीं होती|
  • लोन की रकम और लोन को चुकाने की समय अवधि आप स्वयं सुन सकते हैं|
  • पर्सनल लोन पर कोई भी सालाना फीस और हिडेन चार्जेस नहीं लगते|
  • कस्टमर केयर की सुविधा 24/7 उपलब्ध रहती है|

Pocketly loan app review

Pocketly loan app review
Pocketly loan app review

Pocketly एप्लीकेशन पूरे देश भर में पर्सनल लोन की सुविधा उपलब्ध करा रही है, खास तौर पर Pocketly एप्लीकेशन स्टूडेंट्स के लिए पर्सनल लोन देने का कार्य करती है| और इस एप्लीकेशन की मदद से काफी सारे लोग और स्टूडेंट्स द्वारा पर्सनल लोन लिया जा चुका है| Pocketly एप्लीकेशन को मार्केट में आए हुए लगभग 2 साल ही हुए हैं और जिसमें एप्लीकेशन को बहुत अच्छा पॉजिटिव फीडबैक मिला है|

Pocketly एप्लीकेशन Android और iOS दोनों ही प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है मतलब यह एप्लीकेशन भारत के हर नागरिक के लिए समान रूप से लोन की सुविधा प्रदान कर रही है| जिससे कि हर स्मार्ट फोन यूज करने वाला व्यक्ति अपने मोबाइल फोन की सहायता से ही पर्सनल लोन आसानी से ले सकता है|

जैसे कि हम सभी जानते हैं कि स्टूडेंट्स के लिए पर्सनल लोन लेना बहुत ही मुश्किल हो जाता है, ऐसे में Pocketly एप्लीकेशन स्टूडेंट्स की काफी मदद कर रही है| जिसमें बिना किसी गारंटर और फिजिकल वेरिफिकेशन के ही पर्सनल लोन की सुविधा जरूरतमंद छात्रों को मिल जाती है|

Pocketly एप्लीकेशन आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज) के साथ मिलकर लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है| और Pocketly एप्लीकेशन के साथ काम कर रही सभी कंपनियां RBI  द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस को बखूबी फॉलो करती है| इन सभी बातों के आधार पर हम यह कह सकते हैं कि Pocketly एप्लीकेशन एक बहुत अच्छी लोन देने वाली सेफ और सिक्योर एप्लीकेशन है|

Pocketly app download

Pocketly एप्लीकेशन Android और iOS दोनों ही प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है, यदि आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज़ करते हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं |और यदि आप iPhone यूज़ कर रहे हैं तो आप ऐप स्टोर पर जाकर एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकते हैं| Pocketly एप्लीकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी आप एप्लीकेशन को अपने  स्मार्टफोन के अनुसार डाउनलोड कर सकते हैं|

For Android>>>

For iPhone>>

Pocketly Website>>>

हमारे साथ जुड़े>>>

Pocketly एप के बारे में पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न

Pocketly एप से कितना लोन मिल सकता है?

Pocketly ऐप की मदद से आपको ₹600 से लेकर ₹10000 का पर्सनल लोन बहुत ही सरलता से मिल  जाएगा|

Pocketly लोन की ब्याज दर कितनी है?

Pocketly लोन की ब्याज दर बहुत कम है जो कि 1% से लेकर 3% मासिक ब्याज दर तक होती है|

Pocketly एप से कितने समय के लिए लोन मिलता है?

यदिआप Pocketly एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको 61 दिनों से लेकर 120 दिनों तक के समय के अंदर लोन की रकम को चुकाना होगा|

क्या Pocketly App आरबीआई (RBI) द्वारा अप्रूव्ड है?

Pocketly एप्लीकेशन बहुत सारी NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज) के साथ में मिलकर लोन की सुविधा पूरे भारतवर्ष में उपलब्ध कराती है| और Pocketly एप्लीकेशन के साथ काम करने वाली सभी कंपनियां RBI द्वारा रजिस्टर्ड है, और आरबीआई द्वारा जारी गाइडलाइंस को फॉलो करती है|

निष्कर्ष:

Pocketly एप्लीकेशन के बारे में हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को आप तक पहुंचाने में हमें बेहद खुशी मिली है, आशा करते हैं कि हमारे द्वारा यह दी गई यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित होगी| Pocketly एप्लीकेशन के बारे में यदि आपको और जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं हम आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे धन्यवाद|

नोट:

कृपया ध्यान दें कि हमारे द्वारा किसी भी प्रकार का कोई लोन नहीं दिया जाता, Pocketly एप्लीकेशन के बारे में दी गई जानकारी इंटरनेट के माध्यम से ही एकत्रित करके इस आर्टिकल में बताई गई है| इसलिए एप्लीकेशन से लोन अपने रिस्क पर ही लें|

Leave a Comment