जैसे की हम सब जानते हैं आज के दौर में पैसा हमारी जिंदगी का एक मुख्य हिस्सा बन गया है जिसके बिना हम कोई काम नहीं कर सकते| हमें अपने जीवन में रोज की जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे कमाने पढ़ते हैं जिसके लिए हम नौकरी या अपना व्यवसाय करते हैं|
लेकिन कभी-कभी हमारी जरूरतें ज्यादा हो जाती है और हमारी कमाई कम होने की वजह से हम अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते, उसके लिए हमें अपने दोस्तों, रिश्तेदारों अन्य व्यक्ति से पैसे लेने पड़ते हैं जिसमें से बहुत से व्यक्ति आपको पैसे देने से मना कर देते हैं|
जब हमें पैसों की सख्त जरूरत होती है उस वक्त पैसे जुटाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है और हम हमारी जरूरत है पूरा न कर पाने के कारण परेशान और काफी निराश हो जाते हैं|
इसीलिए आज हम पैसों की समस्या का समाधान लेकर आए हैं, जहां से आप तुरंत पैसे प्राप्त कर सकते और आपको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या अन्य व्यक्तियों से पैसे उधार लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी|
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको SmartCoin Personal Loan App के बारे में बताने वाले हैं जिसकी सहायता से आप अपनी जरूरत के अनुसार तुरंत पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं और इन पैसों से आप अपनी मनचाही जरूरतों को पूरा कर सकते हैं|
तो चलिए जानते हैं SmartCoin Loan एप्लीकेशन के बारे में कैसे आप SmartCoin एप्लीकेशन से लोन ले सकते हैं, ब्याज दर कितनी होगी, कितने समय के लिए लोन मिलेगा, प्रोसेसिंग फीस कितनी होगी, लोन के लिए डॉक्यूमेंट कौन-कौन से चाहिए, लोन के लिए शर्तें क्या है और SmartCoin App से संबंधित अन्य जानकारी भी आपको आज किस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी|
SmartCoin app kya hai
SmartCoin Personal Loan एप्लीकेशन एक ऐसी एप्लीकेशन है ₹4000 से लेकर ₹100000 तक का पर्सनल लोन अपने घर पर ही अपने मोबाइल फोन की सहायता से अप्लाई कर सकते हैं और आपका पर्सनल लोन 5 मिनट के अंदर ही अप्रूव कर दिया जाता है|
SmartCoin एप्लीकेशन की सहायता से लिए गए लोन की राशि को आप जरूरत पड़ने पर अपनी जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं और बाद में लोन की राशि को EMI या इंस्टॉलमेंट के तौर पर बाद में भर सकते हैं|
SmartCoin App आपको लोन देकर आपके दैनिक खर्चा को पूरा करने की सुविधा उपलब्ध कराती है और सबसे अच्छी बात यह है कि एप्लीकेशन की सहायता से आप ऑनलाइन ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं|
गूगल प्ले स्टोर पर SmartCoin Personal Loan एप्लीकेशन के अब तक 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं और यह एप्लीकेशन 15 जून 2016 को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च हुई थी|
SmartCoin Personal Loan एप्लीकेशन नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज (NBFC) के साथ काम करती है जोकि आरबीआई (RBI) द्वारा रजिस्टर्ड और अप्रूव्ड है कुछ कम इसके साथ ही है एप्लीकेशन काम करती है उनके नाम नीचे दिए गए हैं:
Incred Financial Services Limited
MAS Financial Services Limited
PayU Finance India Private Limited
Upmove Capital Private Limited
Vivriti Capital Private Limited
Northern Arc Capital Private Limited
यह सभी वह कंपनियां हैं जो कि आरबीआई द्वारा (RBI) रजिस्टर्ड और अप्रूव्ड कंपनियां है|
Smart coin app details इन हिंदी
Name Of Application | SmartCoin Personal Loan App |
किस तरह का लोन मिलता है | पर्सनल लोन |
लोन लेने के लिए निर्धारित आयु | 18 वर्ष या उससे अधिक |
Documents | KYC Documents, पैन कार्ड, बैंक डिटेल etc. |
कौन-कौन लोन ले पाएगा | भारतीय नागरिक |
Minimum Maximum Loan Amount | Minimunm ₹4000/ Maximum ₹1 Lakh |
Smartcoin interest rate | वार्षिक ब्याज दर 12%-30% |
प्रोसेसिंग फीस & GST | 0% -7% + GST |
Loan Tenure | 62 दिनों से लेकर 1 साल तक |
Loan Application Process | Online |
Smartcoin app download | Google playstore/ App Store |
Smartcoin email id | [email protected] |
Smartcoin app customer care number | 91-9148-380504 |
SmartCoin app से लोन लेने के लिए मुख्य दस्तावेज (Important Document)
