क्या आपको भी कभी-कभी पैसों की बहुत जरूरत होती है और उसमें आपको कहीं से भी पैसे नहीं मिल पाते तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपनी जरूरत के समय पैसों की समस्या को हल कर सकते हैं| हम बात करने वाले हैं TrueBalance एप्लीकेशन के बारे में जिसकी सहायता से आप बड़ी आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं और अपनी जरूरतों के अनुसार पैसे खर्च कर सकते हैं|
तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप TrueBalance App माध्यम से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, कितना लोन मिल सकता है,ब्याज दर कितनी होगी, लोन अप्लाई करने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी, लोन के लिए Elegibility क्या रहेगी और भी अन्य TrueBalance App से संबंधित जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी|
True balance App kya hai
TrueBalance App एक सुरक्षित इंस्टेंट लोन प्रदान करने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है| इस एप्लीकेशन की सहायता से आप ₹5000 से लेकर ₹5000 तक का लोन बहुत ही कम ब्याज दर पर 62 दिनों से लेकर 116 दिनों के लिए ले सकते हैं|
Truebalance एप्लीकेशन में डिजिटल वॉलेट (Digital Wallet) का ऑप्शन भी है, जहां से आप पैसों का लेनदेन, मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान, QR Code पेमेंट, पानी का बिल, DTH रिचार्ज, LPG सिलेंडर बुकिंग, ट्रैवलिंग टिकट बुक करना इत्यादि सभी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं|
Truebalance एप्लीकेशन की सहायता से आप से पैसे भी कमा सकते हैं क्योंकि Truebalance एप्लीकेशन Reffer and Earn Money का ऑप्शन भी है| और आप Truebalance App को अपने दोस्तों को और सोशल मीडिया पर शेयर करके पैसे कमा सकते हैं| यह एप्लीकेशन आपको 5% Reffering Commission देती है मतलब अगर आपका दोस्त आपके इनवाइट लिंक से एप्लीकेशन को डाउनलोड और इंस्टॉल करता है और लोन लेता है तो आपको उसके के द्वारा लिए गए लोन का 5% Reffer and Earn Money के माध्यम से मिल जाता है|
Truebalance App 17 अक्टूबर 2014 को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया था, इस एप्लीकेशन के अब तक गूगल पर 5 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं जिसमें की 4.4 की रेटिंग भी मिली है| और साथ-साथ 10 लाख से ज्यादा लोगों ने ट्रू बैलेंस एप्लीकेशन पर अपनी राय भी दी है जिसमें इस एप्लीकेशन को बहुत पॉजिटिव रिस्पांस मिला है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर पर Truebalance App के रिव्यूज में जाकर पढ़ सकते हैं|
ट्रू बैलेंस एप्लीकेशन आरबीआई (RBI) द्वारा अप्रूव्ड नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी (NBFC) True Credits Private Limited and Mamta Projects Private Limited के साथ काम करती है जिसे कि RBI द्वारा लाइसेंस मिला हुआ है| और इस एप्लीकेशन का मुख्य उद्देश्य सभी के लिए और सुरक्षित लोन प्रदान करना है|
True Balance loan details इन हिंदी
एप्लीकेशन Name | TrueBalance Personal Loan App |
लोन के प्रकार | पर्सनल लोन |
TrueBalance App से लोन लेने के लिए उम्र | 18 वर्ष या उससे अधिक |
जरूरी डॉक्यूमेंट | आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल इत्यादि |
कौन-कौन लोन ले सकता है | भारतीय नागरिक |
कितना लोन मिल सकता है | ₹5000से लेकर ₹50000 तक |
लोन ब्याज-दर | 5% से लेकर 12.9% तक |
प्रोसेसिंग फीस + GST | 3% + 18 % GST |
लोन की समयावधि/Tenure | 62 दिनों से लेकर 116 दिनों तक |
लोन अप्लाई करने का तरीका | Online |
