आज के समय में पैसा एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है जो कि हमारी लगभग सभी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकता है| कभी-कभी हमारी जरूरत है हमारी परिस्थितियों के कारण बढ़ जाती है और हमें हमारी जरूरतों को पूरा करने के लिए एक्स्ट्रा पैसों की जरूरत पड़ती है|
और पैसों के लिए हम इधर-उधर अपने दोस्तों अपने रिश्तेदारों के पास जाते हैं लेकिन इमरजेंसी के वक्त में हमें कहीं से भी पैसे नहीं मिल पाते पैसों की कमी के कारण की वजह से हम अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते|
लेकिन आज हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में जिसकी सहायता से आप तुरंत पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही साथ क्रेडिट कार्ड के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं|
आज हम जानने वाले हैं “Stashfin Credit Line & Funds” एप्लीकेशन के बारे में कि यह एप्लीकेशन कैसे काम करती है और इसकी सहायता से आप कैसे अपने स्मार्टफोन की सहायता से तुरंत पर्सनल लोन ले सकते हैं|
Stashfin एप्लीकेशन के बारे में हम जानेंगे कि कैसे हम पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, किन-किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी, लोन के लिए एलिजिबिलिटी क्या होगी, लोन की राशि हमें कितनी मिल सकती है, लोन की ब्याज दर कितनी होगी| और Stashfin पर्सनल लोन से संबंधित अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में आज हम आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे|
Stashfin kya hai
Stashfin एप्लीकेशन पूरे भारतवर्ष में सुरक्षित पर्सनल लोन देने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है, एप्लीकेशन की सहायता से आप बहुत ही आसान लोन प्रक्रिया के साथ तुरंत पर्सनल लोन ले सकते हैं और अपनी सभी पैसों की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं|
Stashfin एप्लीकेशन पूरे भारत में 20 से ज्यादा बड़े-बड़े शहरों में पर्सनल लोन की सुविधा देता है जैसे: New Delhi, Noida, Greater Noida, Faridabad, Ghaziabad, Gurgaon, Mumbai, Thane, Pune, Hyderabad, Chennai, Bangalore, Indore, Chandigarh, Panchkula, Pithampur, Bhiwandi, Zirakpur, Kharar और भी अन्य शहर और राज्य इस लिस्ट में शामिल है|
भारत में ही नहीं बल्कि stashfin एप्लीकेशन विदेशों में भी फाइनेंसियल सर्विस देती है बहुत बड़ी-बड़ी बैंकिंग और फाइनेंस कंपनी जैसे Bank of America, Merrill Lynch, Citi, Deloitte, Kabbage etc के साथ भी काम कर चुकी है|
Stashfin ऐप आपकी सहायता से आप ₹1000 से लेकर ₹10,00,000 तक का लोन 3 महीनों से लेकर 36 महीनों तक के लिए ले सकते हैं जिसकी ब्याज दर बहुत ही कम होगी| और आप लोन की राशि को अपनी सुविधा के अनुसार रीपेमेंट प्लान चुनकर बाद में लोन की राशि को चुका सकते हैं|
Stashfin एप्लीकेशन को 17 अक्टूबर 2017 को गूगल प्ले स्टोर पर लंच किया गया था, एप्लीकेशन के 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं और लगभग 2 लाख लोगों ने एप्लीकेशन पर अपने रिव्यूज भी दिए हैं|
Stashfin मोबाइल एप्लीकेशन 21 MB की है और मोबाइल एप्लीकेशन को चलने के लिए 5.0 या अधिक का एंड्राइड वर्जन का होना अनिवार्य है जिसेकि यह एप्लीकेशन आसानी से आपके फोन में चल सके|
प्ले स्टोर के साथ-साथ Stashfin एप्लीकेशन ऐप स्टोर पर भी उपलब्ध है जहां पर एप्लीकेशन को 12.0 ios Version या उससे अधिक पर चलाया जा सकता है और ऐप स्टोर पर Stashfin एप्लीकेशन 107MB है| अगर आपके पास एप्पल स्मार्टफोन है तो आप ऐप स्टोर से Stashfin एप्लीकेशन को डाउनलोड करके पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं|