SmartCoin एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो कि या की पहचान करने में मदद करते हैं| तो चलिए जानते हैं कि SmartCoin एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किन-किन मुख्य दस्तावेजों की जरूरत पड़ने वाली है:
- पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, फैमिली आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि
- ऐड्रेस प्रूफ जैसे वोटर आईडी, बिजली बिल, आधार कार्ड इत्यादि
- पैन कार्ड
- पिछले 6 महीने की बैंक डिटेल|
- अगर आप जॉब करते हैं तो सैलरी स्लिप की आवश्यकता होगी|
SmartCoin app से लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)
SmartCoin एप्लीकेशन से पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए आपको निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होता है और अगर आप नीचे दिए गए पात्रता मापदंड को पूरा कर लेते हैं तो आपका लोन जल्दी ही अप्रूव्ड हो जाएगा| तो चलिए जान लेते हैं कि लोन लेने के लिए पात्रता मापदंड क्या-क्या है:
- SmartCoin एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपका भारतीय होना आवश्यक है|
- पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए
- लोन लेने के लिए आप किसी जगह पर काम (जॉब) कर रहे होनी चाहिए या आपका खुद का व्यवसाय होना चाहिए|
- आपकी सैलरी या इनकम आपके बैंक खाते में आनी चाहिए|
- आपके पास एक पर्सनल Gmail अकाउंट होना चाहिए जिससे कि आप एप्लीकेशन में रजिस्टर कर सकें|
Smart coin se loan kaise le (ऑनलाइन अप्लाई)
Step 1: अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर/App Store पर जाकर SmartCoin Personal Loan एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें|
Step 2: इसके बाद एप्लीकेशन द्वारा मांगी गई Permissions को Allow कर दें और अपनी मनपसंद भाषा को चुने|
Step 3: अब आपको अपने मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करके आपके नंबर पर जो OTP आएगा उसे सबमिट करके अकाउंट को वेरीफाई कर लेना है|
Step 4: आपसे आपकी पर्सनल डिटेल्स पूछी जाएंगी जैसे नाम, पता, लिंग, DOB, पिन कोड, पैन कार्ड नंबर, मासिक आय, आपको लोन की राशि कितनी चाहिए, यह सभी जानकारी आपको सही से भर लेनी है|
Step 5: अब आपको अपनी KYC डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूरी करनी है जिसमें आपको अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट डिटेल इत्यादि को अपलोड करना होगा|
Step 6: इसके बाद आपको अपने बैंक खाते की डिटेल्स जैसे खाता नंबर, IFSC कोड इत्यादि की डिटेल्स भर देनी है|
Step 7: अब आपकी लोन प्रोसेस पूरी हो जाएगी, जो भी जानकारी आपने दी हैं उसके अनुसार आपके लोन की एलिजिबिलिटी चेक की जाएगी| और अगर आप एलिजिबल होते हैं तो आपको मैसेज के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा|
Step 8: जैसे ही आप लोन अप्रूव होता है तो आपके लोन की राशि आपके द्वारा दिए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी|
ऊपर बताए गए स्टेप्स आपको आवेदन करने में सहायता करेंगे और स्टेप्स को फॉलो करके आप SmartCoin एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने के लिए आसानी से आवेदन कर पाएंगे|
ध्यान रहे कि लोन एप्लीकेशन में जो भी आप जानकारी भर रहे हैं वह सही होनी चाहिए, इसीलिए जो भी आप जानकारी भरें उसे सबमिट करने से पहले एक बार दोबारा से जरूर चेक कर ले ताकि अगर कोई गलती हुई हो तो आप उसी समय उसको ठीक कर पाए| वरना गलत जानकारी के साथ आपका लोन रिजेक्ट भी हो सकता है|
Smartcoin लोन की विशेषताएं
Smartcoin App से लिए गए लोन की कुछ विशेषताएं है जो कि आपको जाननी चाहिए:
- Smartcoin एप्लीकेशन पूरे भारत में 18,000 पिन कोड पर लोन की सुविधा प्रदान करता है, आप कहीं भी किसी भी राज्य से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं|
- SmartCoin Personal Loan App की सहायता से आप ₹4000 से लेकर ₹100000 तक का पर्सनल लोन बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स के साथ ले सकते हैं|
- Smartcoin एप्लीकेशन से लोन लेने का प्रोसेस 100% online प्रोसेस है,और इस लोन में कोई भी फिजिकल विजिट (No physical verification) की आवश्यकता नहीं है|
- Smartcoin एप्लीकेशन आपको तो में कुछ ही मिनटों में पर्सनल लोन देने की सुविधा प्रदान करता है|
- लोन अप्रूव होने के बाद लोन की राशि को सीधा आपके बैंक खाते में भेज दिया जाता है|