TrueBalance app Download | Click Here |
Truebalance mail id | [email protected] |
TrueBalance loan ke liye documents
TrueBalance App एक ऐसी एप्लीकेशन है जो कि आपको बहुत कम डॉक्यूमेंट के साथ में पर्सनल लोन तुरंत देती है| तो चलिए जानते हैं कि कौन कौन से डॉक्यूमेंट है जिनकी आपको लोन लेने के वक्त जरूरत पड़ेगी| एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए मुख्य दस्तावेज निम्नलिखित हैं:
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक खाता डिटेल्स
True Balance loan eligibility/योग्यता
TrueBalance एप्लीकेशन द्वारा कुछ शर्ते रखी गई हैं यदि आप शर्तों को पूरा कर लेते हैं केवल तभी आप लोन लेने के लिए आवेदन कर पाएंगे, लोन के लिए आवेदन से पहले सभी शर्तों को जान लीजिए| TrueBalance एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा जो कुछ इस प्रकार हैं:
- आपका भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है|
- आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए|
- आप किसी जॉब याद काम पर कार्यरत होने चाहिए|
- लोन लेने के लिए आप की मासिक आय ₹13000 या उससे अधिक होनी चाहिए|
- आप की मासिक आय आपके बैंक खाते में आनी चाहिए|
True balance se loan kaise le
TrueBalance App बहुत ही सरल है कोई भी व्यक्ति आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकता है, लोन के प्रोसेस को हमने आसान स्टेप्स में नीचे बताया है जिन्हें आप लोन लेने के लिए फॉलो कर सकते हैं| TrueBalance एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं:
Step 1: गूगल प्ले स्टोर पर जाकर TrueBalance App को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें|
Step 2: एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद Terms and Condition के लिए Agree करके एप्लीकेशन जो भी परमिशन मांगता है जैसे लोकेशन, SMS, कैमरा, कैलेंडर इत्यादि परमीशंस के लिए Allow कर दे|
Step 3: अब आप अपनी मन पसंदीदा भाषा चुनिए|
Step 4: अपना मोबाइल नंबर डालकर, मोबाइल नंबर पर आए OTP भरकर एप्लीकेशन में रजिस्टर कर ले| और साथ-साथ अपना पासवर्ड बना ले|
Step 5: अब आप एप्लीकेशन के होम पेज पर आ जाएंगे उसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे “Cash Loan” ( इस प्रकार के लोन में आपको अधिकतम ₹50000 तक का लोन मिल सकता है) और “LevelUp Loan”( इस प्रकार के लोन में आपको पर्सनल लोन मिल जाता है लेवल के अनुसार बढ़ता जाता है) इनमें से कोई भी ऑप्शन अपनी जरूरत के अनुसार चुने|
Step 6: इसके बाद अपनी KYC डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन पूरी करें|
Step 7: अब आपको अपनी जरूरत के हिसाब से लोन राशि और समय अवधि को चुनना होगा|
Step 8: इसके बाद आपको अपनी निजी जानकारी जैसे आपका नाम,पता,सैलरी, बैंक स्टेटमेंट और अन्य डिटेल्स को भरना होगा|
Step 9: यह सब करने के बाद लोन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जाएगा तब आपको नोटिफिकेशन मैसेज के माध्यम से सूचना दे दी जाएगी|
ध्यान दें कि कभी-कभी टेक्निकल समस्या के कारण लोन अप्रूवल में देरी हो सकती है| और आपके द्वारा दी गई जानकारी को सबमिट करने से पहले ध्यान से पढ़ ले ताकि आपको लोन लेने में दिक्कत ना आए|
इन्हें भी पढ़ें
mPokket app se loan kaise le>>>
Avail Finance App से लोन कैसे लें>>>
Money View se Loan kaise le>>>
True balance app review