Stashfin ऐप Akara Capital Advisors Private Limited कंपनी द्वारा चलाया जा रहा है जो कि एक NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी) है और RBI (आरबीआई) द्वारा अप्रूव्ड फाइनेंस कंपनी है| इसके साथ साथ Stashfin मोबाइल एप्लीकेशन की बहुत बड़ी-बड़ी नामी कंपनियों के साथ भी पार्टनरशिप है जैसे AU Small Finance Bank, SBM Bank, DMI Finance, Visu Leasing Finance, Kisetsu Saison Finance, Akara, Chola Finance and Western Capital इत्यादि और यह सभी कंपनियां आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड कंपनियां है|
Stashfin App Loan Highlights
ऐप Name | Stashfin Credit Line & Funds |
Type Of Loan | पर्सनल लोन |
Stashfin Loan App से लोन लेने के लिए तय उम्र | 18 वर्षया उससे अधिक |
जरूरी Documents | पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक डिटेल इत्यादि |
कौन-कौन लोन ले सकता है | भारतीय नागरिक |
Stashfin Loan Amount | ₹1000 से लेकर ₹100000 तक |
Stashfin loan interest rate/ब्याज दर | 9.99% से लेकर 35.99% |
Stashfin Loan प्रोसेसिंग फीस + GST | 0% + 10 % GST |
लोन की समयावधि/Tenure | 3 महीनों से लेकर 36 महीने तक |
लोन एप्लीकेशन प्रोसेस | Online |
Stashfin Apk download | Android-Click Here/ iOS- Click Here |
Stashfin customer care email id | [email protected] |
Stashfin loan customer care | 011-47848400 |
Stashfin credit line card eligibility/ लोन एलिजिबिलिटी
Stashfin App से पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ एलिजिबिलिटी (Stashfin Loan Eligibility) क्राइटेरियातय किए गए हैं, जिनको आपको लोन लेने के लिए पूरा करना होता है जो कि कुछ इस प्रकार हैं:
- Stashfin App से लोन लेने के लिएआपका भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है|
- आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए|
- आप किसी जॉब में कार्यरत होने चाहिए या आपका खुद का एक व्यवसाय होना चाहिए|
- पर्सनल लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए|
- आपके पास एक बैंक खाता और पर्सनल मोबाइल नंबर होना चाहिए|
Stashfin personal loan के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स
Stashfin एप्लीकेशन से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रकार के मुख्य दस्तावेजों की जरूरत होती है और यह सभी डॉक्यूमेंटआपकी लोन लेने में मदद करते हैं जो कि कुछ इस प्रकार हैं:
- एड्रेस प्रूफ जैसे (आधार कार्ड/वोटर आईडी/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस फैमिली आईडी) मे से कोई भी एक डॉक्यूमेंट|
- पहचान प्रमाण जैसे (पैन कार्ड/ वोटर आईडी) में से कोई एक डॉक्यूमेंट|
ध्यान दें कि लोन के लिए अप्लाई करते समय आपसे यह डाक्यूमेंट्स भी मांगे जा सकते हैं:
- आपके बैंक खाते की स्टेटमेंट
- ITR या GST पेपर्स
StashFin लोन कैसे लें/ Stashfin Loan Apply Online
अगर आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप StashFin की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या फिर StashFin एप्लीकेशन की सहायता से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, दोनों में ही लोन की जो प्रक्रिया रहेगी वह एक जैसी ही रहेगी|
StashFin एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने का प्रोसेस बहुत सिंपल है तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि कैसे StashFin एप्लीकेशन से आप लोन ले सकते हैं:
Step 1: सबसे पहले StashFin ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइए या StashFin मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर लीजिए|
Step 2: अब एप्लीकेशन को ओपन करें और जो भी आप से परमिशन मांगी जाए उसको Allow कर दें|
Step 3: अब आपको StashFin एप्लीकेशन में रजिस्टर करना है इसके लिए आपको “Not Registered” पर क्लिक करना होगा|
Step 4: इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर या फिर Gmail की सहायता से एप्लीकेशन में रजिस्टर कर लेना है|
Step 5: अब आपको अपनी निजी जानकारी का विवरण देना होगा जैसे आपका पूरा नाम, आपके शहर का नाम, DOB, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी भरकर “Proceed” बटन पर क्लिक करें