- लोन के द्वारा प्राप्त राशि को आप अपनी जरूरतों के अनुसार खर्च कर सकते हैं|
- Smartcoin एप्लीकेशन द्वारा लिए गए लोन पर कोई भी हिडन चार्जेस (Hidden charges) और एडिशनल फीस (additional fees) नहीं लगती|
- Smartcoin एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस काफी अच्छा है इस वजह से कोई भी यूजर एप्लीकेशन को बड़ी आसानी से यूज़ कर सकता है|
- Smart coin लोन एप्लीकेशन दोबारा कस्टमर की प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रखा जाता है, और कस्टमर की कोई भी जानकारी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के साथ शेयर नहीं की जाती|
- Smartcoin एप्लीकेशन से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप 24/7 एप्लीकेशन के कस्टमर केयर सर्विस में बात कर सकते हैं|
Smart coin loan review
SmartCoin Personal Loan एप्लीकेशन को 15 जून 2016 को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया था| गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन के अब तक 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं, और करीब 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इस एप्लीकेशन के बारे में अपने रिव्यूज दिए हैं जिसमें SmartCoin एप्लीकेशन को काफी अच्छा फीडबैक मिला है|
SmartCoin Personal Loan एप्लीकेशन नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज (NBFC) जैसे Incred Financial Services Limited, MAS Financial Services Limited, PayU Finance India Private Limited, Upmove Capital Private Limited, Vivriti Capital Private Limited, Northern Arc Capital Private Limited के साथ काम करती है जोकि आरबीआई (RBI) द्वारा रजिस्टर्ड और अप्रूव्ड है| और RBI द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस को फॉलो भी करती है|
किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे बड़ा टास्क होता है उसकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी सही सलामत रहे और यह एक महत्वपूर्ण चीज है| SmartCoin Personal Loan एप्लीकेशन अपने कस्टमर की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को पूरी तरह सुरक्षित रखता है और कस्टमर की किसी भी जानकारी को थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के साथ शेयर नहीं करती|
इन्हीं सब चीजों की वजह से यह एप्लीकेशन और भी सुरक्षित और विश्वसनीय बन जाती है इसलिए हम कह सकते हैं कि SmartCoin Personal Loan एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है जहां से आप पर्सनल लोन बड़ी ही आसानी से ले सकते हैं|
SmartCoin Personal Loan एप्लीकेशन की एक ऑफिशियल वेबसाइट भी है जहां पर आप एप्लीकेशन से संबंधित सभी जानकारियां मिल जाएंगी, और आप SmartCoin Personal Loan एप्लीकेशन के बारे में और अधिक जान पाएंगे|
कुछ अन्य एप्लीकेशन जो आपको पर्सनल लोन देती है
Money View se Loan kaise le>>>
Avail Finance App से लोन कैसे लें>>>
TrueBalance app से लोन कैसे ले>>>
Smartcoin loan app के कुछ मुख्य बिंदु
Smart coin maximum loan amount कितनी मिल सकती है
SmartCoin Personal Loan एप्लीकेशन से आप Minimum ₹4000 और Maximum 1 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन कुछ ही मिनटों में लिया जा सकता है|
Smartcoin personal loan interest rate
अगर आप SmartCoin Personal Loan एप्लीकेशन से इंस्टेंट पर्सनल लोन लेते हैं तो पर्सनल लोन की वार्षिक ब्याज दर 0%-30% है जोकि आपकी रिस्क प्रोफाइल और आपकी लोन राशि पर निर्भर करती है|
Smartcoin App पर कितने समय के लिए लोन मिलता है (Tenure)
अगर आप SmartCoin Personal Loan एप्लीकेशन से लिए गए पर्सनल लोन को चुकाने के लिए आपको 62 दिनों से लेकर 1 साल तक का समय मिलता है, लोन की यह समय अवधि आपके द्वारा चुनी गई लोन राशि पर निर्भर करती है|
SmartCoin app लोन में कितनी प्रोसेसिंग फीस लगती है
SmartCoin Personal Loan एप्लीकेशन द्वारा लिए गए पर्सनल लोन पर आपको कुछ प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है जो कि कस्टमर्स की रिस्क प्रोफाइल पर निर्भर करती है जैसे Low Profile रिस्क कस्टमर के लिए प्रोसेसिंग फीस 0%-2.5% है और High Profile रिस्क कस्टमर के लिए प्रोसेसिंग फीस 4%-7% हो सकती है|
Smart Coin App से कौन कौन लोन ले सकता है