ट्रू बैलेंस एप्लीकेशन 100% सुरक्षित एप्लीकेशन है जोकि पर्सनल लोन प्रदान करती है, जिसकी सहायता से आप बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स के साथ इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं| Truebalance एप्लीकेशन का मुख्य उद्देश्य सभी के लिए सुरक्षित लोन प्रदान करना है| True Balance पूरे भारत में 7.5 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को पर्सनल लोन दे चुकी है|
Truebalance App को 17 अक्टूबर 2014 को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया था, अब तक गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन के 5 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं जिसमें की 4.4 की बहुत अच्छी रेटिंग भी मिली है| और साथ-साथ 10 लाख से ज्यादा लोगों ने ट्रू बैलेंस एप्लीकेशन पर अपनी राय भी दी है जिसमें एप्लीकेशन को बहुत पॉजिटिव और अच्छा रिस्पांस मिला है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर पर Truebalance App के रिव्यूज में जाकर पढ़ सकते हैं|
ट्रू बैलेंस एप्लीकेशन को आरबीआई की तरफ से PPI (Prepaid Payment Instruments) लाइसेंस भी मिला है| जिससे कि ट्रू बैलेंस एप्लीकेशन में आपको डिजिटल वॉलेट की सुविधा मिल जाती है और साथ-साथ आपको पेमेंट करने के बहुत सारे ऑप्शंस भी मिल जाते हैं जैसे नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड और बहुत सारे गिफ्ट कार्ड के ऑप्शंस भी मिल जाते हैं| Truebalance एप्लीकेशन आरबीआई (RBI) द्वारा अप्रूव्ड नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी (NBFC) True Credits Private Limited and Mamta Projects Private Limited के साथ काम करती है, जिसे कि RBI नेअप्रूवल दिया है है| हम कह सकते हैं कि एप्लीकेशन 100% सुरक्षित है|
True Balance apk download
ट्रू बैलेंस एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Truebalance App सर्च करके एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं या आप Get APK पर क्लिक करके भी ट्रू बैलेंस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं|
True balance loan amount
ट्रू बैलेंस एप्लीकेशन की सहायता से आप ₹5000 से लेकर ₹50000 तक का पर्सनल लोन आसानी से अपने घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं|
True balance loan interest rate
ट्रू बैलेंस एप्लीकेशन की सहायता से लिए गए लोन की ब्याज दर 5% से लेकर 12. 9% तक हो सकती है लेकिन ध्यान रहे की ब्याज दर लोन की राशि पर निर्भर करता है|
True Balance loan processing fees
अगर आप ट्रू बैलेंस एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लेते हैं तो आपको लोन की राशि पर 3% तक की प्रोसेसिंग फीस + 18% GST देनी पड़ेगी|
True balance loan Tenure/समय अवधि
True balance एप्लीकेशन से लिए गए लोन की समय अवधि 62 दिनों से लेकर 116 दिनों तक होगी इन दिनों के बीच में आप लोन की राशि को चुका सकते हैं| लोन राशि की समय अवधिआप लोन लेते वक्त स्वयं चुन सकते हैं|
True balance loan repayment kaise kare
True balance एप्लीकेशन से लिए गए लोन की रीपेमेंट्स के लिए आपको बहुत सारे ऑप्शंस मिल जाते हैं जैसे नेट बैंकिंग, क्रेडिट-डेबिट कार्ड, UPI ट्रांसफर इन सभी ऑप्शंस के माध्यम से आप लोन की पेमेंट बड़ी आसानी से कर सकते हैं|
True balance personal loan customer care number
True balance email id– [email protected]
Official Website– Click Here
Facebook– Click Here
Twitter– Click Here
Youtube– Click Here
Linkedin– Click Here
Instagram– Click Here
True balance rbi registered