Step 6: इसके बाद जो भी नंबर आपने डाला है उस पर एक OTP आएगा और उसको सबमिट करना होगा|
Step 7: अब आपको अपनी पर्सनल और आपके जॉब या व्यवसाय की डिटेल भरनी होगी जैसे, की मासिक आय कितनी है, आपकी कंपनी का नाम, कंपनी का पता इत्यादि|
Step 8: इसके बाद आपको KYC वेरिफिकेशन करनी होगी इसमें आपको अपने निजी डॉक्यूमेंट जैसे, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट इत्यादि डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा|
(ऑनलाइन KYC वेरिफिकेशन के साथ-साथ आप फिजिकल वेरिफिकेशन भी कर सकते हैं, जिसके लिए आपको फिजिकल वेरिफिकेशन फॉर्म बनना होगा और StashFin एप्लीकेशन की तरफ से एक एजेंट को भेजा जाएगा जो कि आपकी फिजिकल वेरिफिकेशन को कंप्लीट करेगा)|
Step 9: अब आपको आपके लोन की जानकारी मिल जाएगी जैसे लोन की राशि कितनी चाहिए तो कितना ब्याज दर और समय अवधि मिलेगी और EMI रीपेमेंट यह सब आपको चेक करके सिलेक्ट कर लेना है|
Step 10: अब आपके लोन की प्रक्रिया आती है पूरी हो जाती है और इसके बाद जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो आपको कॉल या मैसेज के माध्यम से सूचित कर दिया जाता है और आपके लोन की राशि आपके बैंक का तुरंत भेज दी जाती है|
ध्यान दें कि लोन अप्लाई की प्रक्रिया में आप जो भी जानकारी भर रहे हैं उसे सबमिट करने से पहले दोबारा जांच अवश्य कर ले ताकि अगर कोई गलत जानकारी भरी गई हो तो आप उसी समय ठीक कर दें जिससे कि लोन लेने में कोई समस्या ना आए|
StashFin App से कौन-कौन लोन ले सकता है
हर वह भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है और जो जॉब या अपना बिजनेस करता है वह StashFin App से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकता है| इसके साथ साथ जरूरी डॉक्यूमेंट भी चाहिए होंगे और एलिजिबिलिटी का भी ध्यान रखना होगा|
Stashfin loan repayment कैसे करें
अगर आप StashFin App से लिए गए पर्सनल लोन की रीपेमेंट करना चाहते हैं तो उसके लिए प्रक्रिया बहुत ही आसान है चलिए जान लेते हैं कि कैसे आप लोन की EMI भर सकते हैं:
Step 1: सबसे पहले आपको StashFin App मैं जाकर Login कर लेना है या आप दर साइट पर जाकर अपने अकाउंट के साथ लॉगिन कर सकते हैं|
Step 2: अब आपको “Make Payment” ऑप्शन पर क्लिक करना है|
Step 3: EMI बनने के लिए आपको बहुत सारे ऑप्शंस मिल जाते हैं जैसे बैंक ट्रांसफर, UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड इत्यादि| इन सभी ऑप्शंस के माध्यम से आप अपने लोन की रीपेमेंट कर सकते हैं|
Step 4: StashFin App मैं NACH फीचर भी उपलब्ध है, यह फीचर आपको ऑटो रीपेमेंट की सुविधा उपलब्ध कराता है| इसकी मदद से EMI ऑटोमेटेकली आपके अकाउंट में से भरी जाती है बस शर्त है कि आपके अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस होना चाहिए|
ध्यान दें कि अगर आप खुद से लोन की EMI भर रहे हैं तो Due Date से 2 दिन पहले ही लोन की EMI भर दे, और यह जरूर याद रखें कि लोन की रीपेमेंट करते हैं तो उस पर Nominal Fees लगती है जोकि ₹20 + GST होती है
StashFin Personal Loan फीचर्स
StashFin Personal Loan अनेकों फायदे हैं जो कि StashFin एप्लीकेशन को काफी खास और बेहतर बनाते हैं, चलिए जानते हैं StashFin एप्लीकेशन के फीचर्स और और फायदों के बारे में:
- आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही StashFin एप्लीकेशन से Personal Loan ले सकते हैं और लोन लेने की प्रक्रिया ऑनलाइन प्रक्रिया है|
- StashFin एप्लीकेशन की मदद से आप ₹1000 से लेकर ₹100000 तक का पर्सनल लोन तुरंत ले सकते हैं|
- लोन लेने के लिए बहुत ही कम डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है और लोन जल्दी ही अप्रूव हो जाता है|
- पर्सनल लोन की राशि को आप अपनी जरूरतों के हिसाब से कहीं पर भी खर्च कर सकते हैं|
- StashFin एप्लीकेशन से लिए गए पर्सनल लोन की ब्याज दर 9.99% से लेकर 35.99% (वार्षिक ब्याज दर) हो सकती है|
- StashFin ऐप द्वारा लिए गए पर्सनल लोन को भरने के लिए 3 महीनों से लेकर 36 महीने तक की समय अवधि मिलती है| जो कि एक अच्छी खासी समय अवधि है|