SmartCoin Personal Loan एप्लीकेशन से हर वह व्यक्ति जो भारतीय नागरिक जिसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है और अगर वह जॉब या खुद का व्यवसाय करता है व उसके पास लोन के लिए सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स हैं तो SmartCoin Personal Loan एप्लीकेशन से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है और पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं|
SmartCoin पर्सनल लोन को कहां-कहां यूज कर सकते हैं
SmartCoin Personal Loan एप्लीकेशन द्वारा लिए गए लोन की राशि को आप अपनी जरूरत के हिसाब से कहीं पर भी खर्च कर सकते हैं जैसे आप अपने मोबाइल या DTH रिचार्ज कर सकते हैं, बिल भुगतान कर सकते हैं, ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं, ट्रेन या फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते हैं और भी अन्य जगहों पर आप लोन की राशि को इस्तेमाल कर सकते हैं|
Smart coin loan limit
अगर आप स्मार्ट कॉइन एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो SmartCoin एप्लीकेशन द्वारा लिए गए लोन की लिमिट Minimum ₹4000 और Maximum 1 लाख रुपए तक है|
Smartcoin loan repayment कैसे करें
SmartCoin एप्लीकेशन से लिए गए पर्सनल लोन की रीपेमेंट के लिए आपको बहुत सारे ऑप्शंस मिल जाते हैं जैसे आप बैंक ट्रांसफर (NEFT/IMPS/RTGS), UPI (G-Pay, PhonePe, PayTM, Bhim UPI), डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से लोन की रीपेमेंट कर सकते हैं| SmartCoin एप्लीकेशन द्वारा लोन की EMI रीपेमेंट करने के लिए आपको Due Date से पहले नोटिफिकेशन मिल जाता है जिससे कि अगर आप लोन की रीपेमेंट करना भूल भी जाएं तो नोटिफिकेशन द्वारा आपको पता लग जाएगा कि लोन की रीपेमेंट का समय आ चुका है|
Is Smartcoin RBI registered
जी हां, SmartCoin एप आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड एप्लीकेशन है, SmartCoin एप्लीकेशन एक सुरक्षित और बहुत ही पॉपुलर मोबाइल एप्लीकेशन है जोकि पर्सनल लोन की सुविधा देती है, स्मार्ट कॉइन एप्लीकेशन की नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज (NBFC) के साथ पार्टनरशिप है और वह सभी कंपनियां आरबीआई (RBI) द्वारा रजिस्टर्ड और अप्रूव्ड है|
SmartCoin ऐप RBI द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस को फॉलो करती है, और जॉब करने वाले व्यक्ति और खुद का व्यवसाय करने वाले व्यक्ति को पर्सनल लोन की सुविधा देती है जो कि कुछ ही मिनटों में एप्लीकेशन की मदद से लिया जा सकता है|
SmartCoin Personal Loan Application अपने कस्टमर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखती है और किसी भी Third Party एप्लीकेशन के साथ कस्टमर्स का डाटा शेयर नहीं किया जाता|
अधिक जानकारी के लिए आप mca.gov.in वेबसाइट पर जाकर SmartCoin आपके बारे में जान सकते हैं कि यह आरबीआई (RBI) द्वारा अप्रूव एप्लीकेशन है| यह वेबसाइट ऑफिशियल गवर्नमेंट वेबसाइट है जो कि यह बताती है कि कौन सी एप्लीकेशन आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड है और कौन सी नहीं है|
स्मार्ट कॉइन कस्टमर केयर नंबर
अगर आप SmartCoin एप्लीकेशन से संबंधित अधिक जानकारी पाना चाहते हैं या कस्टमर केयर के साथ बात करना चाहते हैं तो आप इस नंबर पर +91-9148-380504 बात कर सकते हैं, या आपको एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने में कोई समस्या आ रही है तो आप नीचे दिए गए निम्न माध्यमों से कस्टमर केयर के साथ बात कर सकते हैं:
Email: [email protected], [email protected]
स्मार्ट कॉइन कस्टमर केयर नंबर: +91-9148-380504
Facebook: @SmartCoinApp
Twitter: @SmartCoinIndia
Instagram: @smartcoinapp
Linkedin: Click Here
Youtube: Click Here
Official Website: Click Here
Smartcoin loan app download
SmartCoin एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर “SmartCoin Personal Loan App” किस नाम से सर्च करें तो आपको एप्लीकेशन मिल जाएगी उसके बाद आप इंस्टॉल पर क्लिक करके अपने स्मार्टफोन में SmartCoin ऐप को यूज कर सकते हैं
या आप “Download From Here” पर क्लिक करके भी SmartCoin एप्लीकेशन को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं
हमें फॉलो करें>>>
Smartcoin loan App से संबंधित कुछ प्रश्न
Smartcoin लोन अप्रूव होने में कितना समय लगेगा?