True balance एप्लीकेशन की आरबीआई (RBI) द्वारा अप्रूव्ड नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) True Credits Private Limited and Mamta Projects Private Limited के साथ पार्टनरशिप है जो की पूरी तरह RBI द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस को फॉलो करती है| True balance app का RBI अप्रूवल चेक करने के लिए आप गवर्नमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट mca.gov पर जाकर कंपनी का नाम डालकर चेक कर सकते हैं| इसके साथ साथ ट्रू बैलेंस एप्लीकेशन को RBI की तरफ से PPI लाइसेंस भी मिला हुआ है|
निष्कर्ष: आज हमने आपको आर्टिकल के माध्यम से True balance एप्लीकेशन के बारे में विस्तार से बताएं हैं उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपका ट्रू बैलेंस से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं|
नोट: True balance app से संबंधित सारी जानकारी इंटरनेट सोर्स से ली गई है अगर कभी भविष्य में ट्रूबैलेंस एप्लीकेशन अपनी शर्तों में बदलाव करता है तो हम इसके लिए जिम्मेदार नहीं होंगे| इसीलिए लोन लेने से पहले एप्लीकेशन की सभी शर्तों को ध्यान पूर्वक पढ़ ले|
हमें फॉलो करें>>>
True balance एप्लीकेशन से संबंधित सामान्य प्रश्न:
अगर लोन समय पर जमा ना कराए तो क्या होगा
अगर आपने True balance एप्लीकेशन से लोन लिया है और आप समय पर लोन जमा नहीं करते हैं तो लोन की राशि पर लेट फीस चार्जेस लगते हैं तो आप लोन की रीपेमेंट टाइम से नहीं करते हैं तो आपको Late Fees देनी पड़ सकती है|
True balance एप्लीकेशन से कौन-कौन लोन ले सकते हैं
आप एक भारतीय नागरिक है और आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है औरआप किसी जॉब पर कार्यरत हैं तो अपने निजी डाक्यूमेंट्स की सहायता से ट्रू बैलेंस एप्लीकेशन पर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं| और आपको बड़ी आसानी से लोन भी मिल जाएगा|
True balance से लिए गए लोन को कहां-कहां यूज कर सकते हैं
True balance एप्लीकेशन से लिए गए लोन की राशि को अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च कर सकते जैसे मेडिकल इमरजेंसी में, ट्रैवलिंग खर्च में, टिकट बुकिंग में, मोबाइल रिचार्ज में, बिल भुगतान के लिए, पानी बिल भरने के लिए और भी अन्य किसी भी जरूरत के लिए आप लोन की राशि को खर्च कर सकते हैं|
True balance is rbi registered
True balance एप्लीकेशन की आरबीआई (RBI) द्वारा अप्रूव्ड NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) True Credits Private Limited and Mamta Projects Private Limited के साथ काम करती है जो की RBI द्वारा तय की गई गाइडलाइंस को फॉलो करती है| और ट्रू बैलेंस एप्लीकेशन को RBI की तरफ से PPI (Prepaid Payment Instruments) लाइसेंस भी मिला हुआ है|
True balance loan app fake or real
True balance एप्लीकेशन RBI द्वारा तय की गई गाइडलाइंस के साथ काम करती है और आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड भी है| इसके साथ साथ ट्रू बैलेंस एप्लीकेशन को RBI की तरफ से PPI (Prepaid Payment Instruments) लाइसेंस भी मिला हुआ है| इसलिए हम कह सकते हैं कि ट्रूबैलेंस अप्लीकेशन 100% सुरक्षित और Real है|
TrueBalance से कितना लोन मिल सकता है?
ट्रू बैलेंस लोन एप्लीकेशन की सहायता से आपको ₹5000 से लेकर ₹50000 तक का पर्सनल लोन तुरंत मिल सकता है|
TrueBalance लोन की ब्याज दर कितनी है?
ट्रू बैलेंस एप्लीकेशन द्वारा लिए गए लोन की ब्याज दर 5% से लेकर 13% तक हो सकती है जो कि एक मासिक ब्याज दर है|
TrueBalance एप्लीकेशन से कितने समय के लिए लोन मिलता है?
TrueBalance एप्लीकेशन से आपको 62 दिनों से लेकर 116 दिनों तक का समय मिल जाता है लोन की रकम चुकाने के लिए|