- StashFin एप्लीकेशन से लिए गए लोन की राशि आपके बैंक खाते में सीधा ट्रांसफर कर दी जाती है|
- StashFin एप्लीकेशन एप्लीकेशन के अंदर ही आप अपने लोन की History बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं|
- एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस (UI) काफी सरल और आसान है जिससे कि एप्लीकेशन को चलाने में कोई दिक्कत नहीं आती|
- 24/7 कस्टमर केयर की सुविधा मिलती है जिसमें कि अगर आपको कोई परेशानी हो तो आप डायरेक्ट कस्टमर केयर में कभी भी बात कर सकते हैं|
इन्हें भी पढ़ें
Bajaj Finserv app se loan kaise le>>>
Money View se Loan kaise le>>>
mPokket app se loan kaise le>>>
Stashfin एप्लीकेशन से कितने प्रकार के लोन ले सकते हैं
StashFin एप्लीकेशन आपकी हर प्रकार जरूरत को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है एप्लीकेशन की सहायता से आप बहुत से प्रकार के लोन ले सकते हैं जिनमें से कुछ नीचे बताए गए हैं:
- Quick Personal Loans
- Cash Loans
- Small Loans
- Instant Loans
- Marriage Loan
- Private Loans
- Unsecured Loans
- Low-Interest Loans
- Medical Loan
- Personal Loan Documents
- Personal Loan Interest Rate
- Personal Loan Eligibility
- Personal Loan for Shopping
- Home Renovation Loan
- Debt Consolidation Loan
- Travel Loan/Holiday Loan
- Mobile Loans
- Laptop Loans
- Consumer Durable Loan
- Personal Loan for Self Employed
Stashfin एप्लीकेशन सेफ्टी एंड सिक्योरिटी
आज के समय में हर किसी के लिए प्राइवेसी सबसे पहली चीज है हम में से कोई भी नहीं चाहता कि हमारा पर्सनल डाटा किसी के साथ भी शेयर किया जाए इसीलिए जब भी आप StashFin एप्लीकेशन से जुड़ते हैं तो आपका पर्सनल डाटा High security standard protocols के साथ सेव किया जाता है|
आपकी निजी जानकारी को किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के साथ शेर नहीं किया जाता| इसीलिए StashFin एप्लीकेशन काफी सेफ और सुरक्षित एप्लीकेशन मानी जाती है|
Stashfin एप्लीकेशन चलाने के लिए जरूरी Permissions
StashFin एप्लीकेशन अपने स्मार्टफोन में चलाने के लिए आपको कुछ permessions को Allow करना होता है जिससे कि एप्लीकेशन अच्छे से कर सके काम कर सके और आप एप्लीकेशन को आसानी से अपने फोन में चला सकते हैं
- Text messages
- Location
- Contacts
- Camera & Media
- Device Info
यह सभी वह परमिशन है जिनको आपको Allow करना होता है, StashFin एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में चलाने के लिए|
Stashfin loan review
Stashfin loan एप्लीकेशन 17 अक्टूबर 2017 को गूगल प्ले स्टोर पर लंच हुई थी, Stashfin एप्लीकेशन के लगभग 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड गूगल प्ले स्टोर पूरे हो चुके हैं और करीब 2 लाख लोगों ने Stashfin एप्लीकेशन पर अपने रिव्यूज भी दिए हैं और रिव्यूज में Stashfin एप्लीकेशन को बहुत अच्छा फीडबैक मिला है|
Stashfin एप्लीकेशन iOS ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ भी काम करती है और यह एप्लीकेशन ऐप स्टोर पर भी उपलब्ध है| जिनके पास एप्पल की स्मार्टफोन है वह भी इस एप्लीकेशन का यूज करके पर्सनल लोन ले सकते हैं| ऐप स्टोर पर भी Stashfin एप्लीकेशन बहुत ही अच्छी रेटिंग मिली है|
Stashfin मोबाइल एप्लीकेशन बहुत बड़ी-बड़ी NBFC कंपनियों के साथ काम करती है जैसे AU Small Finance Bank, SBM Bank, Akara, Chola Finance and Western Capita, DMI Finance, Visu Leasing Finance, Kisetsu Saison Finance इत्यादि और यह सारी की सारी कंपनियां आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड कंपनियां है|
फिलहाल Stashfin ऐप Akara Capital Advisors Private Limited कंपनी द्वारा संचालित है जो कि एक NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी) है और RBI (आरबीआई) द्वारा अप्रूव्ड फाइनेंस कंपनी है आरबीआई द्वारा जारी सभी नियमों का पालन करती है|
इसके साथ साथ Stashfin ऐप अपने कस्टमर की प्राइवेसी और सिक्योरिटी का भी पूरा ध्यान रखती है और कस्टमर के निजी जानकारी को किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के साथ शेयर नहीं किया जाता| जो कि एक अच्छी एप्लीकेशन की खासियत है|
इसीलिए हम कह सकते हैं की Stashfin मोबाइल एप्लीकेशन एक सुरक्षित एप्लीकेशन है कोई भी भारतीय नागरिक पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकता है और लोन प्राप्त कर सकता है|
Stashfin loan amount
Stashfin loan एप्लीकेशन की मदद से ₹1000 से लेकर ₹100000 तक का लोन घर बैठे अपने मोबाइल फोन की सहायता से सीधा अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं|
Stashfin लोन चुकाने की समय अवधि
Stashfin loan एप्लीकेशन से लिए गए पर्सनल लोन कुछ पाने के लिए आपको 3 महीनों से लेकर 36 महीने तक का समय मिलता है ध्यान रहे कि यह समय अवधि आपके लोन की राशि और एलिजिबिलिटी पर निर्भर करती है
Stashfin Loan Processing Fees
Stashfin loan एप्लीकेशन से लिए गए पर्सनल लोन पर 0% से 10% की प्रोसेसिंग फीस लग सकती है, लेकिन पर्सनल लोन पर कोई भी हिडन चार्जिंग नहीं लगते| साथ ही यह भी ध्यान रहे कि प्रोसेसिंग फीस के साथ लोन की राशि पर GST अलग से लागू होती है|
Stashfin Interest Rate
Stashfin loan एप्लीकेशन की मदद से लिए गए पर्सनल लोन की ब्याज दर आपकी लोन की राशि पर निर्भर करती है जितनी आपकी मौन की राशि होगी उसी हिसाब से लोन की ब्याज दर तय होगी| पर्सनल लोन की ब्याज दर 9.99% से लेकर 35.99% (वार्षिक ब्याज दर) हो सकती है|
Stashfin loan customer care number
stashfin customer care email id : [email protected]
stashfin customer care mobile number: 011-47848400
stashfin Website: Click Here
stashfin Facebook: Click Here
stashfin Linkedin: Click Here
stashfin Youtube: Click Here
stashfin Instagram: Click Here
Stashfin is rbi registered
जी हां बिल्कुल, Stashfin ऐप RBI दवारा रजिस्टर्ड NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी) Akara Capital Advisors Private Limited कंपनी के साथ काम करती है और यह कंपनी पूरी तरह RBI (आरबीआई) द्वारा अप्रूव्ड फाइनेंस कंपनी है आरबीआई द्वारा जारी सभी नियमों का पालन करती है|
Stashfin app download Android/ iphone
Stashfin ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऐप अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Stashfin Credit Line & Funds नाम से सर्च करके डाउनलोड एप इंस्टॉल कर सकते हैं, या फिर आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं|
Stashfin एप स्टोर पर भी उपलब्ध है, एप्लीकेशन को iOSऑपरेटिंग सिस्टम के लिए डाउनलोड करने के लिए एप स्टोर पर जाकर “Stashfin” नाम सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं| या फिर आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन को ios ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए डाउनलोड कर सकते हैं|
Stashfin ऐप For Android Download>>>
Stashfin ऐप For iphone Download>>>
Conclusion
आज के आर्टिकल में हमने आपको Stashfin ऐप के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध कराई है, आशा करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित होगी| Stashfin एप्लीकेशन से संबंधित अगर आपको और कुछ पूछना है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं|
Desclaimer: ध्यान दें की ऊपर बताई गई जितनी भी जानकारी हमने Stashfin ऐप के बारे में दी है वह सभी जानकारी इंटरनेट सोर्स के माध्यम से ली गई है| लाजमी है कि भविष्य में Stashfin ऐपअपनी टर्म एंड कंडीशन स्कोर चेंज कर सकते हैं इसीलिए लोन अपने रिस्क पर ले और लोन लेने से पहले एप्लीकेशन की वर्तमान की टर्म एंड कंडीशन को जरूर पढ़ें|
हमसे जुड़े>>>
Stashfin एप्लीकेशन से जुड़े कुछ सामान्य प्रशन
क्या Stashfin एप्लीकेशन आरबीआई (RBI) द्वारा रजिस्टर्ड?
जी हां, Stashfin ऐप RBI दवारा रजिस्टर्ड एप्लीकेशन है और यह एप्लीकेशन Akara Capital Advisors Private Limited कंपनी के साथ काम करती है जोकि एक NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी) है और यह कंपनी पूरी तरह RBI (आरबीआई) द्वारा अप्रूव्ड फाइनेंस कंपनी है आरबीआई द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस को फॉलो करती है|
डॉक्यूमेंट Verification नहीं हो रहा तो क्या करें?
अगर आपको Stashfin ऐप मैं लोन अप्लाई करते वक्त डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में दिक्कत आती है तो आप थोड़ी देर बाद try कर सकते हैं क्योंकि कभी-कभी टेक्निकल समस्या के कारण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में प्रॉब्लम आ सकती है| और अगर यह दिक्कत तब भी दूर नहीं होती तो आप कस्टमर केयर नंबर (011-47848400 )पर कॉल करके बात कर सकते हैं|
Stashfin Loan की Next EMI कितनी है कैसे पता करें?
अगर आपने Stashfin ऐप की सहायता से पर्सनल लोन लिया है और आप जानना चाहते हैं की Stashfin Loan की Next EMI कितनी है, तो उसके लिए एप्लीकेशन में जाकर एप्लीकेशन के होम पेज पर “Outgoing EMI” पर क्लिक करके यह जान सकते हैं कि आपकी अगली EMI आपको कितनी भरनी है|
अगर मैं लोन की समय अवधि को बड़वाना चाहता हूं तो क्या करूं?
अगर आपने Stashfin ऐप से लिए गए पर्सनल लोन की समय अवधि को बड़वाना चाहते हैं तो उसके लिए आप एप्लीकेशन या वेबसाइट पर जाकर करके अपनी आईडी के साथ लॉगिन करके “Contact Us” Section में जाकर कस्टमर केयर के साथ बात करके अपनी समय अवधि को बढ़ाया जा सकता है|
Stashfin Loan एप्लीकेशन का स्टेटस कैसे चेक करें?
Stashfin Loan एप्लीकेशन पर आप अपने लोन एप्लीकेशन का स्टेटस बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं, आप अपनी मोबाइल फोन में एप्लीकेशन की सहायता से या फिर Stashfin वेबसाइट पर जाकर अपनी आईडी के साथ लॉगिन करके अपने लोन की एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं|
Stashfin Loan एप्लीकेशन से कितना लोन ले सकते हैं?
Stashfin Loan एप्लीकेशन से आपको ₹1000 से लेकर ₹100000 तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन एप्लीकेशन से आवेदन करके मिल सकता है|
Stashfin Loan की ब्याज दर कितनी है?
Stashfin Loan की ब्याज दर 0.83 प्रतिशत से लेकर 3% तक हो सकती है, और यह ब्याज दर एक मासिक ब्याज दर है?
Stashfin Loan को चुकाने के लिए कितना समय मिलता है?
Stashfin Loan एप्लीकेशन की सहायता से लिए गए पर्सनल लोन को चुकाने के लिए आपको 3 महीने से लेकर 36 महीने तक की समय अवधि मिलती है|