अगर आप SmartCoin एप्लीकेशन से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं और अगर आप लोग के लिए एलिजिबल हो जाते हैं तो केवल 5 मिनट में ही आपके लोन को अप्रूव कर दिया जाता है| कभी-कभी लोन अप्रूवल में टेक्निकल समस्या के कारण देरी भी लग सकती है| या अगर आप अपनी जानकारी सही से नहीं भरते हैं तो लोन अप्रूवल में देरी हो सकती है, इसलिए अपनी सभी जानकारियां ध्यान से भरे ताकि आपके लोन अप्रूवल में दिक्कत ना आए|
अगर लोन की EMI में देरी हो जाए तो क्या होगा?
अगर आपने SmartCoin एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लिया है और अगर आप समय से लोन की EMI नहीं भरते हैं तो आपको पेनल्टी चार्जेस (penalty charges) देने पड़ सकते हैं| जोकि 12% के हिसाब से वार्षिक ब्याज दर में जमा हो जाते हैं| ध्यान रहे कि penalty charges केवल उतने दिनों के लिए लगेगा जितने दिन आपने EMI भरने में देरी की है|
इसीलिए penalty charges से बचने के लिए आप अपने लोन की रीपेमेंट Due Date से पहले कर दे| इसके लिए आपको SmartCoin एप्लीकेशन की तरफ से Payment Reminder का ऑप्शन भी मिल जाता है जिससे कि आप अपनी लोन की EMI समय से भर पाएंगे|
क्या Smartcoin loan app RBI द्वारा रजिस्टर्ड है?
जी बिल्कुल, SmartCoin एप्लीकेशन आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड एप्लीकेशन है, SmartCoin ऐप एक सुरक्षित और बहुत ही पॉपुलर पर्सनल लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है|
SmartCoin एप्लीकेशन की नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज (NBFC) के साथ मिलकर काम करती है और वह सभी कंपनियां आरबीआई (RBI) द्वारा रजिस्टर्ड और अप्रूव्ड है, आरबीआई द्वारा जारी की गई सभी गाइडलाइंस को फॉलो करती है|
SmartCoin एप्लीकेशन से कितना लोन ले सकते हैं?
SmartCoin एप्लीकेशन से से आप कम से कम ₹4000 और अधिक से अधिक ₹100000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं|
SmartCoin पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है?
SmartCoin पर्सनल लोन की वार्षिक ब्याज दर 0%-30% है ध्यान रहे कि यह एक वार्षिक ब्याज दर है|
SmartCoin एप्लीकेशन से लोन कितने समय के लिए मिलता है?
SmartCoin Personal Loan आपको 62 दिनों से लेकर 1 साल तक के लिए मिल सकता है| यह समयावधि लोन लेते वक्त आप स्वयं चुन सकते हैं|
Conclusion
आज हमने आपको SmartCoin एप्लीकेशन से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध कराई है कि कैसे हैं आप एप्लीकेशन की सहायता से कुछ ही मिनटों में पर्सनल लोन ले सकते हैं, क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए होते हैं, एलजीबीटी क्या होती है, कौन-कौन लोन ले सकते हैं, और भी अन्य सभी जानकारी आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताई है|
आशा करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई SmartCoin एप्लीकेशन से जुड़ी सभी जानकारियां आपके लिए फायदेमंद साबित होगी|
अगर आपको SmartCoin एप्लीकेशन लोन लेने में कोई भी समस्या आती है या आप SmartCoin एप्लीकेशन से संबंधित अन्य जानकारी चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं आपकी मदद करके हमें बेहद खुशी होगी|
Disclaimer:
SmartCoin एप्लीकेशन के बारे में जो भी जानकारी इस आर्टिकल मैं हमने बताई है वह सभी जानकारी हमने Internet Source के माध्यम से एकत्रित की है, इसलिए अगर कभी SmartCoin आप अपनी टर्म एंड कंडीशन में बदलाव करता है तो इसकी जिम्मेवारी हमारी नहीं होगी| अगर आप इस लोन एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आप अपने रिस्क पर लोन लेंगे, इसीलिए लोन लेने से पहले सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें